Bollywood Flashback Aamir Khan Special: जब एक सीन के लिए आमिर ने जिंदगी दांव पर लगा दी

Interesting Facts about Aamir Khan’s Ghulam

Bollywood Flashback Aamir Khan Special: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे एक्टर्स हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने सीन कंप्लीट करते हैं लेकिन इनमें से एक स्टार ऐसा भी है जो किसी भी रोल के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बारे में.

इस पोस्ट में हम आमिर खान की एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं जिस फिल्म में उन्होंने एक सीन करते हुए अपनी जान जोखिम में डाल दी थी. आखिर ऐसा कैसे हुआ? आइये इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

Bollywood Flashback Sunny Deol Special: सनी देओल की इस फिल्म में कोई पैसा लगाने को नहीं था तैयार, जब Dharmendra को पता चला तो…

Bollywood Flashback Aamir Khan Special

यह फिल्म थी गुलाम जो साल 1998 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की स्टोरी लाइन, इसका डायरेक्शन, स्टार कास्ट की एक्टिंग और साथ ही फिल्म का म्यूजिक उस साल काफी ऑडियंस को काफी पसंद आये. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म सक्सेसफुल रही. फिल्म गुलाम का ही वह सीन है जिसकी वजह से आमिर खान ने अपनी जान जोखिम में डाल दी थी.

दरअसल गुलाम फिल्म में आमिर खान को एक ट्रेन के आगे-आगे गुजरना होता है. ट्रेन उनके पीछे चल रही होती है और वह ट्रेन के आगे दौड़ रहे होते हैं. ट्रेन जब उनके पास आने वाली होती है तो इन्हें तुरंत ट्रैक से साइड में कूदना होता है.

aamir khan ghulam movie train scene

Bollywood Flashback Zanjeer Special: इस फिल्म ने Amitabh Bachchan को बनाया रातों रात सुपरस्टार, कई सितारों के रिजेक्ट के बाद मिली थी फिल्म

बताया जाता है यह सीन कंप्लीट करने के लिए आमिर खान ने तीन टेक लिए थे और हर बार उन्हें ऐसा लगा की ट्रेन काफी पीछे है लेकिन जो फाइनल शॉट था उसमें भी उन्हें एहसास हुआ कि ट्रेन उनसे काफी पीछे है इसलिए वह जल्दी नहीं कूदे और ट्रेन उनके बिलकुल नजदीक आ गई. अगर एक या 2 सेकंड की भी देरी हो जाती तो आमिर खान ट्रेन की चपेट में आ सकते थे.

यह बात उन्हें तब पता चली जब उन्होंने वह सीन एडिटिंग के टाइम पर देखा और उन्हें बाद में एहसास हुआ कि यह सीन करके उन्होंने सबसे बड़ी गलती कर दी थी. अपने कई इंटरव्यू में आमिर खान बता चुके हैं कि आज भी उन्हें वह सीन करने का दुख होता है. क्योंकि अगर एक या दो सेकंड की भी देरी हो जाती तो शायद आज वह जिंदा ना होते.

Special Request

आमिर खान की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए फिल्मी फ्राइडे को विजिट करते रहें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment