अक्षय की हाउसफुल 5 में अनिल कपूर की जगह ले सकता है ये स्टार
Housefull 5 Update: हाउसफुल फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है. इस सीरीज में अभी तक टोटल 4 फिल्में आ चुकी हैं और सभी फिल्मों को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्में कामयाब रहीं. अब इस सीरीज की पांचवीं फिल्म यानि कि हाउसफुल 5 बन रही है जिसकी शूटिंग जारी है. अक्षय के फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं लेकिन इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.
Housefull 5 Update
इस बड़े स्टार ने छोड़ी हाउसफुल 5
वैसे ‘हाउसफुल 5’ की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन भी नजर आने वाले हैं. लेकिन पिछले काफी समय से इसमें नाना पाटेकर और अनिल कपूर के होने की भी न्यूज़ सामने आई है. अब हाउसफुल 5 में वेलकम का तड़का देखने को मिलेगा जिसके बारे जानकर अक्षय के फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था लेकिन इसी बीच एक ऐसी न्यूज़ सामने आई है जिसे जानकर अक्षय के फैंस को थोड़ा झटका जरूर लग सकता है.
हाल ही में आई अपडेट के अनुसार अनिल कपूर ने फिल्म को छोड़ दिया है. जी हाँ, फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और अनिल कपूर के बीच अनबन हो गई है जिसके चलते अनिल कपूर इस फिल्म से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि फीस को लेकर दोनों के बीच बात नहीं पाई और इसी के चलते अनिल कपूर को ये प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा.
अक्षय और मेकर्स की बढ़ी मुश्किलें
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कपूर के फिल्म छोड़ने की वजह से मेकर्स को दोबारा मेहनत करनी पड़ रही है. दरअसल फिल्म में अनिल कपूर और नाना पाटेकर के बीच की कैमिस्ट्री दिखाई जानी थी और इसी हिसाब से दोनों के डायलॉग्स भी लिखे गए थे. लेकिन अब जब अनिल कपूर फिल्म का हिस्सा नहीं हैं तो नाना पाटेकर वाले रोल के लिए स्क्रिप्ट दोबारा से तैयार की जा रही है.
हालांकि अनिल कपूर के जाने के बाद मीडिया में ये भी ख़बरें हैं कि इनकी जगह फिल्म में अर्जुन रामपाल को भी देखा जा सकता है लेकिन मेकर्स की तरफ से ऐसी कोई भी न्यूज़ सामने नहीं आई है.
Special Request:
दोस्तों, हाउसफुल सीरीज की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.