Top 10 Bollywood Actors and their Debut Movies with Box Office Report – Part 2

बॉलीवुड के टॉप 10 सुपरस्टार और इनकी डेब्यू फिल्में – पार्ट 2

Bollywood Actors and their Debut Movies: दोस्तों, बॉलीवुड में ऐसे कई बड़े सितारे हैं जिनके करोड़ों फैंस हैं और इनकी फिल्मों का ये फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. यही वजह है कि इन स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करती हैं. वैसे आज जो स्टार्स बुलंदियों पर इन्होने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ये कभी भी इतने बड़े मुकाम तक पहुंच पाएंगे.

हालांकि इन स्टार्स में से कुछ की शुरुआत काफी धमाकेदार थी जबकि कुछ स्टार्स को अपनी डेब्यू फिल्म से ही नाकामयाबी हाथ लगी. खैर, डेब्यू फिल्मों पर हम इससे पहले भी एक आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो जरूर देखें. आर्टिकल का लिंक आपको इसी आर्टिकल में भी मिल जायेगा.

Top 10 Bollywood Actors and their Debut Movies with Box Office Report

इसके अलावा आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के उन टॉप 10 सुपरस्टार और उनकी डेब्यू फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जिनके नाम हम पहले पार्ट में कंसीडर नहीं कर पाए. तो आइये देखते हैं, इनमे से किसका डेब्यू रहा सबसे धमाकेदार?

Also Watch Video –>> Top 10 Bollywood Actors and their Debut Movies

Top 10 Bollywood Actors and their Debut Movies – Part 2

1. Mithun Chakraborty

दोस्तों, लिस्ट की शुरुआत करते हैं Mithun Chakraborty के नाम के साथ. मिथुन दा ने अपने करियर में बंगाली और हिंदी दोनों फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है. बल्कि इन्होने अपने करियर की शुरुआत ही 1976 में रिलीज़ हुई बंगाली फिल्म Mrigayaa से की थी. अपने करियर में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले मिथुन दा की शुरुआत कुछ खास नहीं रही.

क्योंकि अपने करियर के शुरुआत में ही इन्हें सपोर्टिंग रोल मिले. अगर बॉलीवुड में इनकी डेब्यू फिल्म की बात करें तो वो थी Do Anjaane जो 1976 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में लीड रोल में अमिताभ बच्चन नजर आये थे लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई और Flop हो गई. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 1.5 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.

Top 10 Telugu Actors and their Highest Grossing Movies of All Time

2. Anil Kapoor

अब बात करेंगे बॉलीवुड के टेलेंटेड एक्टर्स में से एक और 80s के सुपरस्टार अनिल कपूर के बारे में जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फ़िल्में की और ऑडियंस के बीच एक खास जगह बनाई. अनिल ने अपने करियर में एक्शन से लेकर कॉमेडी तक लगभग सभी तरह की फ़िल्में की हैं. इनकी डेब्यू फिल्म की बात करें तो वो थी Hamare Tumhare जो रिलीज़ हुई थी 1979 में और फिल्म में लीड रोल में नजर आये थे Sanjeev Kumar. जबकि अनिल कपूर को फिल्म में सपोर्टिंग रोल में देखा गया था.

फिल्म ऑडियंस को ज्यादा पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं. दोस्तों, इस फिल्म के बाद अनिल कपूर ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की भी कई फिल्में की और कई हिंदी फिल्मों में कैमियो भी करते नजर आये लेकिन बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर इनकी फिल्म थी Woh Saat Din, जिसके बाद इनकी पॉपुलैरिटी रातों रात काफी बढ़ गई थी.

3. Sanjay Dutt

दोस्तों, अब बात करेंगे संजय दत्त के बारे में. इन्होने भी अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की और एक्शन से लेकर कॉमेडी तक लगभग सभी शैली की फिल्म में अपना हाथ आजमाया. संजय दत्त के करियर की पहली फिल्म की बात करें तो वो थी Rocky जोकि रिलीज़ हुई थी 1984 में. इस फिल्म का डायरेक्शन संजय दत्त के फादर और लीजेंडरी एक्टर सुनील दत्त साहब ने किया था.

bollywood actors and their debut movies sanjay dutt rocky

फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थी. इतना ही रॉकी उस साल की One of the Highest Grossing Bollywood Movies of 1984 भी बनी थी. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 3 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time

4. Jackie Shroff

Bollywood Actors and Their Debut Movies की लिस्ट में अब नाम आता है Bollywood के एवरग्रीन एक्टर और 80s के सुपरस्टार Jackie Shroff का जिन्होंने अपने करियर में कॉमेडी, रोमांटिक और एक्शन करीब सभी तरह की फिल्मों में हाथ आजमाया है. फिलहाल पिछले कई सालों से जैकी श्रॉफ ने फिल्मे करना काफी कम कर दिया है. लेकिन 80s और 90s में इंडस्ट्री में इनका दबदबा खूब बना हुआ था.

खैर, इनकी डेब्यू फिल्म की बात करें तो इनके करियर की पहली फिल्म थी Hero जिसे Subhash Ghai साहब ने बनाया था. फिल्म रिलीज़ हुई थी 1983 में जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी जिसने उस साल कई रिकॉर्ड भी बनाये थे. इतना ही नहीं ये फिल्म 1983 में रिलीज़ हुई Coolie और Betaab के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 6 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन किया था. दोस्तों, इस फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए Telugu, Kannada और Hindi लैंग्वेज में इसके 3 रीमेक भी बनाए जा चुके हैं और इस पर मैं पहले भी एक डेडिकेटेड आर्टिकल लिख चुका हूँ. आप चाहें तो इसे देख सकते हैं. लिंक आपको इसी आर्टिकल में भी मिल जायेगा.

5. Suniel Shetty

अब बात करेंगे सुनील शेट्टी के बारे में जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इन्होने अपने करियर की शुरुआत एक्शन फिल्मों के साथ की थी और बड़े पर्दे पर इन्हें रोमांटिक और कॉमेडी फिल्में भी करते देखा गया. सभी तरह की फिल्मों में इन्हें ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार मिला.

अगर इनकी डेब्यू फिल्म की बात करें तो वो थी Balwaan जो रिलीज़ हुई थी 1992 में. इस फिल्म में सुनील शेट्टी के अपोजिट दिव्या भारती नजर आई थीं. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Semi-Hit रही थी. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 2.7 करोड़ रूपये जबकि फिल्म का बजट था लगभग 1 करोड़ रूपये.

6. Saif Ali Khan

Bollywood Actors and their Debut Movies की लिस्ट में अब नाम आता है Saif Ali Khan का जिन्होंने अपने करियर में एक्शन से लेकर कॉमेडी तक लगभग सभी तरह की फिल्में की हैं. इनकी डेब्यू फिल्म की बात करें तो वो थी Parampara. ये फिल्म 1993 में रिलीज़ हुई थी और फिल्म का डायरेक्शन किया था यश चोपड़ा ने.

bollywood actors and their debut movies saif ali khan parampara

इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा Sunil Dutt, Vinod Khanna और Aamir Khan भी नजर आये थे. इतनी बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद ये फिल्म ऑडियंस को जुटाने में कामयाब नहीं हो पाई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह Flop रही. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 1.5 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.

10 Upcoming Movies That May Break Pathaan’s Record

7. Bobby Deol

दोस्तों, अब बात करेंगे बॉबी देओल के बारे में जिन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में देकर सुपरस्टार का मुकाम हासिल किया था. हालांकि इनके करियर की शुरुआत काफी अच्छी रही थी लेकिन धीरे-धीरे इनकी फिल्में फ्लॉप होना शुरू हो गईं और साथ में इनकी मार्किट वैल्यू भी कम होती चली गई. बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म की बात करें तो इन्होने 1995 में रिलीज़ हुई फिल्म Barsaat से अपने करियर की शुरुआत की थी.

bollywood actors and their debut movies bobby deol barsat

फिल्म का डायरेक्शन किया था Rajkumar Santoshi ने और फिल्म को प्रोड्यूस किया था बॉबी के फादर और लीजेंडरी एक्टर Dharmendra साहब ने. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 19 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.

इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल की 4th Highest Grossing Bollywood Movie भी बनी थी. इन सब के अलावा बॉबी देओल को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Filmfare की तरफ Best Male Debut का अवॉर्ड भी दिया गया था.

8. Abhishek Bachchan

बात करें Abhishek Bachchan की तो इनकी डेब्यू फिल्म थी Refugee जोकि रिलीज हुई थी 2000 में. अभिषेक के साथ-साथ ये करीना कपूर की भी डेब्यू फिल्म थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था J. P. Dutta साहब ने और फिल्म को प्रोड्यूस भी इन्होने ही किया था. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन किया था.

जबकि फिल्म का बजट था लगभग 15 करोड़ रूपये. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Average डिक्लेअर की गई थी. हालाँकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म उतनी अच्छी कमाई नहीं कर पाई लेकिन फिर भी ये फिल्म उस साल की 5th Highest Grossing Bollywood Movies of 2000 बनी थी.

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time – Part 2

9. Emraan Hashmi

लिस्ट में अब बात करेंगे बॉलीवुड के एक और टेलेंटेड एक्टर इमरान हाश्मी के बारे में जिन्होंने साल 2003 में फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था. इनकी डेब्यू फिल्म थी Footpath जिसे Vikram Bhatt ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में इमरान के अलावा Aftab Shivdasani भी नजर आये थे. आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि इस फिल्म का प्लाट 1998 में रिलीज़ हुई Mahesh Bhatt की फिल्म Angaaray से इंस्पायर्ड था.

bollywood actors and their debut movies emraan hashmi footpath

Footpath फिल्म की बात करें तो ऑडियंस ने इस फिल्म को पूरी तरह नकार दिया और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और Flop रही. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 4 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन किया था जबकि फिल्म का बजट था 5.5 करोड़ रूपये.

10. Varun Dhawan

लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है Varun Dhawan का जिन्होंने Karan Johar के होम प्रोडक्शन के अंडर बनी फिल्म Student of the Year से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म का डायरेक्शन खुद करण जौहर ने ही किया था. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2012 में और इस फिल्म के साथ सिर्फ वरुण ने ही नहीं बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और अलिया भट्ट ने भी अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी.

फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे करीब 70 करोड़ रूपये. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Semi-Hit डिक्लेअर किया गया था.

Special Request:

दोस्तों, इनमे से आपका फेवरेट एक्टर कौन है? साथ ही Bollywood Actors and their Debut Movies की लिस्ट में आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है? कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment