Gadar 2 vs Animal vs OMG 2: बॉलीवुड के इतिहास के इस सबसे बड़ा क्लैश में कौन होगा विनर?

Gadar 2 vs Animal vs OMG 2 : बॉक्स ऑफिस पर किसके नाम रहेगा अगस्त?

Gadar 2 vs Animal vs OMG 2: दोस्तों, आप में से काफी लोग जानते होंगे कि इस साल अगस्त में बॉलीवुड का सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है. इस साल मच अवैटेड फिल्मों में से 3 ऐसी बड़ी फिल्में हैं जो इस साल इंडिपेंडेंस डे के मौके पर रिलीज़ होने वाली हैं. इन फिल्मों में गदर 2, एनिमल और OMG 2 शामिल हैं और इन सभी की अनाउंसमेंट काफी पहले हो चुकी है.

अब जब मेकर्स को अच्छी तरह मालूम है कि बॉक्स ऑफिस पर एक साथ 3 बड़ी फिल्मों का आना तीनों फिल्मों के लिए नुक्सान का सौदा हो सकता है. इसके बावजूद कोई भी अपनी फिल्मों की रिलीज़ आगे या पीछे नहीं कर रहा है. तीनों फिल्मों के मेकर्स अपनी पुरानी तय की गई डेट्स पर ही अड़े हुए हैं. लेकिन अब देखना ये है कि बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों में कौन सी फिल्म बाजी मारती है?

खैर, अभी इन तीनों फिल्मों की रिलीज़ डेट में काफी टाइम बचा है. इससे पहले इन तीनों फिल्मों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं और देखते हैं Gadar 2 vs Animal vs OMG 2 का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल हो सकता है?

1. Gadar 2

चलिए सबसे पहले बात करते हैं गदर 2 के बारे में जोकि 11 अगस्त 2023 को रिलीज़ होने वाली है. सभी जानते हैं ये फिल्म 2001 में रिलीज़ हुई ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का सीक्वल है. गदर 2 की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में फिल्म में लीड रोल में सनी देओल और अमीषा पटेल नजर आयेंगे. साथ ही उत्कर्ष शर्मा भी फिल्म में हैं जिन्होंने तारा सिंह के बेटे का किरदार निभाया है.

गदर 2 का डायरेक्शन भी ओरिजिनल फिल्म गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ही किया है. साथ ही इस फिल्म को प्रोड्यूस भी अनिल शर्मा ने ही किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म कहानी वहीँ से शुरू होगी जहाँ गदर का एंड हुआ था. इसके बाद फिल्म में 1971 की कहानी दिखाई जाएगी.

दोस्तों, गदर के बारे में सभी जानते हैं कि ये फिल्म उस टाइम पर इतनी पॉपुलर हुई थी कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पिछले सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए थे. इतना ही नहीं ये सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. बल्कि आज भी ये सनी के करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है.

गदर का क्रेज आज भी फैंस के दिलों में छाया हुआ है. इसलिए मेकर्स ने गदर को 4K फॉर्मेट में फिर से रिलीज़ किया है. ये फिल्म इंडिया के कुछ चुनिंदा थियेटरों में 9 जून को फिर से रिलीज़ हुई है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है.

इतना ही नहीं गदर के टाइम पर भी आमिर खान की फिल्म लगान से इसका क्लैश हुआ था और दोनों फिल्मों में कमाई और रिकार्ड्स के मामले में गदर आगे रही थी. इन सब को देखते हुए उम्मीद है कि गदर 2 भी बॉक्स ऑफिस पर कई मुकाम हासिल कर सकती है.

2. Animal

गदर के अलावा इंडिपेंडेंस डे के मौके पर रणबीर कपूर स्टारिंग एनिमल भी रिलीज़ होगी. इस फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आयेंगी. साथ ही फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल को भी देखा जायेगा. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही रिलीज़ हो चुका है साथ ही हाल ही में इस फिल्म की एक छोटी सी ग्लिम्पसी भी दिखाई गई जिसमे रणबीर कपूर कुल्हाड़ी के साथ जबरदस्त फाइट करते नजर आये.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनिमल का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है जो इससे पहले तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी और बॉलीवुड में इसका रीमेक कबीर सिंह भी बना चुके हैं. इसके अलावा आपको ये भी बता दें, कि गदर 2 की रिलीज़ डेट काफी टाइम पहले से ही 11 अगस्त तय है लेकिन एनिमल के मेकर्स ने अपनी रिलीज़ डेट बाद में 11 अगस्त की थी.

दोस्तों, एनिमल के बारे में बात करें तो फिल्म की हाइप काफी अच्छी नजर आ रही है. इसके अलावा रणबीर कपूर की पिछली फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी रही हैं. इसी वजह से इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं. साथ ही ये भी मानना पड़ेगा कि बॉलीवुड में एनिमल फिल्म जैसा कंटेंट शायद पहले कभी देखने को नहीं मिला है. इसलिए ऑडियंस के लिए ये एक अच्छा एक्सपीरियंस हो सकता है.

3. OMG 2

दोस्तों, इस बड़े क्लैश में तीसरी फिल्म OMG 2 है जिसमे अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है जिसमेअक्षय कुमार भगवन शिव के किरदार में दिख रहे हैं. अक्षय के अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी नजर आएंगे. साथ ही अरुण गोविल जी को भी श्री राम के किरदार में देखा जायेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि OMG 2 की रीलासे डेट पहले 23 मई फाइनल की गई थी और इसे थियेटर में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज किया जाना था. लेकिन बाद में मेकर्स ने फैसला लिया कि वो ये फिल्म थियेटरों में इंडिपेंडेंस डे के मौके पर रिलीज़ करेंगे. अब मेकर्स ने बड़ा दाव जरूर खेला है लेकिन क्या दाव उनके लिए लाभदायक होगा, ये तो फिल्म रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.

इसके अलावा आपको ये भी बता दें, OMG 2 साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म OMG का सीक्वल है जिसमे अक्षय कुमार के साथ परेश रावल भी नजर आये थे. OMG ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी. अब OMG 2 से भी सभी को ये ही उम्मीदें हैं.

Conclusion about Gadar 2 vs Animal vs OMG 2

वैसे तो अभी तक ऐसे कई मौके आये हैं जब बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली थीं लेकिन एंड मूमेंट पर मेकर्स ने फैसला बदल लिया. Gadar 2, Animal और OMG 2 उन तीन बड़ी फिल्मों में से हैं जिनका ऑडियंस इंतजार काफी टाइम से कर रही है. तीनों फिल्मों की रिलीज़ डेट 11 अगस्त जरूर है लेकिन यही माना जा रहा है कि इनमे से कोई ना कोई अपनी फिल्म की रिलीज़ आगे या पीछे कर सकता है.

Special Request

वैसे Gadar 2 vs Animal vs OMG 2 के क्लैश पर आप क्या कहना चाहेंगे? अगर इन तीनों फिल्मों का क्लैश सच में होता है तो इनमे से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई कर सकती है? अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment