Chinna Thambi Movie Remake: Interesting Facts about Chinna Thambi Movie & It’s all 3 Remake

-: Film Ek Remake Anek :-

Chinna Thambi Movie Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Evergreen Tamil फिल्म Chinna Thambi से जुड़े Interesting Facts, Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ओरिजिनल फिल्म ‘चिन्ना तम्बी’ के बारे में बात करते हैं.

Interesting Facts about Chinna Thambi Movie

‘चिन्ना तम्बी’ एक Romantic-Drama फिल्म थी जो 12 April 1991 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन P. Vasu साहब ने किया था. ‘चिन्ना तम्बी’ फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Prabhu और Khushbu लीड रोल में नजर आये थे.

चिन्ना तम्बी अपने आप में एक ऐसी फिल्म थी जिसकी स्टोरीलाइन, स्टार कास्ट की दमदार परफॉरमेंस, म्यूजिक और फिल्म का डायरेक्शन सभी एकदम कमाल था. इन सभी के चलते फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मोस्टली पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था.

You can watch video also about Chinna Thambi Movie Remake & Facts

इस फिल्म को मैक्सिमम सभी ट्रेड वेबसाइट्स पर पॉजिटिव रिव्यू मिले हुए हैं. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 6.7/10 की अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी खूब पसंद आई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑडियंस के बीच ये फिल्म इतनी पॉपुलर हुई थी कि तमिलनाडु के 47 स्क्रीन्स पर ये फिल्म 100 से भी ज्यादा दिनों तक चली. बल्कि 9 स्क्रीन्स पर तो इस फिल्म ने 356 दिनों तक लगातार चलने का रिकॉर्ड भी बनाया था.

Chinna Thambi Movie Remake and Interesting Facts in hindi prabhu

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस इल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 9 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही. इतना ही नहीं ये फिल्म प्रभु के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई बल्कि आज भी ये इनके करियर की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है.

बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ ये फिल्म उस साल कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. फिल्म को अलग-अलग केटेगरी में उस साल टोटल 16 अवॉर्ड्स दिए गए थे. दोस्तों, चिन्ना तम्बी की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके कई रीमेक भी बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब चिन्ना तम्बी फिल्म के इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.

Chinna Thambi Movie Remake 3 Languages – Here is the Complete List

1. Ramachaari (1991)

सबसे पहले चिन्ना तम्बी फिल्म का रीमेक 1991 में ही Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. इस फिल्म में Ravichandran और Malashri लीड रोल में नज़र आए थे. Kannada लैंग्वेज में ये फिल्म रामाचारी नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था D. Rajendra Babu ने.

Chinna Thambi Movie Remake and Interesting Facts in hindi ramachaari

दोस्तों, तमिल फिल्म चिन्ना तंबी की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. खासकर फिल्म का म्यूजिक उस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था. इसी के चलते फिल्म को उस साल Best Music के लिए Filmfare की तरफ अवॉर्ड भी दिया गया था.

इन सब के अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही. हालांकि इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी.

2. Chanti (1992)

Kannada रीमेक के बाद 1992 में चिन्ना तम्बी फिल्म का रीमेक बना Telugu भाषा में जिसका नाम था Chanti. फिल्म में Venkatesh और Meena लीड रोल में थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन Ravi Raja Pinisetty ने किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे, साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला.

Chinna Thambi Movie Remake and Interesting Facts in hindi chanti

फिल्म ऑडियंस के बीच इतनी पॉपुलर हुई कि इसने 40 से भी ज्यादा थियेटरों में 100 दिनों तक लगातार चलने का रिकॉर्ड बनाया था. बल्कि ये फिल्म ओरिजिनल फिल्म चिन्ना तम्बी से भी ज्यादा पॉपुलर हुई थी. इतना ही नहीं इस फिल्म ने पिछली सभी तेलुगु फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और ऑलटाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बनी.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 16 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Industry Hit डिक्लेअर किया था. इन सब के अलावा फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड भी मिले थे.

3. Anari (1993)

दोस्तों, Kannada और Telugu रीमेक के बाद Tamil फिल्म चिन्ना तम्बी का रीमेक Bollywood में बनाया गया था. 1993 में ये फिल्म Anari टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी. फिल्म में लीड रोल में Venkatesh ही नजर आये थे जिन्हें चिन्ना तम्बी के तेलुगु रीमेक भी देखा गया था. वैसे इसी फिल्म से वेंकटेश ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. फिल्म में वेंकटेश के साथ Karishma Kapoor बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं.

अनाड़ी फिल्म का डायरेक्शन किया था K. Murali Mohana Rao ने. Chinna Thambi की बाकि रीमेक की तरह इस फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस तो नहीं मिल पाया लेकिन फिर भी ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. फिल्म के गाने उस साल काफी पॉपुलर हुए थे बल्कि ये गाने आज भी खूब पसंद किये जाते हैं.

Chinna Thambi Movie Remake and Interesting Facts in hindi anari

बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया था. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 6 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था जबकि फिल्म का बजट था 3 करोड़ रूपये.

इसके अलावा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 10 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 1993 में रिलीज़ हुई छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. वैसे बॉक्स ऑफिस पर भले ही ये फिल्म उतनी शानदार कमाई नहीं कर पाई लेकिन टीवी पर ये फिल्म आज भी खूब पसंद की जाती है.

Special Request:

दोस्तों, Chinna Thambi Movie Remake की लिस्ट में आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment