एक ही फिल्म ने रातों-रात बना दिया सुपरस्टार फिर एक्सीडेंट की वजह से तबाह हो गई जिंदगी

Amjad Khan Birth Anniversary Special

Amjad Khan Birth Anniversary: आज बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता अमजद खान की बर्थ एनिवर्सरी है. बता दें, अमजद खान ने अपने केयर में कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया और कई बेहतरीन रोल भी निभाये. इन्हीं में से एक फ़िल्म थी ‘शोले’ जिसमें इन्हें गब्बर सिंह के किरदार में देखा गया था. यही वह रोल था जिसके बाद उनकी पापुलैरिटी इतनी बढ़ी कि इन्हें रातों-रात बड़ा सुपरस्टार बना दिया.

इतना ही नहीं इस फिल्म की रिलीज के बाद अमजद खान के पास फिल्मों की लंबी लाइन लग गई. हालांकि शोले फिल्म में अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र जया बच्चन हेमा मालिनी और संजीव कुमार जैसे और भी कई बड़े सितारे नजर आए थे लेकिन गब्बर के किरदार में अमजद खान सभी स्टार्स पर पूरी तरह से हावी रहे.

Amjad Khan Filmography

शोले के अलावा इन्हें मुकद्दर का सिकंदर, चंबल की कसम, सत्ते पे सत्ता, याराना, लावारिस और शतरंज के खिलाड़ी जैसी कई फिल्मों में भी देखा गया. सभी में इनका काम ऑडियंस को पसंद आया और फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही. यहां तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

10 Bollywood Supporting Actors Who Were Better Than Main Leads amjad khan in sholay as gabbar singh-min

Johnny Walker: कैसा रहा बस कंडेक्टर से फिल्मी दुनिया का सफर? इस शख्स ने बदल दी किस्मत

एक्सीडेंट की वजह से जिंदगी तबाह हो गई

दरअसल 1976 में अमजद खान का एक सीरियस एक्सीडेंट हुआ था. इस एक्सीडेंट में उनकी रिब्स टूट गई थी और लंग्स में भी काफी परेशानी होने लग गई थी. इसी वजह से उन्होंने लगभग 3 महीना तक कोई फिल्म साइन नहीं की और बेड पर ही रेस्ट किया. यही वजह थी कि इस हादसे के बाद कोई काम न करने की वजह से वह मोटापे का शिकार हो गए.

मोटापे की वजह से नहीं मिला काम

क्योंकि इसी बीच डॉक्टर ने उन्हें कोई वर्कआउट भी न करने की भी सलाह दी थी जिसकी वजह से इनका मोटापा लगातार बढ़ता चला गया. यही वजह रही की मेकर्स ने धीरे-धीरे इनसे कांटेक्ट करना ही बंद कर कर दिया और बाद में इन्हें फिल्में मिलना भी बंद हो गई. कोई काम ना होने की वजह से 1991 में अमजद खान साहब को फिल्म ‘रामगढ़ के शोले’ में भी अपना गब्बर सिंह वाला ही किरदार निभाना पड़ा. लेकिन फिल्म नहीं चल पाई.

हार्ट अटैक की वजह से हुआ निधन

इसके बाद साल 1992 में अमजद खान का निधन हो गया. उनके निधन की वजह हार्ट अटैक बताई गई थी जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. उनके निधन से पहले इन्होंने कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल जरूर किए थे और ये सभी फिल्में बाद में धीरे-धीरे रिलीज की गई.

Special Request

दोस्तों, आपको अमजद खान साहब का कौन सा रोल सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. आज की यह जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment