Top 10 Bollywood Actors and their Debut Movies with Box Office Report – Part 3

बॉलीवुड के टॉप 10 सुपरस्टार और इनकी डेब्यू फिल्में – पार्ट 3

Bollywood Actors and their Debut Movies: दोस्तों, बॉलीवुड में ऐसे कई बड़े सितारे हैं जिनके करोड़ों फैंस हैं और इनकी फिल्मों का ये फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. यही वजह है कि इन स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करती हैं. वैसे आज जो स्टार्स बुलंदियों पर इन्होने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ये कभी भी इतने बड़े मुकाम तक पहुंच पाएंगे.

हालांकि इन स्टार्स में से कुछ की शुरुआत काफी धमाकेदार थी जबकि कुछ स्टार्स को अपनी डेब्यू फिल्म से ही नाकामयाबी हाथ लगी. खैर, डेब्यू फिल्मों पर हम इससे पहले भी 2 आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आपने अभी तक नहीं देखें हैं तो जरूर देखें. इन आर्टिकल के लिंक्स आपको इसी आर्टिकल में भी मिल जायेंगे.

इसके अलावा आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के उन टॉप 10 सुपरस्टार और उनकी डेब्यू फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जिनके नाम हम पहले और दूसरे पार्ट में कंसीडर नहीं कर पाए. तो आइये देखते हैं, इनमे से किसका डेब्यू रहा सबसे धमाकेदार?

Top 10 Bollywood Actors and their Debut Movies – Part 3

1. Vivek Oberoi

दोस्तों, लिस्ट की शुरुआत करते हैं Vivek Oberoi के नाम के साथ. विवेक ने अपने करियर में हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु, मलयालम और कन्नाडा फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि विवेक ओबेरॉय के करियर की शुरुआत काफी धमाकेदार थी लेकिन अपने करियर में इन्हें उतने अच्छे रोल नहीं मिल पाए जितना कि ये डिजर्व करते थे.

अच्छे रोल ना मिलने की वजह से इन्हें कई बार सपोर्टिंग रोल्स से ही काम चलाना पड़ा. खैर, अगर बॉलीवुड में इनकी डेब्यू फिल्म की बात करें तो वो थी Company जो 2002 में रिलीज़ हुई थी. Vivek के अलवा इस फिल्म में Ajay Devgn और Mohanlal भी नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन Ram Gopal Varma ने किया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Semi-Hit रही थी.

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 14 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इसके अलावा विवेक ओबेरॉय को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Filmfare की तरफ से उस साल Best Male Debut का अवॉर्ड भी दिया गया था.

2. John Abraham

अब बात करेंगे बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम के बारे में जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फ़िल्में की और बड़े सुपरस्टार के बीच अपनी एक खास जगह बनाई. जॉन ने अपने करियर में एक्शन से लेकर कॉमेडी तक लगभग सभी तरह की फ़िल्में की हैं. इनकी डेब्यू फिल्म की बात करें तो वो थी Jism जो रिलीज़ हुई थी 2003 में और फिल्म में जॉन के साथ बिपाशा बासु भी मेन रोल में नजर आई थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham)


फिल्म का डायरेक्शन किया था Amit Saxena ने और प्रोड्यूस किया था Pooja Bhatt ने. आप में काफी कम लोग जानते होंगे कि इस फिल्म का प्लाट 1981 में रिलीज़ हुई Hollywood फिल्म Body Heat से काफी इंस्पायर्ड था. जिस्म फिल्म की बात करें तो ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बता करें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 8 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.

3. Ranbir Kapoor

दोस्तों, अब बात करेंगे रणबीर कपूर के बारे में. इन्होने भी अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की हैं और रोमांटिक से लेकर कॉमेडी तक लगभग सभी तरह की फिल्म में अपना हाथ आजमाया है. रणबीर कपूर के करियर की पहली फिल्म की बात करें तो वो थी Saawariya जोकि रिलीज़ हुई थी 2007 में. इस फिल्म में रणबीर के साथ सोनम कपूर भी नजर आई थीं और ये सोनम कपूर की भी डेब्यू फिल्म थी. साथ ही फिल्म में Salman Khan को भी देखा गया था. इस फिल्म का डायरेक्शन Sanjay Leela Bhansali ने किया था.

फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मोस्टली नेगेटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस ने भी फिल्म को पूरी तरह नकार दिया. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और बुरी तरह Flop साबित हुई. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 21 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था जबकि फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रूपये के आस पास था.

दोस्तों, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर जरूर साबित हुई थी लेकिन फिल्म उस साल कई अवॉर्ड जीतने में कामयाब जरूर हुई. इन्ही में से रणबीर कपूर को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Filmfare की तरफ से Best Male Debut का अवॉर्ड भी दिया गया था.

4. Ranveer Singh

लिस्ट में अब नाम आता है Ranveer Singh का जिन्होंने अपने करियर में कॉमेडी, रोमांटिक और एक्शन करीब सभी तरह की फिल्मों में काम किया है. वैसे तो अक्सर इनकी ओवर एक्टिंग को लेकर इन्हें क्रिटीसाइज किया जाता है लेकिन इनकी स्क्रिप्ट चॉइस कमाल की है. क्योंकि अभी तक इन्होने जितनी भी फ़िल्में की हैं उनका सक्सेस रेट काफी अच्छा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

खैर, इनकी डेब्यू फिल्म की बात करें तो इनके करियर की पहली फिल्म थी Band Baaja Baaraat जिसे यशराज बैनर के अंडर बनाया गया था. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2010 में और इसमें रणवीर सिंह के साथ अनुष्का शर्मा भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. फिल्म को ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर Average रही थी.

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 23 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन किया था. इसके अलवा रणवीर सिंह को उस साल Filmfare की तरफ से Best Male Debut का अवॉर्ड भी दिया गया था. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म उतनी अच्छी कमाई नहीं कर पाई लेकिन धीरे-धीरे ये फिल्म ऑडियंस के बीच काफी पोपुलर हुई थी. इसी के चलते प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने Nani को लेकर Aaha Kalyanam नाम से इसका रीमेक तेलुगु लैंग्वेज में बनाया था और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दखा पाई.

5. Sidharth Malhotra

लिस्ट में अगला नाम है Sidharth Malhotra का जिन्होंने Karan Johar के होम प्रोडक्शन के अंडर बनी फिल्म Student of the Year से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म का डायरेक्शन खुद करण जौहर ने ही किया था. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2012 में और इस फिल्म के साथ सिर्फ सिद्धार्थ ने ही नहीं बल्कि वरुण धवन और अलिया भट्ट ने भी अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी.

फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे करीब 70 करोड़ रूपये. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Semi-Hit डिक्लेअर किया गया था.

6. Rajkummar Rao

Bollywood Actors and their Debut Movies की लिस्ट में अब नाम आता है Rajkummar Rao का जिन्होंने अपने करियर में कई तरह के रोल्स किये हैं. हालांकि इन्हें इनकी कैपिसिटी के हिसाब से उतने अच्छे रोल्स नहीं मिल पाए लेकिन इन्होने जितने भी रोल्स अभी तक किये हैं वो ऑडियंस को काफी पसंद आये हैं. वैसे बड़े पर्दे पर इन्हें पहली बार 2010 में रिलीज़ हुई फिल्म Rann में देखा गया था. हालांकि इस फिल्म में ये सिर्फ एक न्यूज़ रिपोर्टर के छोटे से रोल में नजर आये थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)


अगर इनके करियर की फुल लेंथ रोल की पहली फिल्म के बारे में बात करें तो वो थी Love S*x Aur Dhokha. ये फिल्म भी 2010 में ही रिलीज़ हुई थी जिसे डायरेक्ट किया था Dibakar Banerjee ने और प्रोड्यूस किया था एकता कपूर ने.

फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 9 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Semi-Hit डिक्लेअर किया गया था.

7. Arjun Kapoor

दोस्तों, अब बात करेंगे Arjun Kapoor के बारे में जिन्हें अपने करियर में कई चांस मिले लेकिन अर्जुन उन मौकों का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए. क्योंकि इनके करियर की शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन धीरे-धीरे इनकी फ़िल्में फ्लॉप होती गईं. साथ में इनकी मार्किट वैल्यू भी कम होती चली गई जिसके चलते इनका करियर अब ख़त्म होने की कगार पर है.

खैर अर्जुन कपूर की डेब्यू फिल्म की बात करें तो इन्होने 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म Ishaqzaade से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म को यशराज बैनर के अंडर बनाया गया था. ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई थी और ये बॉक्स ऑफिस पर भी Hit रही थी. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 45 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.

8. Ayushmann Khuranna

बात करें Ayushmann Khuranna की तो इनकी डेब्यू फिल्म थी Vicky Donor जोकि रिलीज हुई थी 2012 में. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ-साथ Yami Gautam की भी नजर आई थीं और ये Yami Gautam की भी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था Shoojit Sircar ने और प्रोड्यूस किया था John Abraham ने.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)


इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 35 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन किया था. जबकि फिल्म का बजट था लगभग 10 करोड़ रूपये. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit डिक्लेअर की गई थी. इस फिल्म को उस साल साल ढेर सारे अवॉर्ड भी दिए गए थे जिनमे से आयुष्मान खुराना को Filmfare की तरफ से Best Male Debut का अवॉर्ड भी दिया गया था.

दोस्तों, इस फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके अभी तक 2 रीमेक भी बनाये जा चुके हैं. 2010 में तेलुगु लैंग्वेज में Naruda Donoruda और 2020 में Dharala Prabhu नाम से तमिल लैंग्वेज में भी इसका रीमेक बन चुका है.

9. Sushant Singh Rajput

लिस्ट में अब बात करेंगे बॉलीवुड के एक और टेलेंटेड एक्टर Sushant Singh Rajput के बारे में. हालांकि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन इन्होने अपने करियर में जितनी भी फ़िल्में की ऑडियंस को लगभग सभी फ़िल्में पसंद आई थीं. सुशांत सिंह के बारे में बात करें तो इन्होने साल 2013 में फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था. इनकी डेब्यू फिल्म थी Kai Po Che! जिसे Abhishek Kapoor ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में सुशांत के अलावा राजकुमार और अमित साध भी नजर आये थे.

दोस्तों, आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि इस फिल्म का प्लाट Chetan Bhagat के नॉवेल The 3 Mistakes of My Life से इंस्पायर्ड था. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Semi-Hit रही थी.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 50 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन किया था जबकि फिल्म का बजट था 30 करोड़ रूपये.

10. Tiger Shroff

लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है Tiger Shroff का जिन्होंने अपने करियर में मैक्सिमम एक्शन फ़िल्में ही की हैं. बल्कि इनकी डेब्यू फिल्म भी एक एक्शन फिल्म ही थी. जी हाँ, इन्होने 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म Heropanti से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं और ये टाइगर के साथ कृति सेनन के करियर की भी पहली फिल्म थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था Sabbir Khan ने और प्रोड्यूस किया था Sajid Nadiadwala ने.

आप में से शायद काफी लोग जानते होंगे कि Heropanti 2008 में रिलीज़ हुई Allu Arjun स्टारिंग तेलुगु फिल्म Parugu की ऑफिसियल रीमेक थी. दोस्तों, आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आपको बता दूं कि परुगु की रीमेक पर मैं आलरेडी एक डेडिकेटेड आर्टिकल लिख चुका हूँ. अगर आप चाहें तो इसे भी देख सकते हैं. लिंक आपको इसी आर्टिकल में भी मिल जायेगा.

अगर हीरोपंती फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म काफी पसंद आई. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे करीब 52 करोड़ रूपये जबकि फिल्म का बजट था लगभग 25 करोड़ रूपये.

बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया गया था. इतना ही नहीं उस साल कई अवॉर्ड शोज में टाइगर श्रॉफ को Best Male Debut का अवॉर्ड भी दिया गया था.

Special Request:

दोस्तों, इनमे से आपका फेवरेट एक्टर कौन है? साथ ही Bollywood Actors and their Debut Movies की लिस्ट में आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है? कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment