Bhool Bhulaiyaa 4 में होगी Akshay Kumar की वापसी? डायरेक्टर अनीस बज्मी का बड़ा खुलासा

Bhool Bhulaiyaa 4 Movie Update

Bhool Bhulaiyaa 4: भूल भुलैया 3 इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. वैसे तो यह फिल्म अजय देवगन की मल्टी स्टार फिल्म सिंघम अगेन के साथ रिलीज हुई थी. इसके बावजूद भूल भुलैया 3 ने ऑडियंस को काफी इंटरटेन किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही.

इस मलयालम फिल्म की रीमेक थी भूल भुलैया

गौरतलब है कि भूल भुलैया 3, भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फ़िल्म थी. वैसे तो इस सीरीज की शुरुआत साल 2007 में अक्षय कुमार ने की थी. फिल्म थी भूल भुलैया जिसे डायरेक्ट किया था प्रियदर्शन साहब ने. हालांकि यह फिल्म मलयालम फिल्म मणिचित्राथाझु की ऑफिशल रीमेक थी लेकिन ऑडियंस को यह फिल्म काफी पसंद आई थी.

Baaghi 4 से श्रद्धा और दिशा हुई बाहर, इस पंजाबी एक्ट्रेस की हुई दमदार एंट्री

सफल रही भूल भुलैया सीरीज

इसके बाद जब मेकर्स ने इस सीरीज के दूसरे पार्ट यानी कि भूल भुलैया 2 का निर्माण किया तो अक्षय कुमार को हटा दिया गया और फिल्म में कार्तिक आर्यन की एंट्री हो गई. भूल भुलैया 2, 2022 में रिलीज हुई थी और यह फिर भी ऑडियंस को काफी पसंद आई.

अब क्योंकि भूल भुलैया की शुरुआत अक्षय कुमार ने की थी और अक्षय का कैरेक्टर ऑडियंस के दिलों दिमाग पर बस चुका है. यही वजह है कि इस फ्रेंचाइजी की हर फिल्म में उनके फैंस यही उम्मीद रखते हैं की मेकर्स अक्षय कुमार को फिल्म में दोबारा से जगह देंगे. हालांकि अभी तक ऐसा संभव नहीं हो पाया है.

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time kartik aaryan bhool bhulaiyaa 2

Pushpa 3 में विलेन बनेगा ये तेलुगु स्टार? 5 साल बाद आएगी Pushpa 3: The Rampage

Bhool Bhulaiyaa 4 में होगी Akshay Kumar की वापसी?

हाल ही में भूल भुलैया 2 और 3 के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उनसे पुछा गया कि क्या भूल भुलैया 4 में अक्षय कुमार की वापसी हो सकती है? तो इस पर उनका कहना था कि क्यों नहीं. अगर हमें ऐसी स्क्रिप्ट मिलती है जिसमे अक्षय का रोल लिखा जा सके तो ऐसा जरूर होगा. उन्होंने ये भी बताया कि अक्षय के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है और कहानी में कहीं पर भी अक्षय के लिए जगह होती है तो ऐसा जरूर हो सकता है.

Special Request

दोस्तों, क्या भूल भुलैया 4 में अक्षय को लेना चाहिए? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment