Bollywood Celebs Who Wore Only One Outfit in the Entire Film: वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री लाइन में एक्टर्स को मन के मुताबिक ड्रेस पहनने को मिल जाती है लेकिन कई बार स्क्रिप्ट की डिमांड पर एक्टर्स को पूरी फिल्म में एक ही तरह की ऑउटफिट में देखा जाता है. हालांकि ये कई बार काफी बोरिंग हो जाता है लेकिन कई बार ये ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर भी रहा. तो आइये आज की इस पोस्ट में हम ऐसे ही टॉप 10 बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें सिर्फ एक ही ऑउटफिट में पूरी फिल्म कम्पलीट करनी पड़ी.
Top 10 Bollywood Celebs Who Wore Only One Outfit in the Entire Film
Ajay Devgn – Once Upon A Time in Mumbaai
2010 में रिलीज़ हुई फिल्म “वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई” आप सभी ने जरूर देखी होगी. फिल्म में अजय देवगन और इमरान हाश्मी मेन रोल में थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही. अगर आपने गौर किया हो तो अजय देवगन फिल्म में सिर्फ एक ही ड्रेस में देखा गया था. अजय पूरी फिल्म में सिर्फ वाइट शर्ट और वाइट पेंट में ही नजर आये थे. ये ऑउटफिट उन पर काफी शूट भी कर रही थी.
Amjad Khan – Sholay
अब बात करें एवरग्रीन फिल्म शोले के विलेन गब्बर सिंह यानि कि Amjad Khan साहब के बारे में. वैसे तो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र लीड रोल में थे लेकिन अमजद खान ने डाकू गब्बर सिंह के किरदार जान डाल दी थी. अब क्योंकि फिल्म की डिमांड थी. इसलिए पूरी फिल्म में इन्हें डाकू वाली वर्दी में ही देखा गया था और ये किरदार ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर भी हुआ.
Top 10 Bollywood Actors Who Had Extreme Physical Transformation for Their Roles
Arshad Warsi – Munna Bhai Series
राजकुमार हिरानी की मुन्ना भाई सीरीज़ भी आप सभी ने जरूर देखी होगी. फिल्म में संजय दत्त ने मुन्ना भाई और अरशद वारसी ने सर्किट का रोल प्ले किया था. हालांकि संजू अलग-अलग ऑउटफिट में दिखे जबकि अरशद को एक ब्लैक टी-शर्ट और गले में बहुत सारी चेन पहने हुए देखा गया था. अरशद ने पूरी फिल्म इसी ड्रेस में कम्पलीट की थी. सर्किट का ये लुक ऑडियंस को काफी पसंद भी आया था और साथ ही फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही.
Anil Kapoor & Amrish Puri – Mr. India
80s और 90s में बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे अनिल कपूर ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. इन्ही में से एक फिल्म मिस्टर इंडिया थी जिसमे इन्होने अरुण वर्मा का किरदार निभाया था. फिल्म में इनके साथ श्रीदेवी भी थीं और फिल्म को अनिल कपूर के भाई बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. वैसे तो फिल्म में सभी करैक्टर उस टाइम काफी पसंद किये गए लेकिन फिल्म के विलेन मोगाम्बो वाला किरदार उस टाइम सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा था जिसे अमरीश पूरी साहब ने निभाया था.
इतना ही नहीं फिल्म के लिए अनिल कपूर के साथ-साथ अमरीश पूरी भी एक ही ऑउटफिट में नजर आये थे और इसी ड्रेस में दोनों ने पूरी फिल्म कम्पलीट की.
Top 10 Bollywood Actors with Most Number of 100 Crore Movies
Rajeev Khandelwal – Aamir
दोस्तों, 2008 में एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म आमिर रिलीज़ हुई थी जिससे राजीव खंडेलवाल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और थी और सभी ने राजीव की एक्टिंग की खूब तारीफ भी की थी. बल्कि कुछ लोग तो इसे बॉलीवुड की मोस्ट अंडररेटेड फिल्मों में से एक मानते हैं. फिल्म में एक ही दिन की घटी घटनाओं को दिखाया गया है. इसलिए अपने रोल के लिए राजीव सिर्फ एक ही ऑउटफिट में नजर आये. पूरी फिल्म में इन्हें कोट-पेंट के साथ ही दिखाया गया था.
Madhuri Dixit – Gulaab Gang
माधुरी दीक्षित और जूही चावला स्टारिंग “गुलाब गैंग” वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. लेकिन फिल्म की एक खास बात थी कि 90s की दो बड़ी सुपरस्टार माधुरी और जूही किसी फिल्म में एक साथ नजर आई थीं. जहाँ जूही चावला को अलग-अलग आउट में देखा गया. वहीँ माधुरी गुलाब गैंग का हिस्सा थीं तो इन्हें पूरी फिल्म गुलाबी साड़ी में ही कम्पलीट करनी पड़ी. वैसे ये फिल्म एक सच्ची घटना पर बेस्ड थी जिसमे गुलाब गैंग की कुछ महिलायें सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाती हैं.
Top 10 Bollywood Actors Who Played Negative Roles | Bollywood Heroes Turned Villains
Kareena Kapoor – Chameli
करीना कपूर ने फिल्म चमेली में एक ऐसा किरदार निभाया था जिसके बाद इनके करियर पर काफी बुरा असर भी हो सकता था. लेकिन करीना ने ये रिस्क लिया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब भले ही नहीं हो पाई लेकिन करीना के लिए कामयाबी के रास्ते जरूर खुल गए. वैसे स्क्रिप्ट की डिमांड थी तो चमेली फिल्म में करीना कपूर ने सिर्फ एक ही साड़ी पहनकर फिल्म कम्पलीट की थी.
Alia Bhatt – Udta Punjab
Bollywood फिल्म उड़ता पंजाब भी आप सभी ने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट मेन रोल में थे. वैसे तो ये एक कंट्रोवर्सी प्रोजेक्ट था जिस पर पंजाब गवर्नमेंट ने कई बार सवाल भी उठाये लेकिन फिर भी ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि फिल्म में आलिया भट्ट एक ग्रामीण लड़की बनी थी जिसके लिए उन्हें सिर्फ एक ही तरह की ड्रेस पहनने के लिए कहा गया था.
Top 10 Most Iconic On-Screen Bollywood Couples of All Time
Anushka Sharma – NH10
लिस्ट में अगला नाम है अनुष्का शर्मा का. अनुष्का शर्मा की फिल्म NH10 रिलीज़ हुई थी जिसके लिए अनुष्का को एक ही तरह की ऑउटफिट में देखा गया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन अनुष्का की एक्टिंग को ऑडियंस ने काफी सराहा था.
Sonchiriya Star Cast
दोस्तों, डाकुओं पर बेस्ड एक फिल्म सोनचिरैया रिलीज़ हुई थी. ये एक मल्टी स्टार फिल्म थी जिसमे सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी और आशुतोष राणा जैसी कई कलाकार नजर आये थे. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही. डाकू वाले रोल के लिए लगभग सभी स्टार कास्ट ने एक जैसी ही वर्दी पहनी थी और इसी वर्दी के साथ पूरी फिल्म भी करनी पड़ी.
Special Request:
दोस्तों, इस लिस्ट में से आपका फेवरेट करैक्टर कौन सा रहा और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.