Adipurush Box Office Collection Day 3: 3 दिन में 300 करोड़ पार, ये है आदिपुरुष स्टार प्रभास का जलवा

Adipurush Box Office Collection Day 3 (India & Worldwide)

Adipurush Box Office Collection Day 3: दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष‘ बीते 16 जून को रिलीज़ हो चुकी है. वैसे तो फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से मैक्सिमम नेगेटिव रिव्यूज ही मिल रहे हैं लेकिन फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है.

Adipurush Box Office Collection Day 1

रिपोर्ट्स के मुताबिक तमाम नेगेटिव रेटिंग के बावजूद फिल्म ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की है. पहले दिन फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 87 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया है जोकि काबिले तारीफ है. ये सब प्रभास की फैन फॉलोइंग का नतीजा है कि इतने नेगेटिव रिव्यू मिलने के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की शुरुआत कर दी है.

Adipurush Box Office Collection Day 2

पहले दिन के कलेक्शन को देखते हुए दूसरे दिन यानी कि शनिवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. ये गिरावट लगभग 25 प्रतिशत रही. इसके हिसाब से फ़िल्मक ने दूसरे दिन करीब 65 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया. इसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 152 करोड़ रूपये के आस पास हो गया था.

Adipurush Box Office Collection Day 3

इसके बाद बात करें आदिपुरुष के तीसरे दिन के कलेक्शन की तो जहाँ शनिवार को कलेक्शन में गिरावट नजर आई वहीँ तीसरे दिन फिर से कमाई बढ़ी है. तीसरे दिन फिल्म की कमाई में काफी उछाल देखने को मिला है. बता दें, तीसरे दिन यानि कि रविवार को फिल्म ने पूरे इंडिया में करीब 69 करोड़ रूपये की जबरदस्त कमाई की है. इसके साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन लगभग 221 करोड़ रूपये हो गया है.

आदिपुरुष ने तोड़ा पठान का रिकॉर्ड

दोस्तों, शायद आपको मालूम होगा कि इस साल शाहरुख खान स्टारिंग पठान रिलीज़ हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम किये थे. पहले 3 दिनों के कलेक्शन के मामले में आदिपुरुष नंबर 1 पर पहुँच चुकी है. दरअसल पठान ने पहले 3 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 166 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था जबकि आदिपुरुष ने पहले 3 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 221 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है.

Adipurush Box Office Collection Day 3 official poster
Image Source : filmfare

Adipurush Worldwide Box Office Collection

अगर आदिपुरुष फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले 3 दिनों के भीतर 340 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है. भले ही फलम को नेगेटिव रिव्यू का सामना करना पड़ रहा है लेकिन प्रभास की जबरदस्तफैन फॉलोइंग के चलते फिल्म इंडिया बॉक्स ऑफिस के अलावा विदेशों में भी बंपर कमाई कर रही है. वैसे अगर पहले हफ्ते फिल्म की कमाई इसी तरह चलती रही तो दूसरे वीकेंड तक फिल्म अपना बजट आसानी से निकाल लेगी.

उठ रही है फिल के बैन करने की मांग

जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि फिल्म को ज्यादातर नेगेटिव रिव्यूज का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा रामायण के हिसाब से फिल्म में काफी बदलाव किये गए हैं. खासकर फिल्म के डायलॉग इतने बचकाने हैं कि लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहे हैं. इतना ही नहीं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की वजह से इंडिया के कई हिस्सों में लोग इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं.

फिल्म के डायलॉग्स में होगा बदलाव

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक और पब्लिक की डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया है कि फिल्म के जिन डायलॉग्स पर लोगों को आपत्ति हैं उनमे बदलाव किया जायेगा. इतना ही नहीं मेकर्स ने ये भी कहा है कि नए डायलॉग्स के साथ फिल्म जल्दी ऑडियंस के सामने दोबारा से लाइ जाएगी. खैर अगर ऐसा होता है तो फिल्म की कमाई में फिर से उछाल देखने को मिल सकता है. हालांकि मेकर्स फिल्म के डायलॉग्स तो बदल देंगे लेकिन ख़राब VFX का क्या करेंगे. फिल्म को नेगेटिव रिव्यू मिलने का एक बड़ा करण इसका ख़राब VFX भी है.

Adipurush Star Cast & Budget

गौरतलब है कि आदिपुरुष फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है और फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नागे जैसे कई कलाकार नजर आये हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रूपये से भी ज्यादा बताया जा रहा है. इसलिए फिल्म को Superhit होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 1000 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार करना होगा.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Adipurush देखी है तो आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं. साथ ही Adipurush Box Office Collection Day 3 देखकर आपके हिसाब से ये फिल्म कितनी कमाई कर सकती है? आप चाहें तो अपने व्यूज शेयर कर सकते हैं. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment