अजय देवगन अब रेड 2 से करेंगे शानदार वापसी, जानिए पूरी डिटेल
Raid 2 Release Date Confirmed: साल 2018 में अजय देवगन की फिल्म रेड रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा सौरभ शुक्ला और इलियाना डीक्रूज भी नजर आई थीं. इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार गुप्ता ने किया था. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे साथ ही ऑडियंस ने फिल्म को खूब पसंद किया. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही थी.
Raid 2 Release Date Confirmed
पिछले कई सालों से रेड फिल्म के सीक्वल को लेकर न्यूज़ सामने आती रही हैं लेकिन कोई भी ऑफिसियल न्यूज़ नहीं आई थी. लेकिन अब मेकर्स की तरफ से इसके सीक्वल को लेकर बड़ी घोषणा कर दी गई है. जी हाँ, आपने एकदम सही पढ़ा. रेड 2 बन रही है और इसके बारे में जानकर अजय देवगन के फैंस खुश हो जायेंगे.
हाल ही में रेड फिल्म के निर्माता टी-सीरीज ने रेड फिल्म के सीक्वल रेड 2 को लेकर जानकारी सभी के सामने साझा की है. मेकर्स ने बताया है कि –
‘इंतजार खत्म हुआ. अजय देवगन रेड 2 में आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रूप में वापस आ चुके हैं. 15 नवंबर 2024 को बड़े पर्दे पर एक और सच्ची घटना लाने के लिए तैयार हैं.’
The wait is over! Ajay Devgn is back as IRS Officer Amay Patnaik in #Raid2, ready to bring another true case to the big screen on 15th November 2024!@ajaydevgn @rajkumar_rkg #BhushanKumar #KrishanKumar @KumarMangat @AbhishekPathakk @TSeries @PanoramaMovies #ShivChanana… pic.twitter.com/5F010yu6Jq
— T-Series (@TSeries) January 6, 2024
Read Also : Ravi Teja Eagle Movie in Hindi Dubbed: तो हिंदी में इस नाम से रिलीज़ होगी Telugu फिल्म Eagle
आपकी जानकारी के लिए बता दें, रेड को भी राजकुमार गुप्ता ही डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने इस फिल्म के पहले पार्ट को भी डायरेक्ट किया था. वैसे ये अजय देवगन के फैंस के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. क्योंकि रेड ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर है और उम्मीद की जा रही है कि रिडे भी बॉक्स ओफ्फिए पर एक कामयाब फिल्म बनकर उभर सकती है.
अजय देवगन की आने वाली फ़िल्में (Ajay Devgn Upcoming Movies)
वैसे रेड 2 के अलावा अजय देवगन के पास और भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. इन फिल्मों में मैदान है जिसकी शूटिंग काफी टाइम पहले ही ख़त्म हो गई थी लेकिन पता नहीं क्यों इस फिल्म की रिलीज़ डेट में देरी की जा रही है. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मैदान थियेटरों की बजाय OTT पर रिलीज़ की जा सकती है.
इनके अलावा अजय देवगन के पास सिंघम अगेन है जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में कई बड़ी स्टार कास्ट देखने को मिलेगी और उम्मीद की जा रही है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस कई रिकार्ड्स कायम कर सकती है. इनके अलावा अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों में एक फिल्म ‘औरों में कहाँ दम था’ भी है जिसमे इनके साथ तब्बू नजर आयेंगी.
Special Request
दोस्तों, Raid 2 Release Date Confirmed होने के बाद इस फिल्म को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.