Ek Deewane Ki Deewaniyat OTT Release: हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) की फिल्म सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) 2016 में आई थी लेकिन उस समय इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से उतना प्यार नहीं मिल पाया जिसकी वजह से स्टार कास्ट और मेकर्स दोनों काफी निराश हुए लेकिन धीरे-धीरे इस फिल्म की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि इसे बाद में दोबारा से रिलीज किया गया और फिल्म ने जमकर कमाई की.
अब हर्षवर्धन राणे की एक और फिल्म एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane Ki Deewaniyat) आई है जिसमे इनके अलावा पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) भी नजर आई है. फिल्म के हीरो हर्षवर्धन इस बार ऑडियंस से यही गुजारिश कर रहे हैं कि अबकी बार उन्हें सपोर्ट करें. तो फिल्म थियेटरों में आ चुकी है और पहले ही दिन फिल्म ने काफी अच्छी कमाई कर ली है. लेकिन दर्शकों में से अगर कुछ लोग इसे फिलहाल थियेटर में नहीं देख सकते उनके लिए एक अच्छी खबर है.
View this post on Instagram
Vash Level 2 on Netflix: फाइनली नेटफ्लिक्स पर इस दिन से देख सकेंगे गुजराती फिल्म वश ‘2′
Ek Deewane Ki Deewaniyat OTT Release
दरअसल टाइम्सनाउ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक दीवाने की दीवानियत फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के डिजिटल ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स (Netflix) को बेच दिए हैं. इसलिए थियेटरों से निकल ने के बाद ये फिल्म हमें नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है रिलीज के करीब 45 से 60 दिनों के बाद फिल्म ओटीटी पर देखने को मिल सकती है.
Ek Deewane Ki Deewaniyat के बारे में
रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के बारे में बात करें तो इस फिल्म के साथ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ भी रिलीज हुई है. इसलिए इस फिल्म की कमाई पर असर देखने को मिल रहा है. अब देखना होगा कि ऑडियंस इस फिल्म को कितना प्यार देती है.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने हर्षवर्धन की फिल्म Ek Deewane Ki Deewaniyat देख ली है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.