अक्षय कुमार की आने वाली टॉप 10 फिल्में: Akshay Kumar Upcoming Movies 2023, 2024, 2025
Akshay Kumar Upcoming Movies: दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Akshay Kumar बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्होंने अपने खुद के दम पर इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है. एक्टिंग के अलावा ये फिल्में प्रोड्यूस भी करते हैं. हाल ही में इनकी फिल्म OMG 2 रिलीज़ हुई थी जिसमे अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी नजर आये थे.
OMG 2 सनी देओल की फिल्म Gadar 2 के साथ रिलीज़ हुई थी. गदर 2 को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था, इसके बावजूद OMG 2 बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. वैसे अक्षय कुमार के पास ऐसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं जिनके दम पर ये अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में और भी बड़ी पारी खेल सकते हैं.
You can watch video also about Akshay Kumar Upcoming Movies
आज की पोस्ट में हम अक्षय कुमार की उन Top 10 Upcoming फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जिनमे से कई फिल्मों की शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है जबकि कुछ फिल्मों की शूटिंग अभी चल रही है. ये फिल्में 2023 से लेकर 2025 के बीच रिलीज़ होंगी. तो चलिए आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.
Akshay Kumar Upcoming Movies 2023-2024-2025 – Complete List
1. Mission Raniganj
सबसे पहले बात करेंगे फिल्म मिशन रानीगंज के बारे में. फिल्म की शूटिंग लगभग कम्पलीट हो चुकी है और इसका टीज़र भी रिलीज़ किया जा चुका है. टीज़र ऑडियंस को काफी पसंद आया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीती चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा और रवि किशन जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. फिल्म का डायरेक्शन किया है Tinu Suresh Desai ने जो इससे पहले अक्षय के साथ फिल्म Rustom भी बना चुके हैं.

फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल का रोल निभाया है. ये फिल्म 1989 में वेस्ट बंगाल में घटी एक असली घटना पर बेस्ड है जिसमे रानीगंज कोल माइन में एक खतरनाक हादसा हुआ था. इसी हादसे में जसवंत सिंह गिल वो मसीहा बने थे जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोयले की खदान में फंसे लगभग 65 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था.
Mission Raniganj Trailer रिलीज़ हो चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. उम्मीद है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. वैसे ये फिल्म 6 अक्टूबर 2023 में रिलीज़ होने वाली है.
2. Vedat Marathe Veer Daudle Saat
लिस्ट में दूसरी फिल्म है वेडात मराठे वीर दौडले सात, जोकि Marathi लैंग्वेज में बन रही एक Period-Drama फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय कुमार Chhatrapati Shivaji Maharaj के रोल में नजर आयेंगे और ये अक्षय के करियर की पहली मराठी फिल्म होगी. इस फिल्म का डायरेक्शन महेश मांजरेकर कर रहे हैं.

फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जय दुधाने, उत्कर्ष शिंदे और विशाल भी नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म में महेश मांजरेकर के बेटे सत्य मांजरेकर को भी देखा जायेगा. फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही रिलीज़ किये जा चुके हैं. साथ ही फिल्म से अक्षय का लुक भी काफी वायरल हुआ था. वैसे ये फिल्म 9 नवम्बर 2023 में रिलीज़ होगी.
3. Startup
Akshay Kumar Upcoming Movies की लिस्ट में अगली Suriya स्टारिंग तमिल फिल्म Soorarai Pottru की रीमेक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का टाइटल Startup फाइनल किया गया है. इस फिल्म का डायरेक्शन भी ओरिजिनल फिल्म की डायरेक्टर Sudha Kongara ही कर रही हैं. फिल्म की लीड कास्ट में अक्षय कुमार के अलावा राधिका मदान और परेश रावल भी नजर आएंगे. वैसे परेश रावल सर को ओरिजिनल फिल्म Soorarai Pottru में भी देखा गया था.

दोस्तों, Soorarai Pottru साल 2020 में रिलीज़ की गई थी. Covid-19 की वजह से इस फिल्म को थियेटरों में रिलीज़ नहीं किया गया था बल्कि ये फिल्म OTT Platform Aamazon Prime पर स्ट्रीम की गई थी. Soorarai Pottru तमिल सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्म बनकर उभरी.
वैसे Soorarai Pottru को अभी तक हिंदी लैंग्वेज के साथ-साथ कई भाषाओँ में डब भी किया जा चुका है. हिंदी में डब होने के बाद भी इसे हिंदी में रीमेक किया जा रहा है. खैर, अब देखना ये है कि क्या इस फिल्म के हिंदी रीमेक में भी डायरेक्टर अपना वही मैजिक दिखा पाती है या नहीं. वैसे ये फिल्म 16 फरवरी 2024 में रिलीज़ की जा सकती है.
4. Bade Miyan Chote Miyan
दोस्तों, Akshay Kumar की अपकमिंग फिल्मों में अगली फिल्म है बड़े मियां छोटे मियां. इस फिल्म में अक्षय के अलावा Tiger Shroff भी नजर आयेंगे. फिल्म का फर्स्ट लुक टीज़र पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था.

दोस्तों, अक्षय और टाइगर दोनों ही बॉलीवुड के उन हीरोज में से हैं जो बड़े पर्दे पर खतरनाक स्टंट करने में माहिर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. वैसे फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं Ali Abbas Zafar और इसे अप्रैल 2024 में ईद के मौके पर रिलीज़ किया जायेगा.
5. Hera Pheri 3
अगली फिल्म की बात करें तो वो है Hera Pheri 3. ये साल 2000 में रिलीज़ हुई पॉपुलर फिल्म हेरा फेरी का दूसरा सीक्वल है. इससे पहले हेरा फेरी का सीक्वल Phir Hera Pheri रिलीज़ हो चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. अब इसके थर्ड पार्ट की भी अनाउंसमेंट हो चुकी है.

फिल्म में ओरिजनल स्टार कास्ट अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ही नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, नाना पाटेकर, कार्तिक आर्यन और जॉनी लीवर जैसे कई सितारे नजर आ सकते हैं. फिलहाल ये फिल्म अभी अंडर प्रोडक्शन है और अगले साल यानि कि 2024 में रिलीज़ की जाएगी.
वैसे आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दूं कि इस सीरीज की पहली फिल्म हेरा फेरी साल 1989 में रिलीज़ हुई मलयालम कॉमेडी फिल्म Ramji Rao Speaking की ऑफिसियल रीमेक थी और रामजी राव स्पीकिंग फिल्म के रीमेक हिंदी के अलावा और भी कई भाषाओँ में बन चुके हैं. इन सभी रीमेक पर हम पहले ही एक डिटेल में आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आप चाहें तो इसे देख सकते हैं.
6. Housefull 5
Akshay Kumar Upcoming Movies में अगली फिल्म Housefull 5. ये बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फ्रेंचाइजी हाउसफुल की 5th इन्सटॉलमेंट है. इससे पहले इस सीरीज की 4 फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं और सभी को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला है. वैसे हाउसफुल फिल्म के सभी सीक्वल पर हम एक डिटेल में आर्टिकल लिख चुके हैं, अगर आप चाहें तो इसे देख सकते हैं.

हाउसफुल 5 के बारे में बात करें तो इसमें Akki के अलावा Riteish Deshmukh, John Abraham, Abhishek Bachchan, Bobby Deol और Chunky Pandey जैसे कई सितारे नजर आ आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन इस बार Tarun Mansukhani कर रहे हैं जो इससे पहले बॉलीवुड में Dostana और Drive का डायरेक्शन भी कर चुके हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट हो चुकी है जिसे अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ किया जायेगा.
7. Sky Force
अगली फिल्म है Sky Force जिसे प्रोड्यूस कर रहे हैं Dinesh Vijan और डायरेक्ट कर रहे हैं Sandeep Kewlani. फिलहाल अक्षय के अलावा फिल्म की बाकी स्टार कास्ट के बारे में खुलासा नहीं किया गया है लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म को बड़े बजट के साथ बनाने की प्लानिंग चल रही है. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुतबिक फिल्म में एक नहीं बल्कि 2 डायरेक्टर एक साथ काम करेंगे. संदीप केव्लानी के अलावा फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए Subhash Kapoor से भी बात की गई है.

फिल्म True Event पर बेस्ड होगी जिसमे भारतीय वायु सेना की सबसे बड़ी विक्ट्री दिखाई जाएगी. फिल्म में अक्षय कुमार इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल मिड 2024 में रिलीज़ हो सकती है.
8. Welcome To The Jungle
दोस्तों, अक्की की अपकमिंग फिल्मों में एक फिल्म Welcome To The Jungle भी है जिसकी अनाउंसमेंट हाल ही में की गई है. ये 2007 में आई Welcome का दूसर सीक्वल है लेकिन इस फिल्म का पिछली दोनों फिल्मों के साथ कोई कनेक्शन नजर नहीं आ रहा. हालांकि फिल्म में स्टारकास्ट की इतनी भरमार है कि इन सभी करैक्टर्स को आपस में कनेक्ट करना डायरेक्टर के लिए टेढ़ी खीर हो सकती है. वैसे फिल्म को डायरेक्ट करेंगे Ahmed Khan और फिल्म की कहानी Farhad Samji ने लिखी है.

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें Akshay Kumar, Sanjay Dutt, Arshad Warsi, Suniel Shetty, Jacqueline Fernandez, Disha Patani, Paresh Rawal, Daler Mehndi, Mika Singh, Johny Lever, Rajpal Yadav, Tusshar Kapoor, Shreyas Talpade, Krushna Abhishek, Kiku Sharda, Rahul Dev, Mukesh Tiwari और Sharib Hashmi जैसे कई सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म की रिलीज़ डेट 20 दिसम्बर 2024 फाइनल की गई है.
9. Shankara
दोस्तों, अक्षय की अपकमिंग फिल्म में एक नाम फिल्म Shankara का भी है जिसकी अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की कहानी Advocate सी. शंकरन नायर की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म में अक्षय कुमार उन्ही के किरदार में नजर आएंगे जो एक वकील के साथ-साथ फिल्म में एक एक्टिविस्ट की भूमिका भी निभाते नजर आएंगे.

Akshay Kumar के अलावा फिल्म में Ananya Panday को भी देखा जायेगा. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और शूटिंग के टाइम पर अक्षय और अनन्या पांडे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं. इस फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि ये फिल्म 2024 के लास्ट में या फिर 2025 के शरूआत में रिलीज़ की जा सकती है.
10. Gorkha
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में एक फिल्म गोरखा भी है जिसकी अनाउंसमेंट 2021 में की गई थी. इस फिल्म में अक्षय को मेजर जनरल इयान कारदोजो के किरदार में देखा जायेगा. कारदोजो भारतीय सेना के गोरखा रेजिमेंट के लेजेंड्री ऑफिसर थे. इस फिल्म का डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड विनर संजय पुरन सिंह करेंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव को लेकर अक्षय और मेकर्स के बीच बात नहीं बन पा रही है. इसी वजह से फिल्म पर काम रुक गया है. पिछले दिनों फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल. राय ने खुलासा किया था कि फिल्म पूरी तरह बंद नहीं हुई है बल्कि कुछ दिनों के लिए पोस्टपोन कर दी गई है. अगर सब कुछ ठीक रहता है तो जल्दी ही ये फ्लोर पर आ जाएगी.
इन सब अलावा अक्षय के पास और भी कई बड़ी फ़िल्में हैं जो पाइपलाइन में हैं. इनमे से Ikka, Mission Lion, Crack, Khel Khel Mein और Jolly LLB 3 जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं. अपनी बाकी फिल्मों में बिजी होने की वजह से इनमे से कई फ़िल्में रुकी हुई हैं जबकि कुछ फिल्मों पर अभी फैसला आना बाकी है. इनके अलावा रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही और अजय देवगन स्टारिंग Singham Again में भी अक्षय को वीर सूर्यवंशी के किरदार में कैमियो करते देखा जाएगा.
Special Request:
दोस्तों, Akshay Kumar Upcoming Movies की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.