Desamuduru Movie Facts In Hindi: Allu Arjun की फिल्म देसमुदुरु – एक ज्वालामुखी से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें

Allu Arjun की फिल्म Desamuduru – Ek Jwalamukhi से जुड़े ये रोचक बातें आपको हैरान कर देंगी

Desamuduru Movie Facts In Hindi: आज की पोस्ट में हम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘देसमुदुरु’ से जुड़ी 12 ऐसी अनसुनी और रोचक बातों के बारे में चर्चा करेंगे जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे.

Desamuduru Movie Star Cast
Allu Arjun as Bala Govind
Hansika Motwani as Vaishali
Pradeep Rawat as Tambi Durai
Ali as Shankar / Himalayan Baba

Written & Directed by Puri Jagannadh
Produced by DVV Danayya
Music by Chakri

Desamuduru Movie Facts In Hindi, Trivia, Box Office Collection, Budget, Cast & Verdict, 2007 Telugu Film

1. ‘देसमुदुरु’ तेलुगू भाषा में बनी एक रोमांटिक-एक्शन फिल्म थी जो 12 जनवरी 2007 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में अल्लू अर्जुन और हंसिका मोटवानी लीड रोल में नजर आये थे. इनके अलावा फिल्म में रम्भा भी एक गाने पर आइटम नंबर करती नजर आई थीं.

2. फिल्म का डायरेक्शन साउथ के जाने माने डायरेक्टर पुरी जगंनाध ने किया था. अल्लू अर्जुन के साथ ये पुरी जगंनाध की पहली फिल्म थी. इसके बाद साल 2013 में पुरी जगंनाध ने अल्लू अर्जुन के लिए फिल्म ‘डेंजरस खिलाड़ी 2’ भी बनाई थी. पुरी जगंनाध अपने करियर में कई बड़ी फिल्में बना चुके हैं. ये महेश बाबू के साथ पोकिरी, राम चरण के साथ चिरुथा, जूनियर एनटीआर के साथ टेम्पर, नितिन के साथ हार्ट अटैक, महेश बाबू के साथ बिजनेसमैन और राम पोथिनेनी के साथ फिल्म स्मार्ट शंकर जैसी कई बड़ी फिल्मों का भी डायरेक्शन कर चुके हैं.

इन सब के अलावा इन्होने बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और सोनू सूद को लेकर फिल्म ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ का भी डायरेक्शन किया था. इन सब के अलावा ‘देसमुदुरु’ फिल्म के प्रोडक्शन की बात करें तो इस फिल्म को डीवीवी दनय्या ने प्रोड्यूस किया था.

You can watch video also

Allu Arjun Biography in Hindi, Family, Lifestyle, Filmography, Success Story, Upcoming Movies, Awards

3. इस फिल्म का म्यूजिक चक्री ने कंपोज़ किया था. फिल्म में 6 गाने थे और सभी गाने उस साल काफी पसंद किये गए थे. खासकर फिल्म का गाना ‘निन्ने निन्ने’ उस साल काफी पॉपुलर हुआ था.

4. ‘देसमुदुरु’ फिल्म की स्टोरीलाइन की बात करें तो बाला गोविंद यानी अल्लू अर्जुन मा टीवी में एक प्रोग्राम डायरेक्टर है. वो हमेशा ही जस्टिस के लिए लड़ता है जिसकी वजह से आये दिन उसकी लाइफ में प्रॉब्लम्स आती रहती हैं.

इसी बीच बाला वहां के गुंडे ताम्बी दुरई के बेटे से एक सख्स की जान बचाता है. इसके बाद बाला को ताम्बी से बचाने के लिए टीवी क्रू बाला को ट्रेवल शूट के लिए कुल्लू मनाली भेज देते हैं. वहाँ बाला की मुलाकात वैशाली यानि हंसिका मोटवानी से होती है, जो एक संन्यासी है.

बाला को वैशाली से प्यार हो जाता है लेकिन इसी बीच वैशाली किडनैप हो जाती है. बाला जब हैदराबाद लौटता है तो उसे पता चलता है कि वैशाली को तांबी दुरई ने ही किडनैप करवाया है.

इसी दौरान फिल्म में ये भी खुलासा होता है कि ताम्बी ने प्रॉपर्टी के लालच में वैशाली की फैमिली को मरवा दिया था और अपने बेटे से वैशाली की शादी करवाने वाला था. लेकिन इसी बीच वैशाली वहां से भागने में कामयाब हो गई थी और कुल्लू मनाली चली गई थी, जहां उसकी मुलाक़ात बाला से हुई थी.

इसके बाद बाला विलेन से फाइट करता है और वैशाली को छुड़ाता है. फिल्म में कई जगह अल्लू अर्जुन के जबरदस्त एक्शन सीन्स दिखाए गये हैं. साथ ही अल्लू अर्जुन की डांस परफॉरमेंस भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.

Top 10 Allu Arjun Highest Grossing Movies of All Time | अल्लू अर्जुन के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

5. ये फिल्म दुनियाभर में करीब 500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई थी जो अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी रिलीज़ थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे.

फिल्म में पुरी जगंनाध की राइटिंग और अल्लू अर्जुन की परफॉरमेंस ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. इसके अलावा पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने भी इस फिल्म को 10 में से 6.2 की रेटिंग दी हुई है.

यही वजह थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े इस प्रकार हैं:

Desamuduru Movie Budget : 10 करोड़ रूपये
Desamuduru Movie Office Collection (India) : 29 करोड़ रूपये
Desamuduru Movie Box Office Collection (Worldwide) : 63 करोड़ रूपये

6. बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ ये फिल्म कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 10 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फिल्म ने 6 अवॉर्ड अपने नाम किये थे.

फिल्म में अल्लू अर्जुन की बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए सिनेमा अवॉर्ड्स की तरफ से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया था. साथ ही फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ और सिनेमा अवॉर्ड्स की तरफ से हंसिका मोटवानी को बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था.

7. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स की बात करें तो ये उस दौरान अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. इस फिल्म ने साल 2002 में रिलीज़ हुई मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘इंद्र: द टाइगर’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था और साल 2006 में रिलीज़ हुई महेश बाबू की फिल्म ‘पोकिरी’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्म बन गई थी.

Indra The Tiger Movie Facts In Hindi: Chiranjeevi की फिल्म इंद्र दि टाइगर से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें

इतना ही नहीं ‘देसमुदुरु’ साल 2007 में रिलीज़ हुई दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी. इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में पहले नंबर पर जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘यमडोंगा’ था.

8. अल्लू अर्जुन की पिछली फिल्म ‘हैप्पी’ के बाद ये रिपोर्ट्स आई थीं कि अल्लू अर्जुन साल 2005 में रिलीज़ हुई विजय की तमिल फिल्म ‘सिवाकासी’ के तेलुगू रीमेक में नजर आएंगे. लेकिन इस बारे में बात आगे नहीं बढ़ पाई और अल्लू अर्जुन ने पुरी जगंनाध के इस प्रोजेक्ट को हां कह दिया.

इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने मा टीवी के एक प्रोग्राम डायरेक्टर का किरदार निभाया है. शूटिंग शुरू होने से पहले अल्लू अर्जुन ने करीब 4-5 महीनों तक अपना वेट गेन किया था.

इसके अलवा बॉडी बनाने के लिए वो रोजाना 3 घंटे जिम किया करते थे. बता दें, इस फिल्म के लिए उन्होंने सिक्स पैक एब्स भी बनाए थे. इतना ही नहीं इस रोल के लिए इस दौरान उन्होंने अपने हेयरस्टाइल पर भी काफी मेहनत की थी और अपने बाल भी बड़े रखे थे.

9. बता दें, बतौर लीड एक्ट्रेस ‘देसमुदुरु’ से हंसिका मोटवानी ने अपना तेलुगू डेब्यू किया था. इस दौरान ये सिर्फ 16 साल की थीं. इससे पहले इन्होने हवा, कोई मिल गया और आबरा का ढाबरा जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर देखा गया था.

आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि ‘देसमुदुरु’ में हंसिका मोटवानी की आवाज ओरिजिनल नहीं बल्कि डबिंग आर्टिस्ट सोम्या शर्मा ने इनकी आवाज को डब किया था. बता दें, इस फिल्म के बाद इसी साल इन्होने फिल्म ‘आपका सुरूर’ से बॉलीवुड में भी डेब्यू किया था.

10. जैसे कि हमने बताया कि फिल्म में रम्भा ने एक आइटम नंबर किया था, बता दें, रम्भा से पहले इस आइटम सोंग के लिए साउथ एक्ट्रेस चार्मी कौर से बात की गई थी लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से उन्होंने इसके लिए मना कर दिया.

11. इस फिल्म की शूटिंग 28 जुलाई 2006 में हैदराबाद में स्टार्ट हुई थी. इसके बाद फिल्म की मैक्सिमम शूटिंग उत्तरांचल और हिमाचल प्रदेश में की गई. बता दें, फिल्म के कई एक्शन सीक्वेंस मनाली में भी शूट किये गए थे.

12. अल्लू अर्जुन स्टारर ‘देसमुदुरु’ को हिंदी और मलयालम लैंग्वेज में भी डब किया जा चुका है. हिंदी में ये फिल्म ‘एक ज्वालामुखी’ नाम से रिलीज़ की गई थी.

इसके अवाला मलयालम भाषा में इस फिल्म को ‘हीरो’ नाम से भी डब किया गया था. दोनों ही लैंग्वेज में इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.

Special Request

दोस्तों, अल्लू अर्जुन की फिल्म देसमुदुरु से जुड़ी ये रोचक जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. साथ ही इनकी आने वाली फिल्म पुष्पा 2 को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? आप चाहें तो अपनी राय जरूर दें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

1 thought on “Desamuduru Movie Facts In Hindi: Allu Arjun की फिल्म देसमुदुरु – एक ज्वालामुखी से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें”

  1. Thank you for your response! I’m grateful for your willingness to engage in discussions. If there’s anything specific you’d like to explore or if you have any questions, please feel free to share them. Whether it’s about emerging trends in technology, recent breakthroughs in science, intriguing literary analyses, or any other topic, I’m here to assist you. Just let me know how I can be of help, and I’ll do my best to provide valuable insights and information!

    Reply

Leave a Comment