Adhura Web Series Review in Hindi: डरावनी जरूर है पर कहानी दमदार नहीं, एपिसोड 7 से कम होते तो बेहतर था

Amazon Prime Video Adhura Web Series Review in Hindi

Adhura Web Series Review in Hindi: Amazon Prime की वेब सीरीज अधूरा आज यानि कि 7 जुलाई से स्ट्रीम होना शुरू हो गई है. आपको बता दें, काफी टाइम पहले अमेज़न प्राइम की तरफ से कई थ्रिलर वेब सीरीज की घोषणा की गई थी जिनमे से दहाड़, फर्जी, डासिंग ऑन द ग्रेव जैसी कई सीरीज पहले ही रिलीज़ हो चुकी हैं जबकि कुछ अभी भी आनी बाकी हैं. लेकिन उनमे से अधूरा पहली हॉरर वेब सीरीज है.

Adhura Web Series Star Cast

बात करें अधूरा वेब सीरीज की तो इसे डायरेक्ट किया है गौरव चावला और अनन्या बनर्जी ने और सीरीज में रसिका दुग्गल और इश्वाक सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इन सब के अलावा सीरीज में श्रेणिक अरोड़ा भी नजर आये हैं जिन्होंने सीरीज में वेदांत का किरदार निभाया है. इससे पहले इन्हें हाल ही में डिज्नी हॉटस्टार की वेब सीरीज द नाईट मैनेजर में भी देखा गया था.

Adhura Web Series Storyline

अब बात करेंगे अधूरा सीरीज की कहानी के बारे में. सीरीज की कहानी 2007 और 2022 के बीच दिखाई गई है. एक स्कूल का पूर्व छात्र है अधिराज जिसका रोल इश्वाक सिंह ने निभाया है. इनके अलावा मौजूदा छात्र वेदांत है जिसे श्रेणिक अरोड़ा ने निभाया है. दोनों का एक स्ट्रोंग कनेक्शन दिखाया गया है. साथ ही इनके बीच कुछ ऐसे राज भी हैं जिसकी वजह से अतीत और वर्तमान के बीच की रेखा धुंधली हो रही है.

कहानी के बीच में 2007 के समय के कई ऐसे राज खुलकर सामने आते हैं जिन्हें देखकर सभी हैरान रह जाते हैं. सीरीज में कई जगह ऐसे यूनिक सीन्स फिल्माए गए हैं जो हमें अभी तक देखने को नहीं मिले हैं. हालांकि फिल्म की स्टोरी बिलकुल नई नहीं है लेकिन फिर भी मेकर्स ने कई जगह नयापन लाने की पूरी कोशिश की है. कई सीन्स इतने डरावने हैं जिन्हें देखकर आप दाँतों तले उंगलियाँ दबा लेंगे.

हालांकि कई जगह डरावने सीन्स की भरमार है इसलिए ये कई जगह आपको बेवजह लग सकते हैं. वैसे सीरीज में दिखाए गए राज और रहस्य किसी का जीवन खतरे में डाल देंगे? या फिर ऐसे में कैसे इनके उभरा जायेगा. यह सब जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी पड़ेगी.

अगर आपने अभी तक अधूरा वेब सीरीज का ट्रेलर नहीं देखा है तो यहाँ देख सकते हैं:

शानदार है सीरीज की लोकेशन

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी फिल्म भी फिल्म या सीरीज को बेहतर बनाने के लिए उसकी लोकेशन की अहम भूमिका होती है और अधूरा के मेकर्स इसमें पूरी तरह खरे उतरे हैं. क्योंकि इस सीरीज की मैक्सिमम शूटिंग ऊटी में की गई है. जहाँ एक पुराने स्कूल में इसकी शूटिंग कम्पलीट की गई थी. सीरीज के डायरेक्टर भी इस बारे में बता चुके हैं कि हॉरर सीन को बेहतर बनाने के लिए ऊटी सबसे अच्छी जगह रही.

कैसी है स्टार कास्ट की परफॉरमेंस?

सीरीज में लगभग सभी ने अच्छा काम किया है. खासकर श्रेणिक अरोड़ा अपने रोल में दमदार दिखे हैं. वैसे श्रेणिक ने इससे पहले द नाईट मैनेजर में भी काफी अच्छा काम किया था लेकिन उसमे इनका रोल ज्यादा नहीं था. अधूरा में इन्हें काफी स्क्रीन स्पेस मिला है जिसमे इन्होने जमकर मेहनत की है. इनके अलावा बाकी स्टार कास्ट भी अपनी जगह बेस्ट रहे हैं.

क्यों देखें?

अगर आप वास्तव में डरावनी फिल्मों के शौकीन हैं तो ये सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी. सीरीज में कई जगह आपको ऐसे सीन्स दिख जायेंगे जिन्हें देखकर एक पल के लिए आप अपनी आँखें बंद जरूर कर लेंगे और आपको सच में डर लगेगा. साथ ही इसका बेकग्राउंड स्कोर भी काफी अच्छा है. जो कहानी को और भी रोमांचक बनाता है.

सीरीज का नेगेटिव पॉइंट

सीरीज में थ्रिल बनाए रखने में डायरेक्टर ज्यादा कामयाब नहीं हो पाए हैं. कहानी देखते हुए अक्सर लोगों को पता चल जाता है कि ये क्यों हो रहा है और आगे क्या होने वाला है. यही सीरीज की सबसे कमजोर कड़ी भी है. इतना ही नहीं फिल्म की कहानी भी कुछ नई नहीं है. अब से पहले हम इस तरह के टॉपिक पर कई फिल्में देख चुके हैं. तो अगर आप कुछ नया देखने की कोशिश में हैं तो शायद ये सीरीज आपको निराश कर सकती है.

Adhura Web Series Review in Hindi by Filmi FryDay

वैसे सभी चीजों को ढंग से देखा जाए तो ऑवरऑल फ़िल्मी फ्राइडे की तरफ से इस सीरीज की मिलते हैं 2.5/5 स्टार. अगर आपके पास फिलहाल देखने के लिए कुछ नहीं है तो आप इसे देख सकते हैं. लेकिन दिन में देखेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Adhura Web Series देख ली है तो बताइए कि ये सीरीज आपको कैसी लगी? साथ ही ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment