Raj Kapoor’s Immense Heartbreak After Nargis Married to Sunil Dutt
Bollywood Flashback Raj Kapoor Special: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कई बार होता है जब स्टार्स अपने लव अफेयर को पब्लिकली स्वीकार नहीं करते हैं लेकिन उनके रिश्ते की इंडस्ट्री के गलियारों में चर्चा होती रहती है. यह सिलसिला फिल्म इंडस्ट्री में काफी पुराना है और यह चलता ही रहता है. अब से पहले हमने ऐसी कई लव स्टोरी देखी हैं जोकि कभी पूरी नहीं हो पाईं.
Bollywood Flashback Raj Kapoor Special
आज हम ऐसी ही एक कहानी के बारे में बात करने वाले हैं. दरअसल हम बात करेंगे बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके दिग्गज एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राज कपूर साहब के बारे में जिनकी शादी 12 मई 1946 में कृष्णा मल्होत्रा से हुई थी लेकिन फिल्मों में काम करते करते उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया.
राज कपूर साहब का नाम नरगिस दत्त से लेकर वैजयंती माला जैसी कई बड़ी अभिनेत्री के साथ जुड़ा था लेकिन मीडिया के सामने इन्होंने कभी भी इसे स्वीकार नहीं किया. वैसे देखा जाए तो पड़े पर्दे पर राजकुमार की जोड़ी नरगिस के साथ सबसे ज्यादा पसंद की गई और इन्होंने साथ में भी कई सारी फिल्में की. इन फिल्मों में आवारा, श्री 420, अनाड़ी और चोरी चोरी के अलावा भी कई सारी फिल्मों में साथ में काम किया.
Bollywood Flashback Aamir Khan Special: जब एक सीन के लिए आमिर ने जिंदगी दांव पर लगा दी
नरगिस की शादी के बाद टूट गए थे राज कपूर
राज कपूर और नरगिस दत्त की जोड़ी बड़े पर्दे पर तो काफी अच्छी ही थी, साथ ही यह दोनों रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त थे और दोनों काफी एक दूसरे के करीब भी थे. इसी वजह से दोनों के बीच अफेयर की भी चर्चा मीडिया में फैल गई थी. हालांकि जब नरगिस दत्त ने राज कपूर साहब को छोड़कर बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील दत्त से शादी कर ली तो इसके बाद राज कपूर साहब को काफी दुख हुआ और वो इस दुःख को सहन नहीं कर पा रहे थे.
बताया जाता है कि नरगिस दत्त और राज कपूर साहब का जो यह रिश्ता था वह करीब 9 साल तक चला था. ऐसा बताया जाता है कि जब नरगिस दत्त सिर्फ 16 साल की ही थी तभी उनका दिल राज कपूर साहब पर आ गया था लेकिन राज कपूर साहब की शादी पहले ही हो चुकी थी. इसी वजह से दोनों आगे नहीं बढ़ पाए. साल 1958 में नरगिस दत्त ने सुनील से शादी कर ली थी और इसी वजह से राज कपूर अंदर ही अंदर काफी टूट गए थे.
दरअसल राज कपूर साहब और नरगिस दत्त की अधूरी प्रेम कहानी का जिक्र ऑथर मधु जैन की एक बुक ‘द कपूर द फर्स्ट फैमिली ऑफ़ इंडियन सिनेमा’ में भी किया गया है. इस बुक के अनुसार नरगिस दत्त से रिश्ता खत्म होने के बाद राज कपूर ने एक जर्नलिस्ट को इस बारे में अपने दिल की बात बताई थी उन्होंने बताया था कि उनके साथ धोखा हुआ है.
जब नरगिस की याद में हाथ जला लिया
इस बुक में यह भी बताया था कि सुनील दत्त और नरगिस की शादी के बाद राज कपूर इतना दुखी हो गए थे कि एक बार तो उन्होंने सिगरेट से अपना हाथ भी चला लिया था. इस पर राज कपूर ने बताया था कि वह यह देखना चाहते हैं थे कि कहीं वह सपना तो नहीं देख रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने सिगरेट से अपना हाथ चला गया था. फिल्म इंडस्ट्री में से एक यह भी लव स्टोरी थी जोकि अधूरी रह गई.
Special Request
राज कपूर और नरगिस दत्त की जोड़ी के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? इन दोनों की जोड़ी में बनी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए फिल्मी फ्राइडे को विजिट करते रहें, धन्यवाद.