Bollywood Flashback Sunny Deol Special: सनी देओल की इस फिल्म में कोई पैसा लगाने को नहीं था तैयार, जब Dharmendra को पता चला तो…

Interesting Facts about Sunny Deol’s Ghayal

Bollywood Flashback Sunny Deol Special: सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में अभिनय किया है. 90 के दशक में सनी देओल एक सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर उभरे थे. उस दौरान ये हमेशा ही बड़े डायरेक्टर के साथ काम करते थे और फ़िल्में हिट होती थी. लेकिन सनी देओल की एक फिल्म ऐसी भी जिसमे कोई भी प्रोड्यूसर पैसा लगाने को तैयार नहीं था.

Bollywood Flashback Sunny Deol Special

हम साल 1990 में रिलीज़ हुई फिल्म घायल (Ghayal) की बात कर रहे हैं जिसने उस समय के नए डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) ने डायरेक्ट किया था. क्योंकि यह संतोषी की डेब्यू फिल्म थी इसलिए इस फिल्म में पैसा लगाने से कई बड़े प्रोड्यूसर डर रहे थे और कई मना कर चुके थे.

Top 10 Sunny Deol Highest Grossing Movies of All Time | सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्में

चूंकि संतोषी इस फिल्म को सिर्फ और सिर्फ सनी देओल (Sunny Deol) को लेकर ही बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस फिल्म की कहानी सनी देओल को सबसे पहली सुनाई थी और उन्होने इसके लिए हां भी कर दिया था. लेकिन काफी समय बाद जब फिल्म शुरू नहीं हुई तो सनी देओल ने संतोषी से पूछा कि फिल्म शुरू क्यों नहीं हो पा रही है?

इस पर प्रोड्यूसर वाली बात सामने आई तो सनी देओल ने फिल्म की अपने पिता धर्मेन्द्र (Dharmendra) को सुनाई. धर्मेन्द्र को कहानी बहुत पसंद आई और उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने का फैसला लिया. फिल्म बनी और सुपरहिट हुई. फिल्म के लिए सनी देओल को नेशनल अवॉर्ड (National Award) भी मिला था और कई फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले थे.

Special Request:

दोस्तों, शाहरुख खान के इस जज्बे को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे? साथ ही शाहरुख़ की कौन सी फिल्म आपकी सबसे ज्यादा फेवरेट है? कमेंट कर अपनी राय जरूर दें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment