Crazxy Box Office Collection: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि साल 2018 में फिल्म ‘तुम्बाड’ आई थी. इस फिल्म में सोहम शाह मेन रोल में नजर आए थे और फिल्म को प्रोड्यूस भी इन्होंने ही किया था. फिल्म के रिलीज के टाइम यह फिल्म ऑडियंस नहीं जुटा पाई और बॉक्स ऑफिस पर भी फ्लॉप रही. लेकिन धीरे-धीरे इस फिल्म को प्यार मिलने लगा और बाद में इसे कल्ट का स्टेटस दिया गया.
कुछ टाइम पहले ही इस फिल्म को थिएटरों में रि-रिलीज किया गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की. अब इस फिल्म के हीरो और प्रोड्यूसर अपनी एक नई फिल्म लेकर आ गए हैं जिसका नाम है ‘क्रेजी’ (Krazxy).
View this post on Instagram
‘क्रेजी’ बीते शुक्रवार थिएटरों में रिलीज हुई है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया है तभी से लेकर अभी तक इस फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच काफी अच्छा क्रेज देखने में मिल रहा था लेकिन डर यही था कि कहीं ‘क्रेजी’ का हाल भी ‘तुम्बाड’ की तरह ना हो और हुआ भी कुछ ऐसा ही. क्योंकि जितना इस फिल्म के बारे में बातें हो रही थीं, फिल्म को उतनी अच्छी ओपनिंग नहीं मिल पाई है.
Dabba Cartel Review: 74 की उम्र में Shabana Azmi ने किया कमाल, एंटरटेनमेंट से भरपूर है डब्बा कार्टेल
Crazxy Box Office Collection
‘क्रेजी’ फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो फिल्म पहले दिन सिर्फ 1.10 करोड रुपए का ही नेट कलेक्शन कर पाई है. जबकि उम्मीद थी कि यह बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई करेगी. ‘क्रेजी’ की भी तुम्बाड जैसी ही शुरुआत हुई है. क्योंकि शुरुआत में ‘तुम्बाड’ को भी प्यार नहीं मिला और लोगों ने यह थियेटरों में नहीं देखी थी और अब ‘क्रेजी’ के साथ भी ऑडियंस ऐसा ही कर रही है.
View this post on Instagram
Chhaava in Telugu: पब्लिक की भारी डिमांड पर Telugu में इस दिन रिलीज होगी Vicky Kaushal की ‘छावा’
छावा भी है सबसे बड़ा कारण
क्रेजी की ख़राब ओपनिंग के पीछे विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ भी है जोकि करीब 3 हफ्ते पहले रिलीज हुई थी. छावा अभी भी थिएटरों में टिकी हुई है और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. यही वजह है की ‘छावा’ के सामने ‘क्रेज़ी’ ऑडियंस जुटाने में नाकामयाब रही है. खैर, अभी टाइम है इसलिए कुछ भी कहने से पहले हमनें फाइनल कलेक्शन आने तक का इंतजार करना होगा. आने वाले दिनों में इन आंकड़ों में भारी बदलाव संभव है.
क्रेजी के बारे में
खैर, ‘क्रेजी’ फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म को गिरीश कोहली ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले मोम, हिट: द फर्स्ट केस और केसरी जैसी फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं. साथ ही फिल्म में सोहम शाह, टीनू आनंद, निमिषा सजायन और शिल्पा शुक्ला मेन रोल में नजर आए हैं.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने सोहम शाह स्टारिंग क्रेजी (Krazxy) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.