Vaathi Movie Review in Hindi: अपने स्टूडेंट्स के साथ हाई स्कोर करने में कामयाब हुए Dhanush लेकिन..

Vaathi Movie Review in Hindi: स्क्रिप्ट में नहीं है ज्यादा दम, Dhanush ही एकमात्र प्लस पॉइंट

Vaathi Movie Review in Hindi: दोस्तों, बीते शुक्रवार इस साल की मच अवैटेड तमिल फिल्मों में से एक Vaathi रिलीज़ हो चुकी है. तमिल के अलावा ये फिल्म तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ की गई है और तेलुगु में इसे Sir टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया है. . वेंकी एटलुरी के डायरेक्शन में बनी वाथी शिक्षा प्रणाली और शिक्षा के निजीकरण की खामियों की कहानी दर्शाती है. यह एक साधारण मध्यवर्गीय व्यक्ति की जर्नी के बारे में है जो टीचर बन जाता है.

Vaathi Movie Star Cast

इस फिल्म में धनुष के अलावा साई कुमार, तनिकेला भरणी, समुथिरकानी, मधु थोटापल्ली, नर्रा श्रीनिवास और हाइपर के अलावा कई सितारे नजर आये हैं. फिल्म में हरीश पेरादि और प्रवीणा भी मुख्य भूमिका में नजर आये हैं. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज़ हुआ था तभी से धनुष के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे. अब जब ये फिल्म रिलीज़ हो गई है तो देखते हैं क्या है फिल्म में खास.

Vaathi Movie Reviews

बात करें इस फिल्म की रेटिंग और रिव्यूज की तो फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रेस्पोंस मिला है. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर ही इस फिल्म को 8.3/10 की जबरदस्त रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा अब फिल्म को लेकर ऑडियंस के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं और लगभग सभी ने फिल्म के लिए धनुध की काफी तारीफ की है.

Vaathi Movie Story in Hindi

Vaathi फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो इस फिल्म की शुरुआत होती है तीन लड़कों के साथ जिन्हें वीडियो टेप का एक बॉक्स मिलता है और जब वो उस टेप को चलाते हैं तो हमें बाला उर्फ बालमुरुगन (धनुष) को गणित पढ़ाते हुए देखते हैं. वो लोग टेप के साथ जिला कलेक्टर के कार्यालय में जाते हैं और तभी फिल्म में फ्लैशबैक शुरू होता है.

Vaathi Movie Review in Hindi dhanush

फ्लैशबैक में दिखाया जाता है कि बाला तिरुपति कोचिंग सेंटर में सहायक गणित शिक्षक थे. जहां वे उन संस्थानों के खिलाफ खड़े होते हैं, जो व्यावसायिक मुनाफे के बदले बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं. इस पूरी गलत प्रणाली को ख़त्म करने के लिए बाला दिन रात एक कर देता है. हालांकि क्या वो इस शिक्षा प्रणाली को बदलता है? क्या वह सरकारी स्कूल के छात्रों को उनका अधिकार दिला पाता है? इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

दोस्तों, Vaathi फिल्म की कहानी के बारे में जानकर आपको लगा होगा कि ये कहानी तो कहीं देखी सी लगती है. जी हाँ, आप एकदम सही हैं क्योंकि Hrithik Roshan स्टारिंग Super 30 की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया था.

इन्हें भी पढ़ें :

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time

10 Upcoming Movies That May Break Pathaan’s Record

15 Mind Blowing & Interesting Facts about Pathaan Movie In Hindi

हालांकि फिल्म देखते हुए आपको एहसास हो जाता है कि फिल्म की स्क्रिप्ट और स्टोरीलाइन पर ज्यादा मेहनत नहीं की गई है. लेकिन फिर भी धनुष पूरी फिल्म को अपने खुद के दम पर आगे लेकर जाते हैं और इसमें काफी हद तक वो कामयाब भी रहे हैं.

dhanush Vaathi Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

इसके अलावा फिल्म का टॉपिक काफी अच्छा है लेकिन इसे स्क्रीन पर अच्छी तरह परिवर्तित नहीं किया गया है.
हालांकि वेंकी एटलुरी ने इस सपाट फिल्म के साथ दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने के लिए दर्शकों के दिल को छू लेने की पूरी कोशिश की है. फिल के कुछ सीन्स बेहद ही इमोशनल हैं लेकिन कई सीन्स ऐसे भी हैं जिन्हें देखकर लगता है कि इन्हें फिल्म में डालना जरूरी नहीं था. फिल्म में एक सीन है जहां बाला माता-पिता को अपने बच्चों को गांव में स्कूल भेजने के लिए मनाने की कोशिश करता है. वह एपीजे अब्दुल कलाम की कहानी सुनाते हैं, जो कथित तौर पर सभी की आंखें खोलती है कि शिक्षा क्यों जरूरी है.

Vaathi Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

Filmi FryDay की तरफ से इस फिल्म को मिलते हैं 3/5 स्टार.

दोस्तों, अगर आपने Vaathi देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको Vaathi Movie Review in Hindi पर ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment