Aksar vs Mere Jeevan Saathi: 19 साल पहले आज ही के दिन यानि कि 2 फरवरी 2006 में बॉलीवुड की 2 बड़ी फिल्में आपस में टकराईं थीं. इन फिल्मों में एक थी अक्सर और दूसरी थी मेरे जीवन साथी. दोनों ही अलग-अलग शैली की फिल्में थीं लेकिन दोनों की कमाई में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिला. तो आइये इस पोस्ट में हम अक्सर और मेरे जीवन साथी फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में डिटेल में बात करते हैं और देखते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म ने कितनी कमाई की थी?
Aksar vs Mere Jeevan Saathi Box Office Report
Aksar Box Office Collection
सबसे पहले बात करेंगे फिल्म अक्सर के बारे में. अक्सर फिल्म का डायरेक्शन आनंद महादेवन ने किया था और फिल्म में इमरान हाशमी, दीनो मोरिया और उदिता गोस्वामी मेन रोल में नजर आए थे. अक्सर को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पॉन्स मिला लेकिन ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई थी. खासकर फिल्म का म्यूजिक उस साल काफी पॉपुलर हुआ था.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 8.58 करोड रुपए का नेट कलेक्शन किया था और फिल्म का वर्ल्डवाइड बिजनेस रहा था लगभग 12.18 करोड रुपए. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म Semi Hit रही थी. वैसे फिल्म का कुल बजट 5.25 करोड़ रूपये था.
Mere Jeevan Saathi Box Office Collection
मेरे जीवन साथी फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर और अमीषा पटेल मेन रोल में नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन सुनील दर्शन ने किया था. अक्सर की वजह से मेरे जीवन साथी को ज्यादा ऑडियंस नहीं मिल पाई. इसी वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकालने में भी कामयाब नहीं हो पाई और डिजास्टर साबित हुई.
मेरे जीवन साथी फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म को 11 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनाया गया था और ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2.42 करोड रुपए का ही कलेक्शन कर पाई थी. साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस रहा था लगभग 7.82 करोड रुपए.
निष्कर्स: खैर, Aksar vs Mere Jeevan Saathi के इस क्लैश में विजेता रहे इमरान हाशमी.
Special Request
दोस्तों, Aksar vs Mere Jeevan Saathi में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.