Raayan Movie Review in Hindi: धनुष की इस साल की मच अवेटेड फिल्म रायन आज थियेटरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु और हिंदी भाषा में भी रिलीज़ की गई है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तभी से धनुष के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब जब ये फिल्म रिलीज़ हो गई है तो आइये जानते हैं आखिर रायन ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी उतरी है या फिर नहीं?
रायन फिल्म की कहानी – Raayan Movie Storyline in Hindi
धनुष स्टारिंग रायन फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो फिल्म में एक ऐसे साधारण युवक की कहानी दिखाई गई है जो अपने परिवार की मौत का बदला लेने के लिए एक मिशन पर निकलता है. इसके लिए उसे क्राइम की दुनिया में कदम रखना पड़ता है. मेन करैक्टर रायन का एक भाई और एक बहन है. लेकिन कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिसकी वजह से उनका परिवार अलग-अलग हो जाता है. आखिर ये सब कैसे होता है और रायन की फ़्लैशबेक स्टोरी क्या है? ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
Big Breaking: Salman Khan Sikandar is a Remake of Thalapathy Vijay film?
कैसी है फिल्म रायन? – Raayan Movie Review in Hindi
फिल्म के फर्स्ट हाफ में दिखाया गया है कि कैसे रायन को अपने मकसद में कामयाब होने के लिए क्राइम की दुनिया में एंट्री लेनी पड़ती है. कैसे उसका परिवार बिखर जाता है. यही सब में फर्स्ट हाफ आसानी से निकल जाता है और पता भी नहीं चलता. लेकिन जैसे ही सेकंड हाफ में शुरू होता है फिल्म में रायन की बेकस्टोरी और उसका परिवार दिखाया है जिसमे आपको काफी इमोशन सीन्स देखने को मिलेगें. सेकंड हाफ आपको थोड़ा स्लो लग सकता है. लेकिन इंटरवल और फिल्म का क्लाइमैक्स शानदार है.
धनुष ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है जोकि देखते ही बनती है. इमोशन के साथ-साथ धनुष ने एक्शन सीन्स पर भी काफी ध्यान दिया है और फिल्म में आपको कई जगह तो बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. स्टोरीलाइन, एक्शन सीक्वेंस और इमोशन स्टोरी को देखते हुए फिल्मी फ्राइडे की तरफ से रायन को मिलते हैं 3/5 स्टार. अगर आप फ्री हैं तो ये फिल्म पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.
रायल फिल्म की स्टार कास्ट – Raayan Movie Star Cast
धनुष ने फिल्म में रायन का रोल निभाया है तो वहीँ फिल्म में कालिदास जयराम, संदीप किशन और एसजे सूर्या भी मुख्य किरदारों में हैं. लगभग सभी ने फिल्म में अपन-अपनी जगह बेहतर काम किया है. वैसे पहले इस फिल्म को 13 जून, 2024 में रिलीज़ किया जाना था लेकिन कुछ कारणों की वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाई गई. वैसे हिंदी बेल्ट में फिल्म का चलना काफी मुश्किल लग रहा है. क्योंकि इस हफ्ते हॉलीवुड से डेडपूल और वुलवरीन और पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म बैड न्यूज़ भी सिनेमाघरों में चल रही हैं और ये दोनों ही फिल्में काफी अच्छी ऑडियंस बटोर रही है.
Special Request
अगर आपने धनुष की फिल्म रायन देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? साथ ही आपके हिसाब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट में आपनी राय जरूर दें. धन्यवाद.