Aranmanai सीरीज की सबसे ख़राब फिल्म है Aranmanai 4
Aranmanai 4 Movie Review In Hindi: भारतीय सिनमे में अभी तक कई ऐसी हॉरर कॉमेडी फिल्में बन चुकी हैं जिन्हें ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही. यही वजह है कि मेकर्स ने उन फिल्मों के सीक्वल बनाए. इन्ही में से एक तमिल फिल्म Aranmanai 4 रिलीज़ हो चुकी है जोकि Aranmanai फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है. आपको बता दें, इस फिल्म को तमिल भाषा के साथ-साथ तेलुगु में भी एक ही साथ रिलीज़ किया गया है.
Aranmanai 4 Movie Storyline in Hindi
अरनमनई सीरीज की पिछली फिल्मों को देखें तो लगभग सभी की स्टोरी एक जैसी ही देखने को मिली थी. एक निर्दोष महिला जिसे बेरहमी से मार दिया जाता है और इसके बाद वो एक भूत बन जाती है और एक महल में रहने लगती है. यहीं से उसकी बदला लेने की कहानी शुरू होती है. लेकिन Aranmanai 4 में काफी कुछ अलग दिखाया गया है.
इस फिल्म की कहानी लोककथा बाक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक आत्मा को लुभाने वाला और आकार बदलने वाला भूत है. इसकी वजह से सेल्वी (तमन्ना) का परिवार निशाना बनता है, जिसके बाद कुछ मौतें होती हैं. इसका रहस्य सुलझाने और गांव में शांति लाने की जिम्मेदारी सेल्वी के भाई सरवनन (सुंदर सी) पर है. कोई भी अपने परिवार की रक्षा के लिए किस हद तक जा सकता है यही सब फिल्म में देखने को मिलेगा. फिल्म में राशी खन्ना भी अहम किरदार में हैं.
These 10 Most Popular South Indian Movies are Not Yet Dubbed in Hindi
Aranmanai 4 Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
देखा जाए तो फिल्म में ऐसा कुछ खास नहीं है जो हमने पहले कभी ना देखा हो. क्योंकि स्लैपस्टिक कॉमेडी या फिर पत्रों को बिजली के करंट लगना, ये सब पहले कई फिल्मों में दिखाया जा चुका है. इतना ही नहीं फिल्म देखकर आपको हॉलीवुड फिल्मों डॉक्टर स्ट्रेंज, शोडाउन शांग-ची और द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स के सीन्स याद आ जायेंगे. लेकिन जो नया है वो है सेल्वी यानि कि तमन्ना. फिल्म में तमन्ना की न्यू एंट्री है और अपने रोल में वो बेहद ही दमदार नजर आई हैं. तमन्ना और सुंदर सी को छोड़कर फिल्म में कुछ भी देखने लायक नहीं है.
Watch Aranmanai 4 Movie Trailer
अब चूंकि फिल्म का डायरेक्शन खुद सुंदर सी ने ही किया है और वो फिल्म में एक्टर भी हैं. इसलिए डायरेक्शन के तौर पर देखा जाए तो सुंदर ने कई जगह नयापन लाने की कोशिश जरूर की है लेकिन पुरानी थीम के चलते वो सीन भी ऑडियंस के सर से ऊपर से निकल जायेंगे. हालांकि ये फिल्म अभी हिंदी में रिलीज़ नहीं हुई है लेकिन आने वाले समय में उम्मीद है कि मेकर्स इसे हिंदी में भी डब जरूर करेंगे.
खैर, इन सही बिन्दुओं को देखते हुए फिल्मी फ्राइडे की तरफ से Aranmanai 4 को मिलते हैं 2/5 स्टार. वैसे तो ये एंटरटेनमेंट के लिए नहीं है. क्योंकि इसे देखने के बाद आप निश्चित तौर पर पछतावा ही करेंगे लेकिन फिर भी इसे देखना चाहते हैं तो अपने दम पर देखें.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Aranmanai 4 देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर जरूर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.