The Kerala Story Review in Hindi: झकझोर कर रख देगी अदा शर्मा स्टारिंग ‘द केरल स्टोरी’ की दर्दनाक कहानी

The Kerala Story Review in Hindi: अदा शर्मा की रौंगटे खड़े कर देने वाली एक्टिंग के लिए जरूर देखें ‘द  केरल स्टोरी’

The Kerala Story Review in Hindi: दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कुछ टाइम पहले चर्चा में आई हिंदी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ आज यानि कि 5 मई को थियेटरों में रिलीज़ कर दी गई है. इस फिल्म की कहानी के जरिये मेकर्स ने कुछ ऐसे तथ्य ऑडियंस के सामने रखने की कोशिश की है जिन्हें देखकर सभी का दिल पसीज जायेगा. पिछले काफी समय से इस फिल्म की चर्चा हो रही है, इसलिए सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर आज सुबह से ही इस फिल्म का टॉपिक ट्रेंडिंग में चल रहा है.

The Kerala Story Star Cast

द केरल स्टोरी फिल्म की बात करें तो इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बेलानी और सिद्धि इदनानी जैसे कई कलाकार नजर आये हैं. फिल्म का डायरेक्शन किया है सुदिप्तो सेन ने और प्रोड्यूस किया है अमृतलाल शाह ने. ये फिल्म भी एक पैन इंडिया फिल्म की तरह कई भाषाओँ में रिलीज़ की गई है. इसे हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ किया गया है.

हाल ही में साउथ की भी कई फिल्में पैन इंडिया रिलीज़ हुई थीं जिन्हें ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इनमे Dasara शामिल है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा कुछ टाइम पहले ही रिलीज़ हुई सलमान खान स्टारिंग किसी का भाई किसी की जान अभी भी कई सिनेमाघरों में टिकी हुई है.

The Kerala Story Movie Plot

द केरल स्टोरी फिल्म के प्लाट के बारे में बात करें तो इस फिल्म की कहानी शालिनी उन्नीकृष्णन के साथ शुरू होती है. शालिनी को आतंकवादी समझकर अफगानी सुरक्षा फोर्स गिरफ्तार कर लेती है. शालिनी खुद बेक़सूर साबित करने के लिए बार-बार कहती है कि वो बेगुनाह है लेकिन उसकी कोई नहीं सुनता.

इसी बीच फिल्म की कहानी फ्लैशबैक में जाती है जहां पर शालिनी के स्कूल के दिनों को दिखाया जाता है. इसी टाइम शालिनी को स्कूल में तीन और लड़कियां मिलती हैं जिनमे से एक का नाम आसिफा होता है. इन चारों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो जाती है लेकिन इसी बीच आसिफा धीरे-धीरे अपने तीनों दोस्तों का ब्रेन वॉश करने में कामयाब हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)


फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आसिफा उन्हें ये यकीन दिला देती है कि इस्लाम धर्म सबसे अच्छा है और इसे सभी को स्वीकार करना चाहिए. धीरे-धीरे वो अपने मकसद में कामयाब हो जाती है और वो तीनों लकड़ियाँ उसके जाल में फंस जाती हैं.

इसके बाद कैसे उन लड़कियों को बेबश होकर देश से बाहर जाने पर मजबूर किया जाता है. साथ ही इसी बीक कैसे उन लडकियों के परिवार वालों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और ये लड़कियां क्या इन सब से बाहर निकल पाती हैं या नहीं? इसके लिए आपको ये पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

वैसे केरल जैसे साक्षर राज्य में ऐसी घटनाओं को होना थोड़ा मुश्किल जरूर लगता है लेकिन कहीं ना कहीं ये सच है और इसके लिए मेकर्स ने फिल्म के एंड में कुछ सबूत भी साझा किये हैं ताकि इन तथ्यों पर कोई सवाल ना उठा सके. मेकर्स ने अंत में ये भी बताया है कि अभी तक केरल में 30 हजार से ज्यादा लड़कियां गायब हो चुकी हैं और इसके सबूत भी उन्होंने फिल्म में दिखाए हैं.

वैसे इससे पहले भी बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनमे इंडिया के इतिहास से पर्दे उठाये गए और इसके सबूत भी जनता के सामने पेश किये गए. इनमे The Tashkent Files और The Kashmir Files फिल्मों के नाम सबसे ऊपर आते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)


कमाल का है फिल्म का डायरेक्शन

जैसा कि हमने शरूआत में बताया कि फिल्म का डायरेक्शन सुदिप्तो सेन ने किया है. सुदिप्तो ने फिल्म में कोई कमी नहीं छोड़ी है. फिल्म की कहानी को लेकर उन्होंने काफी अच्छी खासी रिसर्च की है. इसी के चलते हमारे देश के सबसे ज्यादा साक्षर कहलाने वाले स्टेट पर इतनी बड़ी फिल्म बनाना कोई छोटी बात नहीं है. क्योंकि इन सब में बहुत बड़ा रिस्क है और किसी की भी वास्तविकता किसी को अंदर से झकझोर सकती है.

हालांकि फिल्म में कई जगह ऐसे सीन हैं जो आपके रौंगटे खड़े कर देंगे और इन पर आपको विश्वास होंना भी मुश्किल हो जायेगा लेकिन कहीं ना कहीं दुनियाभर में ऐसी घटनाएं अक्सर सुनने को आती रहती हैं जिनमे अक्सर महिलायें धर्म परिवर्तन को लेकर जद्दोजहद करती नजर आती हैं. डायरेक्टर सुदिप्तो उसी दर्द को बड़े पर्दे पर दिखाने में काफी हद तक सफल रहे हैं.

अदा शर्मा की बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जरूर देखें

वैसे तो अदा शर्मा ने अपने करियर में साउथ इंडियन फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन अभी तक इन्हें उतनी बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई जितना की इने मिलनी चाहिए थी. लेकिन अब अदा को मौका मिला है अपनी एक्टिंग के गुर दिखाने का जिमसे कामयाब भी रही हैं. फिल्म में अदा ने बेहतरीन काम किया है. यहाँ तक कि कह सकते हैं कि ऐसा कह सकते हैं कि ये अदा शर्मा की अभी तक की सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस रही है. अदा के साथ-साथ बाकी एक्टर्स ने भी फिल्म में अच्छा काम किया है.

Filmi FryDay की तरफ से इस फिल्म को मिलते हैं 3.5/5 स्टार.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने The Kerala Story फिल्म देख ली है तो इसके बारे में आप चाहें तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. साथ ही आपको The Kerala Story Review in Hindi पर ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment