Ajay Devgn, Riteish Deshmukh, Vaani Kapoor’s Raid 2 release date confirmed officially
Raid 2 Release Date Locked: गौरतलब है कि साल 2018 में अजय देवगन की फिल्म रेड रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा सौरभ शुक्ला और इलियाना डीक्रूज भी नजर आई थीं. इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार गुप्ता ने किया था. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे साथ ही ऑडियंस ने फिल्म को खूब पसंद किया. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सफल रही थी.
Raid 2 Release Date Locked
पिछले कई सालों से रेड फिल्म के सीक्वल को लेकर न्यूज़ सामने आती रही हैं लेकिन कोई भी ऑफिसियल न्यूज़ नहीं आई थी. लेकिन कुछ टाइम पहले ही मेकर्स की तरफ से इसके सीक्वल को लेकर बड़ी घोषणा की गई थी जिसमे बताया गया था कि रेड 2, 15 नवंबर 2024 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. अब फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट आया है.
Ranbir Kapoor Double Role in Ramayana: भगवान श्रीराम के अलावा ये किरदार भी निभायेंगे रणबीर कपूर
अजय देवगन की रेड 2 इस दिन होगी रिलीज़
अब मेकर्स ने रेड 2 की रिलीज़ डेट 21 फरवरी 2025 फाइनल की है. ये ऑफिसियल जानकारी है जिसमे कोई संदेह नहीं है. इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि रेड को भी राजकुमार गुप्ता ही डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने इस फिल्म के पहले पार्ट को भी डायरेक्ट किया था. वैसे ये अजय देवगन के फैंस के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. क्योंकि रेड ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर है और उम्मीद की जा रही है कि रिडे भी बॉक्स ऑफिस पर एक कामयाब फिल्म बनकर उभर सकती है.
AJAY DEVGN – RITEISH DESHMUKH – VAANI KAPOOR: ‘RAID 2’ RELEASE DATE LOCKED… #Raid2 – starring #AjayDevgn as IRS Officer #AmayPatnaik – to arrive in *cinemas* next year: 21 Feb 2025… Directed by #RajkumarGupta.#RiteishDeshmukh portrays the antagonist… The film also… pic.twitter.com/HOXLEAzOXS
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 11, 2024
रितेश देशमुख बनेंगे विलेन
रेड 2 की रिलीज़ डेट के साथ-साथ ये भी खुलासा किया गया है कि इस सीक्वल में अजय देवगन के अपोजिट इस बार रितेश देशमुख को देखा जायेगा. यानि कि रितेश देशमुख और अजय देवगन के बीच इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. वैसे देखा जाए तो रितेश देशमुख इससे पहले भी विलेन के रोल में नजर आ चुके हैं. इनमे से एक विलेन और मरजावां शामिल हैं. इन दोनों ही फिल्मों में रितेश की परफॉरमेंस ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.
Ek Villain Movie Interesting Facts In Hindi: एक विलेन से जुड़ी 16 अनसुनी और रोचक बातें
अजय देवगन की आने वाली फ़िल्में (Ajay Devgn Upcoming Movies)
वैसे रेड 2 के अलावा अजय देवगन के पास और भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. इन फिल्मों में सिंघम अगेन है जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में कई बड़ी स्टार कास्ट देखने को मिलेगी और उम्मीद की जा रही है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस कई रिकार्ड्स कायम कर सकती है. इसके अलावा दे दे प्यार दे 2 और सन ऑफ़ सरदार 2 जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
Special Request
दोस्तों, Raid 2 Release Date Locked होने के बाद इस फिल्म को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.