Vinashak vs Banarasi Babu: 27 साल पहले आज ही के दिन यानि कि 30 जनवरी 1998 में बॉलीवुड की 2 बड़ी फिल्में आपस में टकराईं थीं. इन फिल्मों में एक थी विनाशक और दूसरी थी बनारसी बाबू. दोनों ही अलग-अलग शैली की फिल्में थीं लेकिन दोनों की कमाई में भी अंतर देखने को मिला. तो आइये इस पोस्ट में हम विनाशक और बनारसी बाबू फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में डिटेल में बात करते हैं और देखते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म विजयी रही.
Vinashak vs Banarasi Babu Box Office Report
Vinashak Box Office Collection
सबसे पहले बात करेंगे फिल्म विनाशक के बारे में. विनाशक फिल्म का डायरेक्शन रवि देवान ने किया था और फिल्म में सुनील शेट्टी और रवीना टंडन मेन रोल में नजर आए थे. इनके अलावा फिल्म में डैनी डेन्जोंगपा और टीनू आनंद को भी देखा गया था.
View this post on Instagram
Raja Babu vs Elaan: बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी? 31 साल पहले आज ही के दिन हुआ था टकराव
विनाशक को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पॉन्स मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म ज्यादा बेहतर कमाई नहीं कर पाई. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 6.31 करोड रुपए का नेट कलेक्शन किया था और फिल्म का वर्ल्डवाइड बिजनेस रहा था लगभग 11 करोड रुपए. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म एवरेज रही थी. वैसे फिल्म का कुल बजट 6 करोड़ रूपये था.
Banarasi Babu Box Office Collection
बनारसी बाबू फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म में गोविंदा, राम्या कृष्णन, कादर खान और शक्ति कपूर जैसे कई सितारे नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था. विनाशक की वजह से बनारसी बाबू को भी ज्यादा ऑडियंस नहीं मिल पाई. इसी वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकालने में भी कामयाब नहीं हो पाई और फ्लॉप हो गई.
View this post on Instagram
Veer Zaara vs Aitraaz vs Naach: 2004 में हुए इस महा-क्लैश का कौन रहा विनर? देखिये
बनारसी बाबू फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म को 5.75 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनाया गया था और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5.57 करोड रुपए का कलेक्शन किया था. साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस रहा था लगभग 9.90 करोड रुपए.
Special Request
दोस्तों, Vinashak vs Banarasi Babu में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.