Tirangaa Remake Update: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के पास कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें से जॉली एलएलबी 3, भूत बंगला और हेरा फेरी 3 के अलावा भी और कई फिल्में हैं. इन सबके अलावा हाल ही में मिली खबर के मुताबिक अक्षय कुमार के पास एक फिल्म तिरंगा भी है. कुछ टाइम पहले ही इस फिल्म को लेकर खबरें थी कि यह फिल्म 1993 में आई तिरंगा की रीमेक होगी.
Tirangaa Remake Update
हालांकि हाल ही में इस बात को लेकर खुलासा कर दिया गया है कि अक्षय की फिल्म तिरंगा किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं बल्कि इस फिल्म का कांसेप्ट ओरिजिनल होगा. इनके अलावा अश्विन वर्दे, सुभाष काले और नरेंद्र हीरावत इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संजय सिंह चौहान इससे पहले लाहौर और बेहत्तर हूरें जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं.
इन सब के अलावा संजय सिंह चौहान ने साल 2021 में रिलीज हुई रणवीर सिंह की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 की कहानी भी लिख चुके हैं. दोस्तों आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दूं, कि संजय सिंह चौहान तिरंगा से पहले अक्षय कुमार के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. इस फिल्म का टाइटल गोरखा रखा गया था लेकिन कुछ इंटरनल दिक्कतों के चलते यह फिल्म नहीं बन पाई.
इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि अक्षय कुमार स्टारिंग तिरंगा की शूटिंग इस साल यानी की 2024 के एंड में शुरू की जा सकती है और फिल्म अगले साल यानि कि 2025 के लास्ट तक रिलीज हो सकती है.
दोस्तों यह तो कुछ भी नहीं अक्षय कुमार के पास और भी कई फिल्में हैं. कुछ फिल्में ऐसी भी है जिनमें यह कैमियो करते नजर आएंगे. इनमें से एक रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन भी है जिसमें इनका कैमियो अवतार देखने को मिलेगा और इस फिल्म में ये सूर्यवंशी वाले किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा इनके पास तेलुगू फिल्म कन्नप्पा भी है जिसमें उन्होंने एक कैमियो किया है. यह दोनों फिल्में इसी साल रिलीज होने वाली हैं.
Special Request
दोस्तों, अक्षय कुमार की आने वाली इन सभी फिल्मों में से आपको कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.