Priyadarshan की फिल्म मालामाल वीकली से जुड़ी ये रोचक बातें आपको हैरान कर देंगी
Malamaal Weekly Movie Facts In Hindi: आज की पोस्ट में हम साल 2006 में रिलीज़ हुई कॉमेडी फिल्म ‘मालामाल वीकली’ (Malamaal Weekly) से जुड़ी 10 ऐसी अनसुनी और रोचक बातों के बारे में चर्चा करेंगे जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे.
Malamaal Weekly Star Cast
Paresh Rawal as Lilaram aka Leela
Om Puri as Balwant aka Ballu
Riteish Deshmukh as Kanhaiya
Rajpal Yadav as Bajbahadur aka Bajey
Reema Sen as Sukhmani
Shakti Kapoor as Joseph
Arbaaz Khan as Jayesh Agarwal
Asrani as Chokheylal
Directed & Story by Priyadarshan
Produced by Suresh Balaje
Music by Uttankk V. Vorra
You can watch video also
Malamaal Weekly Movie Facts In Hindi | Paresh Rawal | Riteish Deshmukh | Om Puri | Rajpal Yadav
1. ‘मालामाल वीकली’ (Malamaal Weekly) 10 मार्च 2006 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में परेश रावल (Paresh Rawal), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), ओम पुरी (Om Puri), राजपाल यादव (Rajpal Yadav), रीमा सेन (Reema Sen), शक्ति कपूर (Shakti Kapoor), असरानी (Asrani) जैसे कई बड़े सितारे लीड रोल में थे. इनके अलावा अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने भी फिल्म में स्पेशल अपीरियंस किया था.
2. इस फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन (Priyadarshan) ने किया था और फिल्म की कहानी भी प्रियदर्शन ने ही लिखी थी. इसके अलावा फिल्म को सुरेश बालाजे (Suresh Balaje) ने प्रोड्यूस किया था.
3. क्योंकि मेकर्स ने इस फिल्म की कॉमेडी पर ही ज्यादा जोर दिया था, इसलिए फिल्म का म्यूजिक कुछ खास पसंद नहीं किया गया था. फिल्म में कुल 5 गाने थे. इस फिल्म का म्यूजिक उत्तंक वी. वोरा (Uttankk V. Vorra) ने कंपोज़ किया था.
Housefull 4 Movie Facts in Hindi: हाउसफुल 4 फिल्म से जुड़ी 25 अनसुनी और रोचक बातें, जरूर जानें
4. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट रही. आइये इस फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.
Malamaal Weekly Movie Budget: 7 करोड़ रूपये
Malamaal Weekly Box Office Collection (India): 27 करोड़ रूपये
Malamaal Weekly Box Office Collection (Worldwide): 43 करोड़ रूपये
5. आपको बता दें, यह साल 1998 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म ‘वाकिंग नेड’ (Waking Ned) की रीमेक थी. ‘मालामाल वीकली’ (Malamaal Weekly) को साल 2006 में ही तेलुगू भाषा में ‘भाग्यलक्ष्मी बंपर ड्रॉ’ (Bhagyalakshmi Bumper Draw) नाम से रीमेक बनाया गया था. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी.
इसके अलावा इस फिल्म को कन्नड़ भाषा में भी ‘डकोटा पिक्चर’ (Dakota Picture) के नाम से रीमेक किया गया था. इतना ही नहीं साल 2014 में खुद प्रियदर्शन ने ही ‘आमयुम मुयालुम’ (Aamayum Muyalum) नाम से इस फिल्म का रीमेक मलयालम भाषा में भी बनाया था.
6. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) को फिल्म में लीड हीरो के तौर पर देखा गया था लेकिन यह फिल्म सिर्फ और सिर्फ परेश रावल (Paresh Rawal) और ओम पुरी (Om Puri) की वजह से इतनी बड़ी हिट हो पाई थी.
Hungama Movie Facts In Hindi: हंगामा फिल्म से जुड़ी 13 अनसुनी और रोचक बातें
7. दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग गांव में हुई थी इसलिए फिल्म की स्टारकास्ट को उनका पसंदीदा खाना बहुत ही कम मिला करता था. ऐसे में फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद परेश रावल रोजाना ओम पुरी के लिए उनका पसंदीदा खाना बनाते थे.
8. सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) हमेशा से ही टीवी पर विलेन के रोल करती आ रही हैं. इस फिल्म से पहले भी वह एकता कपूर (Ekta Kapoor) के कई सीरियल में नेगेटिव किरदार निभा चुकी थीं. बॉलीवुड में सुधा चंद्रन को पहली बार ‘मालामाल वीकली’ (Malamaal Weekly) में नेगेटिव किरदार में देखा गया था.
9. फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) ने साल 2004 में इस फिल्म पर काम करना शुरू किया था. शुरुआत में इस फिल्म का नाम ‘है ये पैसा’ (Hai Yeh Paisa) रखा गया था. लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर ‘मालामाल वीकली’ (Malamaal Weekly) कर दिया गया.
10. फिल्म में एंथोनी का रोल मलयालम एक्टर इनोसेंट वरीद (Innocent Vareed) ने निभाया था. यह इनके करियर की पहली और आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी, क्योंकि इस फिल्म के बाद ये किसी भी हिंदी फिल्म में नजर नहीं ये. आपको बता दें, इस फिल्म में इनकी आवाज को बॉलीवुड एक्टर टीकू तलसानिया (Tiku Talsania) ने हिंदी में डब किया था.
Special Request:
दोस्तों, Malamaal Weekly Movie Facts in Hindi से जुड़ी ये रोचक जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. साथ ही आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.