Farzi Review in Hindi | Shahid Kapoor, Vijay Sethupathi, Raashii Khanna | Raj & DK | Amazon Prime Video

Farzi Review : शाहिद कपूर के साथ-साथ विजय सेतुपति ने लूटा हिंदी ऑडियंस का दिल

Farzi Review: दोस्तों, Amazon Prime Video पर इस साल की मच अवैटेड वेब सीरीज Farzi 10 फरवरी 2023 से स्ट्रीम होना शुरू हो गई है. फर्जी को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है. फैंस का मानना है कि फर्जी एक जबरदस्त थ्रिलर वेबसीरीज है, जिसको देखना जरूर बनता है. फिल्मों के बाद अब शाहिद कपूर ने वेबसीरीज ‘फर्जी’ (Farzi) के साथ OTT डेब्यू कर लिया है.

Farzi Review के बारे में बात करें तो, ‘जब जेब में पैसा नहीं होता तो सब जगह पैसा ही पैसा दिखता है.’ ये यह डायलॉग है फर्जी का. गरीबी में सही और गलत का फर्क आप समझ नहीं पाते. इसी फर्क से अंजान होने पर आधी समस्याएं शुरू हो जाती हैं. फर्जी की स्टोरी लाइन कुछ इसी तरह रखी गई है और इसी स्टोरी पर टिके हैं फर्जी के पूरे 8 एपिसोड.

Farzi Star Cast

फर्जी की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, अमोल पालेकर, राशी खन्ना और के के मेनन जैसे कई सितारे नजर आये हैं. कॉमेडी के साथ-साथ इसमें एंटरटेनमेंट का तडक़ा भी देखनेको मिलता है. हालांकि इस सीरीज को देखने के लिए आपको अपने करीब 8 घंटे इसे देने पड़ेंगे. बता दें, फर्जी का हर एपिसोड 60 मिनट का है. The Family Man की तरह डायरेक्टर राज और डीके ने इसके हर एपिसोड को काफी आचे से फिल्माया है.

Farzi Storyline – फर्जी की कहानी

सीरीज की कहानी शुरू होती है सनी (Shahid Kapoor) से जो गरीबी और तंगहाली से निकलने के लिए कड़ी मेहनत करता है. सनी एक आर्टिस्ट है जो अपना जीवन चलाने के लिए पेंटिंग्स बेचता है, लेकिन इसमें उसकी जरूरतें पूरी नहीं हो पाती. इसी दौरान उसके जीवन में कई बुरे दौर आते हैं. एक समय आता है जब उसके दादाजी की प्रिंटिंग प्रेस कर्जे की वजह से बिकने की कगार पर आ जाती है.

इन सब से उभरने के लिए सनी अपनी कला का गलत प्रयोग करता है और ठगी करने के लिए कई दांव खेलता है. वो अपने दादा की प्रेस बचाने लिए प्रिंटिंग प्रेस से नकली नोट छापने का धंधा शुरू कर देता है. लेकिन जिंदगी में सब कुछ इतना आसान थोड़ी ना हो जाता है. क्योंकि फिर एंट्री होती है पुलिस ऑफिसर माइकल वेदनायगम (विजय सेतुपति) की जो सनी के धंधे को बंद करना चाहता है.

क्या माइकल अपनी चाल से सनी को पकड़ पाएगा? क्या वह देश को जाली नोटों से मुक्त करा पायेगा? इसके लिए आपको 8 घंटे का समय निकालकर इसे पूरा देखना होगा. आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें, कि इसमें गालियों का इस्तेमाल भी किया गया है इसलिए इसे परिवार के साथ देखना थोडा मुश्किल है. लेकिन इतना जरूर है कि काफी टाइम से कोई अच्छी सीरीज देखने को नहीं मिली है. इसलिए ये आपको बोर नहीं करेगी.

Star Cast की परफॉरमेंस

सनी के रोल में Shahid Kapoor छा गए हैं. सनी का लुक भी काफी दमदार है. मस्त दाढ़ी और बिखरे बाल में शाहिद हॉटनेस का जलवा बिखेर रहे हैं. इनके अलावा अमोल पालेकर इस बार सनी के दादाजी की भूमिका में नजर आये हैं जो पहले से ही एक्सपीरियंस एक्टर हैं.

शाहिद कपूर फर्जी के अलावा सीरीज का प्लस पॉइंट हैं विजय सेतुपति जिन्होंने इस सीरीज से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. हिंदी में उन्होंने खुद ही डायलॉग बोले हैं. एक अंडरकवर पुलिस अधिकारी की भूमिका में विजय का स्वैग सुपर कूल नजर आ रहा है. ऐसा देखकर लगता है कि पुलिस ऑफिसर का करैक्टर सिर्फ और सिर्फ विजय के लिए ही लिखा गया है.

राशि खन्ना एक आरबीआई में एक कर्मचारी मेघा व्यास के रोल में नजर आई हैं. मेघा को नकली नोट की काफी अच्छी पहचान है. वह नकली नोट बनाने वालों को पकडने में माइकल और उसकी टीम की मदद करती है. राशि ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है. राशी के अलावा एक और दमदार करैक्टर है मोस्ट वांटेड मंसूर दलाल जिसका रोल प्ले क्या है के के मेमन ने. सभी जानते हैं के के मेमन साहब मंझे हुए कलाकार हैं और इनके बारे में कुछ भी कहना गलत होगा. इनके अलावा भी कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपने-अपने करैक्टर बखूबी निभाये हैं.

दोस्तों, अगर आपने Farzi देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? सीरीज में किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको Farzi Review पर ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment