Aankh Micholi Movie Review in Hindi: 3 साल पुरानी फिल्म अब रिलीज़ करोगे तो कैसे चलेगा, देखने से पहले पढ़ें रिव्यु

Aankh Micholi Movie Review in Hindi: इन दिनों सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्में Leo और 12th Fail चल रही हैं. ये दोनों ही फ़िल्में ऑडियंस को काफी पसंद आई हैं और बॉक्स ऑफिस पर के मामले में भी काफी अच्छी कमाई कर रही हैं. लेकिन इस हफ्ते थियेटरों में 2 फ़िल्में और रिलीज़ हुई हैं. इनमे से एक फिल्म है Arjun Kapoor की फिल्म The Lady Killer और दूसरी फॅमिली ड्रामा फिल्म Aankh Michohli है. आइये आंख मिचोली फिल्म के बारे में बात कर लेते हैं.

Aankh Micholi Movie Storyline in Hindi

आंख मिचोली एक ऐसे परिवार की कहानी है जिसके सभी सदस्य अतरंगी हैं और कोई भी नॉर्मल नहीं है. एक घर का मुखिया है नवजोत सिंह (परेश रावल) है जिसे भूलने की बीमारी है. नवजोत का बड़ा बेटा है युवराज (शरमन जोशी) जो सुन नहीं सकता. इनके अलावा इनका छोटा बेटा है हरभजन (अभिषेक बनर्जी) जिसे हकलाने की बीमारी है.

Aankh Micholi Movie Review in Hindi story and plot

नवजोत की एक बेटी भी है पारो (मृणाल ठाकुर) जिसे शाम को छह बजे के बाद दिखाई नहीं देता क्योंकि उसे नाईट ब्लाइंडनेस की बीमारी है. इसी दौरान रोहित पटेल रोहित पटेल (अभिमन्यु दासानी) जोकि एक NRI है, उसका रिश्ता पारो के लिए आता है. नवजोत के परिवार वाले चाहते हैं कि ये रिश्ता किसी भी कीमत पर हो, इसलिए लड़के वालों से सभी की बीमारियाँ छुपाई जाती हैं.

इस रिश्ते को आगे तक चलाने के लिए पूरा परिवार दिन रात कोशिश करते हैं. इस रिश्ते को आगे ले जाने के लिए परिवार वालों को कई झूंठ भी बोलने पड़ते हैं और इसी दौरान फिल्म में कई जगह भरपूर कॉमेडी दिखाई गई है. लेकिन क्या ये रिश्ता इतनी आसानी से हो जायेगा अगर हाँ तो कैसे? ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी. वैसे इसी दौरान फिल्म में एक बड़ा ट्विस्ट भी रखा गया है जिसे जानने के लिए आप थियेटर जाएँ तो बेहतर होगा.

Read Also : Thangalaan Movie Teaser Review in Hindi: Hrithik Roshan के लिए खतरा बन सकती है Vikram की फिल्म तंगलान, 26 जनवरी को भिड़ेंगी दोनों फिल्में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)

Aankh Micholi Star Cast

फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें इस फिल्म में Paresh Rawal, Abhimanyu Dassani, Mrunal Thakur, Sharman Joshi, Abhishek Banerjee और Divya Dutta जैसे कई टेलेंटेड सितारे नजर आये हैं. देखा जाए तो एक्टिंग के मामले में सभी अच्छे हैं लेकिन अभिमन्यु को अपना एक्टिंग लेवल अभी और ऊंचा करना होगा क्योंकि कई जगह इनकी कॉमेडी ओवर लगती है. इनके अलावा फिल्म में सभी माझे हुए कलाकार हैं जिनकी एक्टिंग पर सवाल उठाना सही नहीं होगा.

बात करें फिल्म के डायरेक्शन की तो फिल्म को डायरेक्ट किया है Umesh Shukla ने जो इससे पहले OMG और 102 Not Out जैसी फ़िल्में बना चुके हैं. उमेश शुक्ला बॉलीवुड के उन निर्देशकों में से एक हैं जो हमेशा ही पारिवारिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और एक छोटी सी फिल्म में बड़ा संदेश देने की अहमियत रखते हैं. आंख मिचोली में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की है, जिसमे वो काफी हद तक कामयाब भी रहे हैं.

You can watch video also about Aankh Micholi Movie Review in Hindi

जानिए कैसी है फिल्म आंख मिचोली?

फिल्म का कांसेप्ट अच्छा जरूर है लेकिन एक छोटे से मैसेज के लिए आपको अपने पूरे ढाई घंटे देने होंगे. आज कल के जमाने में अगर फिल्म में ज्यादा दम नहीं है तो लोग ढाई घंटे बिलकुल भी इंतजार नहीं करते. बस इसी में मेकर्स चूक गए हैं. क्योंकि फिल्म में इतनी दमदार कॉमेडी भी नहीं है लोगों का टाइम पास होता रहता है. कई जगह फिल्म बोरिंग है और कई जगह डायलॉग भी क्रिंज लगते हैं. हालांकि फिल्म की स्टोरी हमारी रियल लाइफ से जुड़ी जरूर है लेकिन पूरी तरह एंटरटेन नहीं करती.

Read Also : Dunki Teaser Out: Shah Rukh Khan नहीं Vicky Kaushal को देख सरप्राइज हुए फैंस, क्रिसमस पर Salaar के साथ टक्कर तय

इतना ही नहीं फिल्म का सबसे कमजोर पॉइंट ये भी है, ये फिल्म काफी डिले हुई है. क्योंकि इस फिल्म की अनाउंसमेंट 2020 में की गई थी और शूटिंग 2021 में कम्पलीट भी हो गई थी. लेकिन शुरुआत में Covid 19 और बाद में कुछ अननोन रीज़न की वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढानी पड़ी. अब ये फिल्म करीब 3 सालों के बाद रिलीज़ की गई जिसकी हाइप नाम मात्र के बराबर है. इसलिए कमाई के हिसाब से भी देखा जाए तो फिल्म से कोई उम्मीद नहीं है.

Aankh Micholi Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

Filmi FryDay की तरफ से Aankh Micholi को मिलते हैं 2/5 स्टार. अगर आपके पास टाइम है तो आप ये फिल्म देख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपने ढाई घंटे का टाइम देना होगा जोकि बिना एंटरटेनमेंट के लिए थोड़ा मुश्किल है.

Special Request:

दोस्तों, अगर Aankh Micholi Film देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment