Alien Romulus Movie Review in Hindi: स्त्री 2 के सरकटे से भी 10 गुना ज्यादा डरावनी है एलियन रोमुलस, कमजोर दिल वाले ना देखें

Alien Romulus Movie Review in Hindi: इन दिनों सिनेमाघरों में स्त्री 2 जमकर कमाई कर रही है. इसके साथ रिलीज़ हुई वेदा और खेल खेल में बॉक्स ऑफिस पर अभी भी स्ट्रगल कर रही हैं लेकिन फिर भी ऑडियंस नहीं जुटा पा रही. अब 20th Century Fox Studio की “एलियन” सीरीज की फिल्म Alien Romulus रिलीज़ हुई है. तो चलिए इस फिल्म के बारे में डिटेल में बात कर लेते हैं.

एलियन रोमुलस फिल्म की कहानी – Alien Romulus Movie Storyline in Hindi

फिल्म “एलियन रोमुलस” की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो इस फिल्म में 2042 की घटनाओं को दिखाया गया है. लेन और एंडी दो मेन करैक्टर हैं जोकि जैक्सन स्टार नाम की कॉलोनी में रह रहे हैं और किसान का काम करते हैं. दोनों का मेगाकॉर्पोरेशन वेयलैंड-यूटानी कॉर्प से एग्रीमेंट है जिसे वो ख़त्म करना चाहते हैं ताकि वो अपने घर यवागा जा सकें. लेकिन इसी बीच उनका एग्रीमेंट और 5 साल आगे बढ़ा दिया जाता है. इसी के चलते वो दोनों वहां से पलायन कर जाते हैं.

इसके अलावा और बात करें तो फिल्म के करैक्टर एंडी के पास हर ताले की चाबी है, क्योंकि वास्तव में वो इंसान नहीं है. रेन के माता-पिता ने अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए उसे रोबोट बना दिया था. यहाँ तक सब कुछ ठीक था लेकिन अफसोस उनके लिए आगे कुछ ठीक नहीं रहता क्योंकि इसी दौरान उनका खतरनाक एलियंस से आमना-सामना होता है. अब इन सभी समस्याओं से वो कैसे निपटते हैं. ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alien: Romulus (@alienanthology)

Yuvraj Singh Biopic: ये एक्टर निभा सकता है युवराज सिंह का किरदार, दीजिये अपनी राय

कैसी है फिल्म एलियन रोमुलस? – Alien Romulus Movie Review in Hindi

फिल्म की स्टोरीलाइन काफी अच्छी है और ऑडियंस को सही से समझ भी आती है. इसके लिए फिल्म का ग्राफ़िक्स और VFX भी काफी बेहतरीन है. लेकिन हाँ अगर आप में डरावने और घिनौने सीन देखने की हिम्मत नहीं है तो कृपया कर के आप ये फिल्म देखने बिलकुल भी ना जाएँ. फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं जिनकी वजह से आप विचलित हो सकते हैं. बल्कि हम यह कहेंगे कि हालिया रिलीज़ बॉलीवुड फिल्म स्त्री 2 में जो सरकटा दिखाया गया था, एलियन रोमुलस उससे भी 10 गुना ज्यादा डरावनी है. बाकी फिल्म पूरे परिवार के साथ देखने लायक तो बिलकुल भी नहीं है.

बाकी फिल्म की सभी स्टार कास्ट ने काफी अच्छा काम किया है. वैसे भी फिल्म का डायरेक्शन Fede Álvarez ने किया है जो इससे पहले कई बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं. वो अच्छी तरह जानते हैं कि एक कलाकार से किस तरह बेहतर काम निकालना है. स्टार कास्ट में Cailee Spaeny, David Jonsson, Archie Renaux, Isabela Merced, Spike Fearn और Aileen Wu जैसे कई बड़े सितारे देखने को मिले हैं.

ओवरऑल देखा जाए तो फिल्म एक बार देखने लायक जरूर है. जो लोग हॉरर या फिर साइंस फिक्शन फिल्म देखना पसंद करते हैं उन्हें ये फिल्म पसंद आ सकती है. लेकिन इसे देखने के लिए थोड़ी हिम्मत जरूर दिखानी पड़ेगी.

Special Request

अगर आपने Alien Romulus फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment