Mission Raniganj Movie Review in Hindi: बॉलीवुड के Khiladi की दमदार वापसी, फिल्म देखकर आएगी 2018 की याद

Akshay Kumar’s Mission Raniganj Movie Review in Hindi | Parineeti Chopra | Kumud Mishra | Pavan Malhotra | Ravi Kishan

Mission Raniganj Movie Review in Hindi: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म मिशन रानीगंज फाइनली थियेटरों में आ चुकी है. रिलीज़ होते ही फिल्म ने धमाका कर दिया है. क्योंकि हर तरफ से फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग मिल रही है. अक्षय और उनके फैंस के लिए ये काफी अच्छी खबर है. क्योंकि अक्षय की पिछली फिल्म OMG 2 सनी देओल की गदर 2 की वजह से पीछे रह गई थी, इसलये इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें हैं.

Mission Raniganj Movie Storyline in Hindi

1989 में वेस्ट बंगाल के रानीगंज कोयले की खदान में एक हादसा हुआ था. इस हादसे में 350 फीट नीचे काफी सारे मजदूर फंस गए थे. ऐसे में जसवंत सिंह गिल उन मजदूरों के लिए मसीहा बनकर आये और सबकी जान बचाई. क्योंकि ये फिल्म एक सच्ची घटना पर बेस्ड है इसलिए इसकी कहानी के बारे में लगभग सभी जानते हैं. लेकिन इसे बड़े पर्दे पर देखना काफी इंटरेस्टिंग रहेगा.

फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल का रोल प्ले किया है जो अपनी प्रेग्नेंट पत्नी निर्दोष यानि कि परिणीति चोपड़ा के साथ रानीगंज आते हैं. जसवंत गिल रानीगंज कोयले की खदान में बतौर रेस्क्यू इंजीनियर काम करते हैं. लेकिन इसी दौरान माइन में ब्लास्ट की वजह से एक बड़ा हादसा हो जाता है. पूरे खदान में पानी भर जाता है जिसकी वजह से 71 लोग अंदर फंसे रह जाते हैं.

जब इस हादसे के बारे में जसवंत गिल को पता चलता है तो वो अपनी जान की परवाह किये बगैर नीचे फंसे मजदूरों की जान बचाने के लिए निकल पड़ता है. जिस काम को करने से पहले सोचने में भी डर लगता है वो काम जसवंत सिंह ने सच में कर के दिखाया लेकिन उन्होंने इसे किस तरह पूरा किया, यही सब फिल्म में दिखाया गया है.

You can watch video also about Mission Raniganj Movie Review in Hindi

फिल्म देखकर आएगी ‘2018’ की याद

दोस्तों, इसी साल मलयालम स्टार Tovino Thomas की सर्वाइवल फिल्म 2018 रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज को देखकर भी आपको इसी फिल्म की याद आ जाएगी. हालांकि मलयालम फिल्म ‘2018’ केरल फ्लड पर बेस्ड थी जबकि मिशन रानीगंज की कहानी उससे थोड़ी अलग है.

कैसी है फिल्म रानीगंज?

फिल्म के लिए अक्षय कुमार की मेहनत साफ़ नजर आती है. वैसे देखा जाए तो ये फिल्म देखकर आपको लगेगा कि अक्षय अब फिल्म साइन करने थोड़ी सावधानी दिखाने लग गए हैं और वापिस अपने उराने ट्रैक पर आ गए हैं. क्योंकि इनकी पिछली फिल्म OMG 2 का टॉपिक भी काफी यूनिक था और मिशन रानीगंज एक सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म है जिसे अभी तक बड़े पर्दे या फिर टीवी पर विस्तार से नहीं दिखाया गया है.

क्योंकि एक समय था जब अक्षय ट्रू इवेंट्स या फिर सच्ची घटनाओं पर फिल्में बना रहे थे और इसमें उन्हें कामयाबी भी मिली थी. इन फिल्मों में Airlift, Rustom, Pad Man, Gold, Kesari और Mission Mangal जैसी कई फिल्में रहीं जिन्हें ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला.

इसी तरह अक्षय के पास फिलहाल कई ऐसे बड़े प्रोजेक्ट्स हैं जो इनका करियर वापिस ट्रैक पर ला सकते हैं. वैसे अक्षय की अपकमिंग फिल्मों के बारे में मैं डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुका हूँ, अगर आप चाहें तो देख सकते हैं.

Mission Raniganj Star Cast & Direction

मिशन रानीगंज फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो अक्षय कुमार और परिणीती चोपड़ा के अलावा फिल्म में Kumud Mishra, Pavan Malhotra और Ravi Kishan जैसे कई सितारे नजर आये है. बात करें स्टार कास्ट की परफॉरमेंस की तो अक्षय हमेशा ही किसी भी किरदार में तुरंत ढल जाते हैं और मिशन रानीगंज में वो बिलकुल अपने किरदार में उतारते नजर आये हैं.

इनके अलावा बाकी सितारों में भी अक्षय का पूर साथ दिया है. हालांकि परिणीती चोपड़ा को उतना ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिला है लेकिन अपने छोटे रोल में वो परफेक्ट लगी हैं.

इन सब के अलावा बात करें फिल्म के डायरेक्शन की तो फिल्म को डायरेक्ट किया है Tinu Suresh Desai ने जो इससे पहले अक्षय के साथ फिल्म Rustom भी बना चुके हैं. सभी को मालूम है कि रुस्तम भी काफी अच्छी फिल्म थी जिसे ऑडियंस की तरफ से भी काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.

वैसे एक छोटी सी कहानी को बड़े पर्दे पर इतने अच्छे से ऑडियंस के सामने पेश करने के लिए टीनू सुरेश देसाई की तारीफ करनी होगी. डायरेक्टर ने फिल्म के पहले सीन से लेकर क्लाइमैक्स तक पूरी तरह पकड़ बनाए रखी है और कहीं पर आपको ये सीट से उठने नहीं देगी.

Mission Raniganj Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से मिशन रानीगंज को मिलते हैं 4/5 स्टार. मैं रिकमेंड करूँगा कि आप ये फिल्म एक बार जरूर देखें.

Special Request:

वैसे, अगर आपने Mission Raniganj देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment