Allu Arjun and Sukumar Movies: पुष्पा 2 के अलावा अल्लू अर्जुन के साथ ये फिल्में भी बना चुके हैं सुकुमार

Allu Arjun and Sukumar Movies Together with Box Office Report

Allu Arjun and Sukumar Movies: साउथ सिनेमा में ऐसे कई डायरेक्टर्स हैं जो अपने बेहतर काम के लिए जाने जाते हैं. इनमें से एक नाम है सुकुमार का जो अपनी बेहतरीन राइटिंग के लिए जाने जाते हैं और अभी तक अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं. इन्हीं फिल्मों से एक फिल्म है पुष्पा 2 जो बीते गुरुवार यानि कि 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हो चुकी है.

Top 10 Most Successful South Indian Actor-Director Jodis allu arjun sukumar

फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है और पहले ही दिन फिल्म ने पिछली सभी भारतीय फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और भी कई बड़े रिकॉर्ड्स कायम कर सकती है. खैर चलिए यह तो रही पुष्पा 2 की बात. सुकुमार ने अल्लू अर्जुन के साथ 3 फ़िल्में और भी बनाई हैं. आइये डिटेल में बात करते हैं.

Arya (2004)

सुकुमार ने अपने डायरेक्शन के करियर की शुरुआत 2004 में रिलीज हुई फिल्म आर्या से की थी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 31 करोड रुपए का बिजनेस किया था.

Arya 2 (2009)

2009 में आर्य 2 रिलीज हुई थी जोकि सुकुमार की ही फिल्म आर्या का सीक्वल थी. इस फिल्म का डायरेक्शन भी सुकुमार ने ही किया था. फिल्म में अल्लू अर्जुन, नवदीप और काजल अग्रवाल मेन रोल में थे. यह फिल्म ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही.

Arya Movie Facts and All Remake in Hindi – Pagala Premi | Kutty | Badha | Adaraye Namayen | Allu Arjun

Pushpa: The Rise (2021)

अल्लू अर्जुन के साथ सुकुमार के डायरेक्शन में बनी तीसरी फिल्म रही पुष्पा, जो की 2021 में रिलीज की गई थी. फिल्म में अल्लू अर्जुन लीड रोल में थे. इनके अलावा फिल्में फहाद फाजिल और रश्मिका मंदना जैसे कई सितारे नजर आए. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. इस फिल्म में दुनिया भर में 360 करोड रुपए से भी ऊपर का कारोबार किया था.

Top 10 Allu Arjun Highest Grossing Movies of All Time pushpa

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हाल ही में सुकुमार के द्वारा बनाई गई पुष्पा 2 रिलीज हुई है. इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. देखकर साफ कहा सकता है कि यह सुकुमार के साथ-साथ अल्लू अर्जुन के करियर की भी सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है.

Special Request

दोस्तों, आप बताइए, आपको इनमे से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? आपके हिसाब से पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. आज की यह जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment