Coolie: 1000 करोड़ कमाएगी रजनीकांत की ‘कुली’? आमिर खान भी आयेंगे नजर

Rajinikanth starrer Coolie will collect Rs 1000 crores, says Sundeep Kishan

Coolie: साउथ की सुपरस्टार रजनीकांत फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘कुली’ (Coolie) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन लोकेश कनगराज कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है और साल 2025 में ही रिलीज़ होने की संभावना है.

हालांकि फिल्म इसी साल रिलीज होनी है और अभी तक फाइनल डेट डिक्लेअर नहीं की गई है. लेकिन इससे पहले साउथ के एक्टर संदीप किशन (Sundeep Kishan) ने एक बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है. दरअसल संदीप किशन ने अपनी फिल्म ‘मज़ाका’ के प्रमोशन के दौरान एक बात कही है जो कि इन दिनों काफी वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lokesh Kanagaraj (@lokesh.kanagaraj)

इस फिल्म ने Suriya को बना दिया एक्शन स्टार, इन 12 एक्टर्स के रिजेक्शन के बाद मिला था रोल

संदीप किशन नहीं होंगे कुली का हिस्सा

दरअसल कुछ टाइम पहले रजनीकांत और लोकेश कनगराज की एक फोटो वायरल हुई थी जिसके बाद मीडिया में खबरें थी कि संदीप किशन को रजनीकांत की फिल्म कुली में देखा जाएगा. क्योंकि यह फोटो ‘कुली’ के सेट पर ही खींची गई थी. लेकिन अपनी फिल्म ‘मज़ाका’ के प्रमोशन के दौरान संदीप ने सभी के सामने बता दिया कि वह ‘कुली’ फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sun Pictures (@sunpictures)

हालांकि उन्होंने रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को लेकर एक बड़ा दावा किया और कहां की उन्होंने लगभग 45 मिनट की फिल्म देखी है और वह ऐसा दावे के साथ कह सकते हैं कि यह फिल्म 1000 करोड रुपए की कमाई आसानी से कर लेगी. हालांकि यह बड़ी बात नहीं है. वैसे भी रजनीकांत की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि इनकी कोई भी फिल्म 200-300 करोड़ आसानी से कमा लेती है. लेकिन डायरेक्टर लोकेश कनगराज हों तो उम्मीद और भी बढ़ जाती है.

Crazxy Box Office Collection: जिसका डर था वही हुआ, छावा के सामने फेल हुई सोहम शाह की ‘क्रेजी’

कुली के बारे में

फिल्म कुली के बारे में बात करें तो इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, उपेंद्र, सोबिन शाहिर, सत्यराज और श्रुति हासन जैसे कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. इनके अलावा फिल्म में आमिर खान को भी कैमियो करते देखा जाएगा. साथ ही पूजा हेगड़े भी एक आइटम सॉन्ग में नजर आएंगी. यह एक एक्शन पैक फिल्म होने वाली है जिसकी कहानी गोल्ड की तस्करी करने वालों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी.

Special Request

दोस्तों, रजनीकांत की मल्टीस्टारर फिल्म कुली को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment