Top 5 Gadar 2 Box Office Records जो पहले 5 दिनों में ही ध्वस्त कर चुकी है
Gadar 2 Box Office Records: दोस्तों, हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इसक मतलब साफ़ है कि 22 साल पहले आई गदर का जादू आज भी बरक़रार है और इसका सबसे बड़ा सबूत ये भी है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि लगतार नए रिकार्ड्स भी बना रही है. फिल्म को रिलीज़ हुए 5 दिन ही हुए हैं और इस फिल्म ने अभी तक 5 बड़े रिकार्ड्स कायम कर दिए हैं. तो चलिए इन सभी रिकार्ड्स के बारे में डिटेल में बात करते हैं.
1. Sunny Deol’s Own Records
सबसे पहले बात करेंगे सनी देओल के खुद के रिकार्ड्स के बारे में जोकि गदर 2 आलरेडी तोड़ चुकी है. गदर 2 ने पहले दिन की कमाई के मामले में सनी देओल की पिछली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गदर 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 40 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की है.
इसके साथ ही इस फिल्म ने सनी देओल की 1st Day Highest Grossing फिल्म Yamla Pagla Deewana का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और ये सनी देओल के करियर की पहले दिन की कमाई के मामले में नंबर 1 फिल्म बन गई है. वैसे यमला पगला दीवाना ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 8 करोड़ रूपये कमाए थे.
इतना ही नहीं पहले 5 दिनों में ही गदर 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 229 करोड़ रूपये की जबरदस्त कमाई कर ली है और इसके साथ ही ये सनी देओल के करियर की लाइफटाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले इनके करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म गदर ही थी जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 77 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.
You can watch video also about Gadar 2 Movie Box Office Record
2. Biggest Single Day Record
दूसरा रिकॉर्ड है बिगेस्ट सिंगल डे का रिकॉर्ड. सिंगल डे के कलेक्शन के मामले में गदर 2 ऑलटाइम दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर Shah Rukh Khan की फिल्म Pathaan है. क्योंकि इंडिपेंडेंस डे के मौके पर गदर 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 55.40 करोड़ रूपये की कमाई की है जबकि पठान का बिगेस्ट सिंगल डे कलेक्शन 70.50 करोड़ रूपये था. इसके साथ ही बिगेस्ट सिंगल डे कलेक्शन के मामले में गदर 2 ने War, Thugs of Hindostan, Sanju और Tiger Zinda Hai जैसी कई बड़ी फल्मों को पछाड़ दिया है.
3. Highest Grossing Day 1 Box Office Collection of 2023
तीसरे रिकॉर्ड की बात करें तो वो है साल 2023 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्मों के 1st Day Collection का रिकॉर्ड. इस साल पहले दिन की कमाई के मामले में पहले नंबर पर है पठान जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. लेकिन सनी देओल स्टारिंग गदर 2 ने पहले दिन 40 करोड़ रूपये की कमाई कर इस साल रिलीज़ हुई Adipurush, Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan, Tu Jhoothi Main Makkaar और Bholaa जैसी कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
4. Highest Grossing Bollywood Movie of 2023
चौथा रिकॉर्ड है इस साल की Highest Grossing Bollywood Film का. गदर 2 ने पहले 5 दिनों में ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 229 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है. इसके साथ ही गदर 2 साल 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.
इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में 242 करोड़ रूपये के कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर है The Kerala Story और पहले नंबर पर शाहरुख़ खान की फिल्म पठान है जिसने इंडिया में 543 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. उम्मीद है गदर 2 The Kerala Story का रिकॉर्ड तोड़कर जल्दी ही दूसरे नंबर पर पहुँच जाएगी. हालांकि पठान के कलेक्शन तक पहुँच पाना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है.
5. Highest Grossing Bollywood Movie on 1st Monday
इन सब के अलावा पांचवां रिकॉर्ड है Highest Grossing 1st Monday का. गदर 2 पहले मंडे को ऑलटाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. फिल्म ने रिलीज़ के बाद पहले सोमवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 38.70 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की है.
जबकि इससे पहले 1st Monday के कलेक्शन के मामले में टाइगर जिंदा है नंबर 1 पर थी जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट मंडे को 36.54 करोड़ रूपये की कमाई की थी. गदर 2 ने Highest Grossing 1st Monday के मामले में सिर्फ टाइगर जिंदा है को ही नहीं बल्कि पठान, कृष 3 और बजरंगी भाईजान जैसी कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है.
वैसे जिस हिसाब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कमाई कर रही है उस हिसाब से लग रहा है कि ये फिल्म अभी और भी कई बड़े रिकार्ड्स ध्वस्त कर सकती है. हो सकता है कि ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ऑलटाइम टॉप 5 बॉलीवुड फिल्मों में भी शामिल हो जाये. इस बारे में आपकी क्या राय है? आप चाहें तो कमेंट कर सकते हैं.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Gadar 2 देख ली है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? साथ ही क्या ये फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी या नहीं? इस बारे में भी आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.