13 Mind Blowing and Interesting Facts about Chup Chup Ke Movie in Hindi
Chup Chup Ke Movie Interesting Facts In Hindi: आज की पोस्ट में हम प्रियदर्शन (Priyadarshan) की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘चुप चुप के’ (Chup Chup Ke) से जुड़ी 13 अनसुनी और रोचक बातों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं. उम्मीद है इनके बारे में आप बिलकुल नहीं जानते होंगे.
Chup Chup Ke Star Cast
Shahid Kapoor
Kareena Kapoor
Neha Dhupia
Suniel Shetty
Rajpal Yadav
Paresh Rawal
Shakti Kapoor
Anupam Kher
Om Puri
Directed by Priyadarshan
Produced by Ronnie Screwvala
Music by Himesh Reshammiya
You can watch video also
Chup Chup Ke Movie Interesting Facts in Hindi | Shahid | Kareena | Suniel | Paresh | Rajpal
1. ‘चुप चुप के’ 9 जून 2006 को रिलीज़ हुई थी. फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), करीना कपूर (Kareena Kapoor), नेहा धूपिया (Neha Dhupia), राजपाल यादव (Rajpal Yadav), परेश रावल (Paresh Rawal), ओम पुरी (Om Puri), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), शक्ति कपूर (Shakti Kapoor), अनुपम खेर (Anupam Kher) सहित कई बड़े सितारे शामिल थे.
2. इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन (Priyadarshan) ने किया था. साथ ही रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था.
3. इस फिल्म का म्यूजिक उस साल काफी पॉपुलर हुआ था. फिल्म में कुल 6 गाने थे. फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने दिया था.
Malamaal Weekly Movie Facts In Hindi: मालामाल वीकली से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें
4. आइये इस फिल्म का कुल बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानते हैं.
Chup Chup Ke Movie Budget : 12 करोड़ रूपये
Chup Chup Ke Movie Box Office Collection (India) : 13.74 करोड़ रूपये
Chup Chup Ke Movie Box Office Collection (Worldwide) : 25.58 करोड़ रूपये
5. रिलीज़ से पहले इस फिल्म का नाम ‘खट्टा मीठा’ रखा था लेकिन बाद में इसे बदलकर ‘चुप चुप के’ कर दिया.
6. बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म की कहानी साल 1998 में रिलीज़ हुई मलयालम फिल्म ‘पंजाबी हाउस’ (Punjabi House) की कहानी से प्रेरित थी.
7. आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के म्यूट साउंड की डबिंग एक मलयालम एक्टर ने की थी.
8. शाहिद कपूर से पहले फिल्म के लीड रोल के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को साइन किया गया था लेकिन बाद में उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया. बाद में यह रोल शाहिद के पास गया.
Hungama Movie Facts In Hindi: हंगामा फिल्म से जुड़ी 13 अनसुनी और रोचक बातें
9. ‘चुप चुप के’ नीरज वोरा (Neeraj Vora) के निर्देशन में बनी ‘फिर हेरा फेरी’ (Phir Hera Pheri) के साथ रिलीज़ हुई थी. जहां ‘फिर हेरा फेरी’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही जबकि ‘चुप चुप के’ बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही. इतना ही नहीं दोनों ही फिल्मों में परेश रावल, राजपाल यादव और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में थे.
10. ‘चुप चुप के’ सिनेमाघरों में ज्यादा नहीं चल पाई लेकिन टीवी पर इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. यही वजह है कि यह फिल्म आज भी टीवी पर अक्सर दिखाई जाती है बल्कि टीवी पर इस फिल्म को काफी अच्छी टीआरपी भी मिल जाती है.
11. ‘चुप चुप के’ (Chup Chup Ke) में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बेशक लीड रोल में थे लेकिन यह फिल्म सिर्फ और सिर्फ राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की कॉमेडी की वजह से ज्यादा पसंद की गई.
12. फिल्म चुप चुप के करीना कपूर (Kareena Kapoor) के करियर की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमे उन्होंने एक गूंगी लड़की का किरदार निभाया था.
13. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और नेहा धूपिया (Neha Dhupia) को पहली बार एक साथ इस फिल्म देखा गया. इस फिल्म से पहले ये दोनों किसी भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आईं.
Special Request
दोस्तों, चुप चुप के फिल्म में आपको किसकी परफॉरमेंस सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.