Johnny Walker: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शुरुआती दौर में एक कॉमेडी एक्टर काफी फेमस हुआ था जिसने लगभग बॉलीवुड पर कब्जा कर लिया था. इतना ही नहीं बॉलीवुड के प्रोड्यूसर अपनी हर फिल्म में इन्हें लेना पसंद करते थे. बल्कि फिल्म में एक पूरा गाना इनके ऊपर फिल्माया जाता था. जी हां हम बात कर रहे हैं जॉनी वॉकर साहब के बारे में जिनका जन्म आज ही के दिन यानि कि 11 नवंबर को इंदौर में हुआ था.
फिल्मी लाइन में आने से पहले जॉनी वॉकरसाहब एक साधारण परिवार से थे. तो चलिए आज उनके इस जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातों के बारे में चर्चा करते हैं जिनके बारे में आप में से काफी कम लोग ही जानते होंगे.
बस कंडेक्टर थे जॉनी वॉकर
आप लोगों को बता दे की जानी वॉकर साहब का असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी था. उनके परिवार में टोटल 15 मेंबर्स थे. अपने बचपन से ही जॉनी वॉकर एक एक्टर बनना चाहते थे. इसलिए जब वह मुंबई आए तब शुरुआत में अपना पेट पालने के लिए उन्होंने बस कंडक्टर का काम किया था. बताया जाता है इस काम के लिए उन्हें एक महीने के 26 रूपये मिला करते थे.
इस शख्स की वजह से बदल गई जिंदगी
इसी दौरान बस में कंडक्टर की करते हुए वह लोगों को हंसाने का भी काम करते थे ताकि यात्रियों का मनोरंजन हो सके. एक दिन जॉनी वॉकर की किस्मत रंग लाई जब सफर करते टाइम बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर बलराज साहनी साहब ने जॉनी वॉकर साहब को कॉमेडी करते देख लिया. बलराज साहनी उनके टैलेंट से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने गुरुदत्त साहब को जॉनी वॉकर के बारे में बताया.
ऐसे मिली पहली फिल्म
उस दौरान गुरु दत्त साहब अपनी फिल्म बाजी पर काम कर रहे थे. गुरु दत्त साहब ने जॉनी वॉकर से मिलने के लिए हां कर दी और इस दौरान बलराज साहनी ने जॉनी वॉकर को एक शराबी की एक्टिंग करने के लिए भी कहा गुरुदत्त साहब को जॉनी वॉकर की एक्टिंग काफी पसंद आई. इसके बाद उन्होंने तुरंत अपनी फिल्म बाजी में उन्हें कास्ट कर लिया.
आपको बता दें, बाजी में देव आनंद और गीता बाली लीड रोल में थे. बस फिर क्या था, इसके बाद जॉनी वॉकर की किस्मत का रास्ता खुल गया और इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार फ़िल्में करते चले गए.
कैसे पड़ा जॉनी वॉकर नाम?
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दे की जानी वॉकर को अपना यह नाम गुरुदत्त साहब की वजह से ही मिला था. दरअसल पहली मुलाकात में जब गुरुदत्त साहब जॉनी वॉकर से मिले थे तो जॉनी वॉकर ने उन्हें एक शराबी की एक्टिंग करके दिखाई थी. जॉनी वॉकर की एक्टिंग से गुरुदत्त साहब काफी प्रभावित हुए और इसके बाद उन्होंने जॉनी वॉकर से पूछा कि क्या वह शराब पीते हैं? तो इस पर उनका जवाब था कि नहीं.
उन्होंने कभी जीवन में शराब को हाथ नहीं लगाया. गुरुदत्त सब खुश हुए और उन्होंने जॉनी वॉकर का नाम पॉपुलर स्कॉच व्हिस्की ब्रांड जॉनी वॉकर के नाम पर रख दिया. बस फिर क्या था इंडस्ट्री में जॉनी वॉकर नाम मशहूर हो गया.
Johnny Walker Filmography
वैसे तो जॉनी वॉकर ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया और बेहतरीन रोल भी किये लेकिन उनके करियर की कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बात करें तो इन फिल्मों में आनंद, बाजी, सीआईडी, चोरी चोरी, प्यासा, नया दौर, मधुमति, घर संसार, कागज के फूल और पैगाम जैसी कई बेहतरीन फिल्में शामिल हैं.
Special Request
दोस्तों, अगर आप पुरानी फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको जॉनी वॉकर की कौन सी फिल्म और उनका कौन सा किरदार सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. आज की यह जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें, धन्यवाद.