List Of Ayushmann Khurrana Top 10 Box Office Movies
Ayushmann Khurrana Highest Grossing Movies: आयुष्मान खुराना की हालिया रिलीज़ Dream Girl 2 ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. हालांकि 2 हफ्ते पहले रिलीज़ हुई सनी देओल की फिल्म गदर 2 अभी भी थियेटरों में टिकी हुई है और काफी अच्छी कमाई कर रही है. इतना ही नहीं ये फिल्म सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. इसलिए ड्रीम गर्ल 2 के लिए रास्ता इतना आसान नहीं होगा. खैर देखते हैं कि ड्रीम गर्ल 2 बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है.
You can watch video also about Ayushmann Khurrana Highest Grossing Movies
वैसे ड्रीम गर्ल 2 के अलावा आयुष्मान खुराना की कई ऐसी फिल्में रही हैं जिन्हें ऑडियंस की तरफ जबरदस्त रिस्पोंस मिला है. आज की इस पोस्ट में हम आयुष्मान खुराना के करियर की उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी.
Ayushmann Khurrana Highest Grossing Movies
10. Dum Laga Ke Haisha (2015)
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है Dum Laga Ke Haisha जोकि रिलीज़ हुई थी 2015 में और इस फिल्म में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर नजर आई थीं.
इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था. इसके अलावा फिल्म का बजट रहा था 14 करोड़ रूपये.
9. Vicky Donor (2012)
9th पोजीशन पर है फिल्म Vicky Donor. ये फिल्म Ayushmann Khurrana के करियर की पहली फिल्म थी जिसमे इनके साथ यामी गौतम बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2012 में और इस फिल्म का डायरेक्शन Shoojit Sircar ने किया था.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म का बजट था लगभग 20 करोड़ रूपये और फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 56 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी. इन सब के अलावा फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए थे.
8. Bareilly Ki Barfi (2017)
Ayushmann Khurrana Highest Grossing Movies की लिस्ट में अगली फिल्म है Bareilly Ki Barfi जोकि आयुष्मान खुराना की Highest Grossing Movies में 8वें नंबर पर है. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2017 में और इसे डायरेक्ट किया था Ashwiny Iyer Tiwari ने.
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Above Average रही थी. बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 58 करोड़ रूपये हुआ था जबकि फिल्म का बजट था लगभग 20 करोड़ रूपये.
7. Shubh Mangal Saavdhan (2017)
7th पोजीशन पर है फिल्म Shubh Mangal Saavdhan. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2017 में और इस फिल्म में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि ये फिल्म साल 2013 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म Kalyana Samayal Saadham की ऑफिसियल रीमेक थी.
Shubh Mangal Saavdhan ऑडियंस को काफी पसंद आई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Hit रही. इस फिल्म का बजट था करीब 25 करोड़ रूपये और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 65 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
6. Shubh Mangal Zyada Saavdhan (2020)
Ayushmann Khurrana Highest Grossing Movies की लिस्ट में छठे नंबर पर है फिल्म Shubh Mangal Zyada Saavdhan जोकि रिलीज़ हुई थी 2020 में. ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिला था जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Above Average रही.
हालांकि इसके बावजूद ये आयुष्मान खुराना के करियर की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 86 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. वैसे इस फिल्म का कुल बजट था करीब 50 करोड़ रूपये.
5. Article 15 (2019)
अगली फिल्म है Article 15. ये फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई थी जिसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था Anubhav Sinha ने. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही.
फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 93 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था जबकि फिल्म का बजट था लगभग 30 करोड़ रूपये. फिलहाल ये फिल्म आयुष्मान खुराना के करियर की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है.
4. Bala (2019)
Ayushmann Khurrana Highest Grossing Movies की लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म Bala जोकि 2019 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था Amar Kaushik ने और फिल्म में Ayushmann Khurrana के अलावा Bhumi Pednekar और Yami Gautam मेन रोल में नजर आये थे.
फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो इसका बजट था लगभग 32 करोड़ रूपये और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 172 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.
3. Dream Girl (2019)
अब बात करेंगे फिल्म Dream Girl के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 2019 में और फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ Nushrat Bharucha, Annu Kapoor, Manjot Singh, Vijay Raaz और Abhishek Banerjee जैसे कई सितारे नजर आये थे.
ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी जिसका डायरेक्शन Raaj Shaandilyaa ने किया था. इतना ही नहीं हालिया रिलीज़ ड्रीम गर्ल 2 इसी फिल्म का सीक्वल है और इसका डायरेक्शन भी राज शांडिल्य ने ही किया है. अब देखना है कि ड्रीम गर्ल 2 बॉक्स ऑफिस पर कितनी बेहतर कमाई कर पाती है?
बात करें ड्रीम गर्ल की तो फिल्म को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Superhit रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 200 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था जबकि फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ रूपये के आस पास था.
2. Badhaai Ho (2018)
आयुष्मान खुराना के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है बधाई हो. ये फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई थी जिसे Amit Ravindrenath Sharma ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में आयुष्मान के साथ-साथ Neena Gupta, Gajraj Rao, Surekha Sikri और Sanya Malhotra जैसे कई सितारे देखने को मिले थे.
बधाई हो को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार सिस्पोंस मिला जिसके बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 221 करोड़ रूपये का बिज़नस किया था.
जबकि फिल्म को लगभग 29 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनाया था. बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल होने के साथ-साथ फिल्म उस साल कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही.
1. Andhadhun (2018)
Ayushmann Khurrana Highest Grossing Movies की लिस्ट में पहले नंबर पर कौन सी फिल्म होगी इसके बारे में आपने अंदाजा जरूर लगा लिया होगा. अगर नहीं लगाया है तो हम बता देते हैं. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में आयुष्मान की फिल्म अंधाधुन पहले नंबर पर है. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Sriram Ragahvan ने और फिल्म में आयुष्मान के अलावा तब्बू,राधिका आप्टे और अनिल धवन भी नजर आये थे.
इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला. इसी का नतीजा है कि ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. लेकिन इस फिल्म ने चाइना में जबरदस्त कमाई की थी और वहां इस फिल्म ने इंडिया की कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े.
चाइना में रिलीज़ होने के बाद फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नस 456 करोड़ रूपये हो गया था. जबकि अंधाधुन फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रूपये के आस पास था. 2018 से लेकर अभी तक अंधाधुन, आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म रही है. लेकिन देखना ये है कि इनकी अपकमिंग फिल्मों में से कौन सी फिल्म अंधाधुन का रिकॉर्ड तोड़ पाती है?
वैसे अंधाधुन की जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए अभी तक इस फिल्म के Telugu और Malayalam लैंग्वेज में रिमेक भी बनाए गए हैं. इन सब के अलावा इस फिल्म का रीमेक Tamil लैंग्वेज में भी बन रहा है जो जल्दी ही रिलीज़ किया जा सकता है.
Special Request:
दोस्तों, आयुष्मान खुराना की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट जरूर करें. साथ ही हाल ही में रिलीज़ हुई ड्रीम गर्ल 2 आपको कैसी लगी? इस बारे में भी आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.