क्रू ने पहले वीकेंड की बंपर कमाई लेकिन इन दो फिल्मों से रह गई पीछे
Crew Box Office Collection First Weekend: पिछले हफ्ते बॉलीवुड फिल्म क्रू रिलीज़ हुई थी. आपको बता दें जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था तभी से लोग इसके बारे में बातें कर रहे थे. अब फिल्म रिलीज़ हुई है तो ये ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है. तो चलिए बिना देरी किये इस फिल्म के ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करे लेते हैं और देखते हैं कि ये फिल्म अभी तक कितनी कमाई कर चुकी है और कौन-कौन सी फिल्मों को पछाड़ चुकी है.
Crew Box Office Collection Day 1
फिल्म का क्रेज ऑडियंस के बीच काफी अच्छा देखने को मिला. रिलीज़ होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर शुरू कर दी थी. फिल्म को सभी जगह से पॉजिटिव रिव्यू मिले जिसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिला. बात करें पहले दिन की तो फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 10.28 करोड़ रूपये की काफी अच्छी कमाई की थी जिसके बाद इस फिल्म ने 2024 में रिलीज़ हुई कई फिल्मों को पछाड़ दिया.
Crew Movie Review in Hindi: Tabu, Kareena और Kriti ने लूटा फैंस का दिल, 12 दिन कर सकती है जमकर कमाई
Crew Box Office Collection First Weekend
फिल्म की रिलीज़ हुए 4 दिन बीत चुके हैं और फिल्म ने पहले वीकेंड में काफी अच्छी कमाई कर ली है. बता दें, पहले दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 10.28 करोड़, दूसरे दिन 10.87 करोड़ रूपये और चौथे दिन यानि कि रविवार को फिल्म का टोटल कलेक्शन हुआ था 11.45 करोड़ रूपये. इस हिसाब से फिल्म के ओपनिंग वीकेंड के कुल कलेक्शन की बात करें तो ये 32.60 करोड़ रूपये हो चुका है.
इसी के साथ इस फिल्म ने 2024 में रिलीज़ हुई कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. लेकिन 2 फिल्मों से पीछे रह गई है. आइये देखते हैं.
2024 की इन बड़ी फिल्मों को पछाड़ा
ओपनिंग वीकेंड के कलेक्शन के मामले में क्रू ने इस साल रिलीज़ हुई कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इन फिल्मों में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (26.52 Cr), आर्टिकल 370 (25.45 Cr), योधा (14.25 Cr), मैरी क्रिसमस (9.20 Cr) और क्रैक (8.62 Cr) जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं.
Maidaan के बाद No Entry 2 and Mr India 2 के लिए हो जाइये तैयार, बोनी कपूर का बड़ा खुलासा
2024 की इन 2 फ़िल्में से रह गई पीछे
इस साल कई कई बड़ी फिल्मों को पछाड़कर क्रू ने रिकॉर्ड बना दिया है लेकिन 2024 की दो बड़ी फिल्मों से पीछे रह गई है. जी हाँ, ओपनिंग वीकेंड के मामले में क्रू इस साल रिलीज़ हुई ऋतिक रोशन स्टारिंग फाइटर और अजय देवगन की फिल्म शैतान से पीछे रह गई है. फाइटर ने जहाँ पहले वीकेंड में 115.30 करोड़ रूपये कमाए थे वहीँ शैतान का ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन 55.13 करोड़ रूपये हुआ था.
Crew Box Office Collection Day 4
वैसे पहले वीकेंड में फिल्म ने काफी अच्छी कमाई जरूर की है लेकिन अपने चौथे दिन फिल्म की कमाई में काफी भारी गिरावट देखने को मिली है. ट्रेड जानकारों के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन करीब 3 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन किया है जोकि बेहद ही कम है.
वैसे क्रू फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक मजेदार एंटरटेनिंग फिल्म है जोकि सिर्फ और सिर्फ तब्बू, करीना और कृति के कंधों पर ही टिकी हुई है. वैसे ये तीनों मेकर्स की नैय्या पार लगा पाएंगी या नहीं ये तो समय ही बतायेगा लेकिन इतना जरूर है कि इस फिल्म के पास कमाई करने के लिए करीब 2 हफ़्तों का टाइम है. क्योंकि 10 अप्रैल को बड़े मियां छोटे मियां और मैदान रिलीज़ हो रही हैं.
Special Request:
दोस्तों, अगर Crew Movie देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.