Akshay Kumar Bhooth Bangla: 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ शानदार वापसी, क्या बचा पाएगी अक्षय करियर?

Akshay Kumar to Collaborate with Priyadarshan Horror Comedy Film Bhooth Bangla

Akshay Kumar Bhooth Bangla: अक्षय कुमार का कैरियर पिछले कई सालों से कुछ खास नहीं चल रहा है. उनकी पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप रहीं. वैसे देखा जाए तो अक्षय कुमार के पास कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं जिनसे सभी को उम्मीद है कि इनमे से कई फिल्में चल सकती है. इन्ही में से एक नई फिल्म की घोषणा आज हो चुकी है.

Akshay Kumar Bhooth Bangla New Poster Release

आज अक्षय कुमार का जन्मदिन है और इस जन्मदिन के मौके पर अक्षय कुमार ने अपने फैंस के लिए एक गिफ्ट दिया है. दरअसल अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्म ‘भूत बंगला’ का पोस्टर जारी कर दिया है. इस फिल्म के बारे में बात करें तो यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी जिसका टाइटल मेकर्स ने ‘भूत बंगला’ रखा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

Akshay Kumar in C Shankaran Nair Biopic: क्या अक्षय का करियर बचाएगी शंकरा? करण जौहर ने खेला बड़ा दाव

अक्षय कुमार ने इस फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है और शेयर करते हुए लिखा है-

हर साल मेरे जन्मदिन पर आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. इस साल का जश्न ‘भूत बंगला’ के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ. मैं 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ फिर से जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं. इस ड्रीम कोलैबोरेशन को काफी टाइम हो चुका है. इस यात्रा को आप सभी के साथ शेयर करने के लिए मैं काफी टाइम से इंतजार कर रहा था. आगे और मैजिक के लिए साथ बने रहें.

आपको बता दें, ‘भूत बंगला’ का नया पोस्टर जारी करते के साथ ही यह सोशल मीडिया पर छा चुका है. पोस्टर में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार के कंधे पर एक काली बिल्ली बैठी हुई है और अक्षय कुमार के हाथ में एक कटोरा है जिसमें दूध है जिसे वह अपनी जीभ से चाट रहे हैं. इसके अलावा उनके बैकग्राउंड में एक हवेली नजर आ रही है जो काफी डरावनी दिख रही है.

14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ शानदार वापसी

भूत बंगला से पहले अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने करीब 14 साल पहले फिल्म खट्टा मीठा में एक साथ काम किया था. इसके अलावा भी ये जोड़ी कई बार साथ में नजर आई और ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया. अब 14 साल बाद ये जोड़ी फिर से लौटी है तो बड़े पर्दे पर कुछ बड़ा होने की उम्मीद जरूर है.

बाकी इसके अलावा फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अवेलेबल तो नहीं है लेकिन देखकर लग रहा है कि इसकी कहानी ब्लैक मैजिक पर आधारित हो सकती है. इसके अलावा कई रिपोर्ट्स का मानना है कि अक्षय कुमार के साथ फिल्म में 3 एक्ट्रेस नजर आ सकती हैं. इनमें से कियारा आडवाणी, कीर्ति सुरेश और आलिया भट्ट का नाम सबसे ऊपर है. बाकी अगली अपडेट तक के लिए हमें इंतजार करना होगा. खैर देखना होगा कि क्या ये फिल्म अक्षय का करियर बचा पाएगी या फिर नहीं?

Special Request

आपके हिसाब से क्या अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म भूत बंगला से शानदार कमबैक कर सकते हैं? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए फिल्मी फ्राइडे को विजिट करते रहें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment