Son of Sardaar 2 Release Date: इस दिन रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2

Son of Sardaar 2 Release Date: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन को कुछ टाइम पहले सिंघम अगेन और फिल्म नाम में देखा गया था. सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही जबकि नाम बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई. फिलहाल अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म आजाद को लेकर चर्चा में हैं जोकि 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा अजय देवगन की आने वाली फिल्मों में एक नाम सन ऑफ सरदार फिल्म के सीक्वल सन ऑफ सरदार 2 का भी है.

Son of Sardaar 2 Release Date Locked

हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल मेकर्स की तरफ से सन ऑफ़ सरदार 2 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. जी हां सन ऑफ सरदार 2 को 25 जुलाई 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा. आपको पता दें इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है. फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं विजय कुमार अरोड़ा और अजय देवगन इस फिल्म को खुद ही प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Son of sardaar 2 full star cast

Shaitaan 2: इस तुर्की फिल्म की रीमेक होगी शैतान 2, कॉप यूनिवर्स की तरह अजय देवगन बनायेंगे हॉरर यूनिवर्स

Son of Sardaar 2 Star Cast

सन ऑफ सरदार फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आयेंगी. इनके अलावा फिल्म में विजय राज, रवि किशन, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, रोशनी वालिया और अश्विनी कालसेकर जैसे कई टेलेंटेड सितारे नजर आने वाले हैं.

हालांकि संजय दत्त के रोल को लेकर अभी भी मीडिया में लोग असमंजस में हैं कि ऐसा हो सकता है कि फिल्म में संजय दत्त का पत्ता कट सकता है और इनकी जगह कोई और एक्टर फिल्म में एंट्री ले सकता है. खैर, अभी इस बारे में कुछ भी कहना गलत होगा. वैसे फिल्म में संजय दत्त का होना बेहद ही जरूरी है और मेकर्स ऐसा बिलकुल नहीं चाहेंगे कि संजू को फिल्म में जगह ना मिले.

पहली फिल्म से नहीं होगा कोई कनेक्शन

गौरतलब है कि सन ऑफ सरदार 2, साल 2012 में रिलीज़ हुई सन ऑफ सरदार का सीक्वल होगी लेकिन सन ऑफ सरदार 2 की कहानी का इसकी पहली फिल्म सन ऑफ सरदार के साथ कोई भी कनेक्शन नहीं होगा. सन ऑफ़ सरदार की कहानी बिलकुल नई बताई जा रही है.

Deva Trailer: सेंसर बोर्ड से मिली 16 प्लस की रेटिंग, इस दिन आएगा शाहिद की देवा का ट्रेलर

कामयाब रही थी सन ऑफ़ सरदार 2

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दूं की साल 2012 में रिलीज हुई सन ऑफ सरदार,शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान के साथ रिलीज हुई थी. इसके बावजूद सन ऑफ़ सरदार ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था. यही वजह है कि सन ऑफ सरदार 2 को लेकर ऑडियंस के बीच काफी अच्छा क्रेज बना हुआ है.

Salman Khan Cameos son of sardaar

अजय देवगन की आने वाली फिल्में

वैसे सन ऑफ़ सरदार 2 के अलावा अजय देवगन की आने वाली फिल्मों में रेड 2 और दे दे प्यार दे 2 भी शामिल हैं जो इसी साल रिलीज होने वाली हैं.

Special Request

दोस्तों, आपको अजय देवगन की आने वाली इन सभी फिल्मों में से कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment