Top 10 Sunny Deol Highest Grossing Movies of All Time | सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्में

List Of Sunny Deol Top 10 Box Office Movies

Sunny Deol Highest Grossing Movies: सनी देओल की कुछ टाइम पहले ही रिलीज़ हुई गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कमाई की थी. हालांकि गदर की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए गदर 2 से सभी को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म उन उम्मीदों से भी कहीं बेहतर कमाई कर रही है. इतना ही नहीं ये फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है और कई हफ्ते तक इसकी कमाई जारी रही.

You can watch video also about Sunny Deol  Highest Grossing Movies

गदर 2 के अलावा सनी देओल की कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें ऑडियंस की तरफ जबरदस्त रिस्पोंस मिला. आज की इस पोस्ट में हम सनी देओल के करियर की उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी.

Sunny Deol Highest Grossing Movies

10. Singh Saab the Great (2013)

लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है सिंह सब द ग्रेट जोकि रिलीज़ हुई थी 2013 में और इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Anil Sharma ने.

Sunny Deol Highest Grossing Movies singh saab the great
Image Source: indiatoday

हालांकि ये फिल्म सनी देओल के करियर की 10th Highest Grossing Film है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Flop रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.

9. Apne (2007)

9th पोजीशन पर है फिल्म Apne. इस फिल्म में Sunny Deol के साथ उनके रियल लाइफ ब्रदर Bobby Deol और फादर Dharmendra भी नजर आये थे. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2007 में और इस फिल्म का डायरेक्शन भी Anil Sharma ने ही किया था.

Sunny Deol Highest Grossing Movies apne
Image Source: imdb

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Average रही थी जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 39 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.

8. Indian (2001)

Sunny Deol Highest Grossing Movies की लिस्ट में अगली फिल्म है Indian जोकि सनी देओल की Highest Grossing Movies में 8वें नंबर पर है. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2001 में जोकि साल 2000 में रिलीज़ हुई Tamil फिल्म Vallarasu की ऑफिसियल रीमेक थी.

Sunny Deol Highest Grossing Movies indian
Image Source: twitter

इंडियन फिल्म की बात करें तो इसे डायरेक्ट किया था ओरिजिनल फिल्म वल्लारासु के डायरेक्टर N. Maharajan ने और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी. बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 42 करोड़ रूपये हुआ था.

7. The Hero (2003)

7th पोजीशन पर है फिल्म The Hero. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2003 में और इस फिल्म का डायरेक्शन भी Anil Sharma ने ही किया था. फिल्म उस टाइम की सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी लेकन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया.

Sunny Deol Highest Grossing Movies the hero
Image Source: indiatimes

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Below Average रही जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 45 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

6. Ghayal Once Again (2016)

Sunny Deol Highest Grossing Movies की लिस्ट में छठे नंबर पर है फिल्म Ghayal Once Again जोकि रिलीज़ हुई थी 2016 में और इस फिल्म का डायरेक्शन सनी देओल ने खुद ही किया था. वैसे तो ये फिल्म 1990 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म Ghayal का सीक्वल थी.

Sunny Deol Highest Grossing Movies ghayal once again
Image Source: news18

लेकिन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Flop रही. हालांकि इसके बावजूद ये सनी देओल के करियर की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 46 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

5. Yamla Pagla Deewana 2 (2013)

अगली फिल्म है Yamla Pagla Deewana 2. ये फिल्म 2011 में रिलीज़ हुई यमला पगला दीवाना का सीक्वल थी जिसे 2013 में रिलीज़ किया गया था. फिल्म में सनी देओल के अलावा धर्मेन्द्र और बॉबी देओल भी नजर आये थे.

Sunny Deol Highest Grossing Movies yamla pagla deewana 2
Image Source: bollywoodhungama

फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई. हालांकि फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 48 करोड़ रूपये के आस पास हुआ था और ये अभी भी सनी देओल के करियर की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है.

4. Border (1997)

Sunny Deol Highest Grossing Movies की लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म बॉर्डर जोकि 1997 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर J.P. Dutta साहब ने और फिल्म में Sunny Deol के अलावा Suniel Shetty, Jackie Shroff और Akshaye Khanna जैसे कई बड़े सितारे नजर आये थे.

Sunny Deol Highest Grossing Movies border
Image Source: facebook

फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.

3. Yamla Pagla Deewana (2011)

अब बात करेंगे फिल्म Yamla Pagla Deewana के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 2011 में और फिल्म में सनी देओल के साथ उनके फादर धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल भी नजर आये थे.

Sunny Deol Highest Grossing Movies yamla pagla deewana
Image Source: indiatimes

ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 88 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी.

2. Gadar – Ek Prem Katha (2001)

गदर 2 की रिलीज़ से पहले सनी देओल के करियर की मोस्ट पॉपुलर और मोस्ट सक्सेसफुल फिल्म गदर थी जोकि अब से करीब 22 साल पहले 2001 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने उस टाइम पर कई बड़े रिकार्ड्स तोड़े और कई नए रिकार्ड्स कायम भी किये थे.

Sunny Deol Highest Grossing Movies gadar
Image Source: filmfare

इस फिल्म को डायरेक्ट किया था Anil Sharma ने और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर All Time Blockbuster रही थी जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 133 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. फिलहाल गदर सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

1. Gadar 2 (2023)

Sunny Deol Highest Grossing Movies की लिस्ट में पहले नंबर पर कौन सी फिल्म होगी इसके बारे में आप सभी अच्छे से जानते होंगे. जी हाँ, हालिया रिलीज़ Gadar 2 रुकने का नाम नहीं ले रही है और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये फिल्म 2001 में आई गदर का सीक्वल है जिसे ओरिजिनल फिल्म गदर के डायरेक्टर Anil Sharma ने ही डायरेक्ट किया है.

Sunny Deol Highest Grossing Movies gadar 2
Image Source: news18

ये आर्टिकल लिखने तक गदर 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 520 करोड़ रूपये से भी ऊपर का बिज़नेस कर लिया है. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2023 में रिलीज़ हुई दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. जबकि इस साल सबसे ज्यादा कमाई के मामले में Shah Rukh Khan की फिल्म Pathaan अभी भी पहले नंबर पर बनी हुई है.

इतना ही नहीं गदर 2 ऑल टाइम 11वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. इन सब के अलावा गदर 2 सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Gadar 2 देख ली है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? वैसे ये शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ रूपये की कमाई की. आपके हिसाब से भविष्य में आने वाली कौन सी ऐसी फिल्में हैं जो गदर 2 और पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं? इस बारे में भी आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment