Bollywood Flashback Jackie Shroff Special: पहली ही फिल्म में Mithun की वजह से हुए बाहर, फिर रातों रात कैसे पलटी किस्मत? जानिए

Bollywood Flashback Jackie Shroff Special

Bollywood Flashback Jackie Shroff Special: दोस्तों, वो कहावात तो आपने सुनी ही होगी कि ‘जो होता है अच्छे के लिए होता है’. शायद सभी लोग इस बात पर यकीन नहीं करते होंगे लेकिन 90s के बॉलीवुड सुपरस्टार जैकी श्रॉफ पर ये कहावत सही साबित हुई.

You can watch video also about Bollywood Flashback Jackie Shroff Special

आप में से काफी लोग ये बात जानते होंगे कि जैकी श्रॉफ की पहली फिल्म 1983 में रिलीज़ हुई हीरो थी जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थी लेकिन इस फिल्म को साइन करने से पहले जैकी श्रॉफ ने देव आनंद साहब के साथ एक फिल्म साइन की थी जिसके बारे में आप में से काफी कम लोग ही जानते होंगे.

बताया जाता है उस टाइम पर देव आनंद के बेटे के साथ जैकी की काफी अच्छी दोस्ती थी. एक बार उनके बेटे के सुझाव देने पर देव आनंद ने जैकी को अपने घर बुलाया और अपनी फिल्म स्वामी दादा के बारे में बताया. उस टाइम पर जैकी के पास काम कमी की थी इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी.

Bollywood Flashback Jackie Shroff Special mithun swami dada dev anand
Image Source: Twitter

जैकी श्रॉफ फिल्म की शूटिंग का इंतजार ही कर रहे थे लेकिन इसी बीच उन्हें पता चला कि देव साहब ने जैकी को बिना बताये फिल्म में उनके वाला रोल मिथुन चक्रवर्ती को दे दिया है. उन्हें सुनकर दुख जरूर हुआ लेकिन इस बात से शांति मिली कि उन्हें डांस नहीं आता था. क्योंकि उस रोल के लिए एक अच्छे डांसर की जरूरत थी. यही वजह थी कि जैकी श्रॉफ को हटाकर मिथुन को फिल्म में ले लिया गया.

खैर, आख़िरकार स्वामी दादा साल 1982 में रिलीज़ की गई लेकिन वो कहते हैं ना कि जो होता है अच्छे के लिए होता है. ये कहावत जैकी श्रॉफ के लिए बिलकुल सही साबित हुई. क्योंकि ये फिल्म ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.

इसी बीच बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर सुभाष घई साहब ने जैकी को अपनी फिल्म हीरो में ले लिया. ये फिल्म 1983 में रिलीज़ हुई. हीरो से जैकी श्रॉफ ने धमाकेदार डेब्यू किया. ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी ब्लॉकबस्टर रही.

Bollywood Flashback Jackie Shroff Special hero movie subhash ghai
Image Source: imdb

हमें उम्मीद है कि फिल्म ‘हीरो’ की रिलीज़ के बाद जैकी श्रॉफ को उनकी पहली फिल्म खोने का गम बिलकुल भी नहीं हुआ होगा. वैसे ‘हीरो’ में जैकी श्रॉफ के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि भी नजर आई थी. इस फिल्म ने जैकी श्रॉफ के साथ-साथ मीनाक्षी को भी रातों रात बड़ा स्टार बना दिया था.

धीरे-धीरे हीरो फिल्म इतनी पॉपुलर हुई कि अभी तक इस फिल्म के कई लैंग्वेज में रीमेक भी बनाए जा चुके हैं. वैसे हीरो फिल्म के इन सभी रीमेक पर मैं आलरेडी एक डिटेल में आर्टिकल लिख चुका हूँ. अगर आप चाहें तो इन्हें भी देख सकते हैं.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने हीरो फिल्म देखी है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? इसके अलावा अगर आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment