Happy Birthday Sai Pallavi: महज 31 की उम्र में कई बड़े अवॉर्ड जीत चुकी हैं साई पल्लवी, जानिए कैसा रहा इनका फिल्मी सफ़र?

Happy Birthday Sai Pallavi: Struggle, Movies, Family, Career, Filmography

Happy Birthday Sai Pallavi: दोस्तों, 9 मई 2023 को साउथ की जानी मानी अभिनेत्री साई पल्लवी का जन्मदिन है. इस दिन ये पूरी 31 साल की हो जाएँगी. आपको बता दें, साई पल्लवी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो हमेशा ही नेचुरल लुक में दिखाई देती हैं और इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मेकअप से भी परहेज करती हैं. आज की इस पोस्ट में हम इनके जन्मदिन के अवसर पर इनकी लाइफ, स्ट्रगल और फ़िल्मी करियर पर एक नजर डालेंगे.

कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी पल्लवी

साई पल्लवी का जन्म 9 मई 1992 को कोटागिरी, तमिलनाडु में हुआ था. शुरुआत से ही पढ़ने में काफी अच्छी थीं इसलिए उन्होंने मेडिकल फील्ड में जाने का मन बना लिया था. पल्लवी ने कभी नहीं सोचा था कि वो एक एक्ट्रेस बनेंगी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. अपने कई इंटरव्यू में साई पल्लवी ने बताया है कि अगर वो ऐक्ट्रेस नहीं होतीं तो एक कार्डियोलॉजिस्ट होतीं.

अचानक से शुरू हुआ फ़िल्मी सफ़र

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब साई पल्लवी पढ़ाई कर रही थीं, तभी उन्हें तेलुगु फिल्म ‘प्रेमम’ का ऑफर मिला था. मजे-मजे में उन्होंने इसके लिए हामी भर दी और फिल्म भी कर ली. इतना ही नहीं इस फिल्म में उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए उन्हें फिल्मफेयर की तरफ से अवॉर्ड भी मिला था.

हालांकि इससे पहले साई पल्लवी दो और फिल्मों में नजर आ चुकी थीं लेकिन उन फिल्मों में उन्हें क्रेडिट नहीं मिला था. बल्कि उन फिल्मों में वो चलते फिरते रोल की तरह दिखाई दी थीं. सबसे पहले 2005 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म ‘कस्तूरी मान’ में इन्हें एक कॉलेज गर्ल के रूप में देखा गया था. इसके बाद इन्हें एक और तमिल फिल्म Dhaam Dhoom में भी देखा गया था. तब जाकर इन्हें लीड रोल वाली फिल्म मिली.

शानदार रहा है पल्लवी का फ़िल्मी सफ़र

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अभी तक साई पल्लवी ने लगभग 14 फिल्मों में काम किया है लेकिन इतने कम समय में इनकी पॉपुलैरिटी इतनी है कि इनके सामने बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस भी फेल है. इतना ही नहीं अपनी फिल्मों के लिए ढेर सारे अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी इनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है.

इनके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर 7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बता दें, ये हमेशा ही अपनी क्यूटनेस के लिए जानी जाती हैं और अक्सर इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

ठुकरा चुकी है 2 करोड़ तक के ऐड का ऑफर

रिपोर्ट्स के मुतबिक साई पल्लवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की इकलौती ऐसी अभिनेत्री हैं जो हमेशा ही मेकअप के खिलाफ रहती हैं. यही वजह है कि उन्होंने एक बार फेयरनेस क्रीम विज्ञापन के लिए 2 करोड़ रूपये का ऑफर भी ठुकरा दिया था.


साई पल्लवी का फ़िल्मी करियर

साई पल्लवी के फ़िल्मी करियर की बात करें तो इन्होने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. इनमे से प्रेमम, फ़िदा, एनजीके, मारी 2, लव स्टोरी, अथिरण और श्याम सिंघा रॉय जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं. हाल ही में इन्हें तमिल फिल्म गार्गी में देखा गया था. फ़िलहाल इनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

बॉलीवुड स्टार माधुरी और ऐश्वर्या की फैन हैं पल्लवी

साई पल्लवी ने अपने कई इंटरव्यू में बताया है कि वो बॉलीवुड की सुपरस्टार रह चुकी माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की बहुत बड़ी फैन हैं. शुरुआत में उन्होंने इन दोनों के ही डांस वीडियोज को देख-देखकर डांस सीखा था और आज भी साई इन दोनों को अपना आदर्श मानती है.

Special Request:

दोस्तों, इस पोस्ट के जरिये हम भी Happy Birthday Sai Pallavi कहना चाहेंगे. साथ ही इनके जन्मदिन पर आप क्या कहना चाहेंगे? इनकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट जरूर करें. साथ ही इस पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment