Akshay Kumar in Sankranthiki Vasthunam Hindi remake: वेंकटेश स्टारिंग संक्रांतिकी वस्तुनम (Sankranthiki Vasthunam) इसी साल रिलीज हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी जये फिल्म बड़ी ब्लॉकबस्टर रही. अनिल रविपुडी द्के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या राजेश और मीनाक्षी चौधरी भी नजर आई थीं. फिल्म को दिल राजू ने प्रोड्यूस किया था.
Akshay Kumar To star in Sankranthiki Vasthunam Hindi Remake
पिछले कुछ समय से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि अक्षय कुमार संक्रांतिकी वस्तुनम के हिंदी रीमेक में काम करेंगे. अब, ये सभी अफवाहें और भी तेज़ हो गई हैं और ऐसा लग रहा है कि हिंदी रीमेक बनने की पूरी संभावना है. 123 तेलुगु की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भूल भुलैया 2 और सिंह इज़ किंग जैसी कई बड़ी फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनीस बज़्मी Sankranthiki Vasthunam के Hindi Remake का डायरेक्शन करेंगे.
हिंदी वर्जन को भी दिल राजू ही प्रोड्यूस करेंगे. लेकिन बाकी स्टार कास्ट के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन उम्मीद है इसके बारे में जल्दी ही ऑफिसियल अनाउंसमेंट की जा सकती है. वैसे देखा जाए तो वेंकटेश की फिल्म Sankranthiki Vasthunam हिंदी में डब हो चुकी है और इसे अधिकांश ऑडियंस देख चुकी है. लेकिन इन सब के वावजूद अगर इसका हिंदी रीमेक बनता है तो क्या ये मेकर्स का सही फैसला होगा? क्योंकि पिछला रिकॉर्ड देखकर लग रहा है कि बॉलीवुड में बनी कई रीमेक फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं.
Special Request
दोस्तों, Sankranthiki Vasthunam Hindi Remake को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.