Hera Pheri 3 Movie shooting begins with Akshay Kumar Suniel Shetty Paresh Rawal
Hera Pheri 3 Movie: दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में Hera Pheri एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसे ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार मिला है. हालांकि इसकी तीसरी फिल्म को लेकर अक्सर अटकलें लगाईं जाती हैं लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई थी. आख़िरकार वो समय आ गया है जब हेरा फेरी के चाहने वाले खुश हो जायेंगे.
Hera Pheri 3 Movie की शूटिंग हुई शुरू
हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक हेरा फेरी 3 फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में लीड रोल में वही तिगड़ी देखने को मिलेगी जोकि हम हेरा फेरी और हेरा फेरी 2 में भी देख चुके हैं. यानी बाबुराव गणपत राव आप्टे के किरदार में परेश रावल, राजू के किरदार में अक्षय कुमार और श्याम के किरदार में सुनील शेट्टी ही नजर आयेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक हेरा फेरी 3 का डायरेक्शन फरहाद सामजी करेंगे. ये हेरा फेरी फैंस के लिए बेहद ही अच्छी खबर है.
अक्षय कुमार कई बार कर चुके हैं इंकार
पिछले कई सालों से हेरा फेरी सीरीज के तीसरे पार्ट को लेकर ख़बरें आती रहती हैं. लेकिन अभी तक कोई भी ऑफिसियल न्यूज़ नहीं आई. इसी बीच कई बार ये खबर भी आई थी कि अक्षय को हेरा फेरी 3 की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई है. इसलिए वो इसके लिये मना कर चुके हैं.
अपने कई इंटरव्यू में अक्षय कुमार से इस बारे में पूछा गया था लेकिन हर बार वो स्क्रिप्ट का बहाना लेकर इस सवाल से पीछा छुड़ाते हुए आ रहे थे. अक्षय के कई बार मना करने के बाद जब ये न्यूज़ मार्किट में सामने आई तो फैंस ने सोशल मीडिया पर मेकर्स से डिमांड की थी कि वो अक्षय को ही फ्रेंचाइजी में वापिस लेकर आयें. इसी के चलते कई समय तक कई हैशटैग भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
सुनील शेट्टी की मदद से हुआ रास्ता आसान
दोस्तों, ‘हेराफेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला एक लंबे अरसे से हिंदी सिनेमा में वापसी करने को तैयार हैं. हालांकि ये सफर पूरा करना उनके लिए उतना आसान नहीं होगा. क्योंकि अक्षय के मना करने के बाद उन्हों उम्मीद ही छोड़ दी थी. लेकिन इसी बीच सुनील शेट्टी ने भी मीडिया में कई बार ये बोला कि हेरा फेरी बिना अक्षय के पॉसिबल नहीं है. इसलिए कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस बार सुनील शेट्टी ने खुद अक्षय से बात की है और उनकी सारी शिकायतें दूर कर दी हैं.
इन रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि कुछ टाइम पहले अक्षय, सुनील और परेश रावल के साथ मेकर्स ने एक मीटिंग फिक्स की थी जिसमे सभी के सवाल जवाब हुए और ऐसे में जो अक्षय की शिकायतें थीं वो भी दूर कर दी गई हैं. बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी में अक्षय को वापिस लाने के लिए सुनील शेट्टी ने काफी मेहनत की है.
इन्हें भी पढ़ें :
Top 10 Telugu Actors and their Highest Grossing Movies of All Time
Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time
10 Upcoming Movies That May Break Pathaan’s Record
अक्षय की जगह कार्तिक
इसी बीच ‘भूल भुलैया 2’ के हिट होते ही कार्तिक आर्यन को अक्षय कुमार का वारिस घोषित करने की कोशिशें शुरू हो गई थीं. अक्षय के फिल्म से बाहर होने की खबर सामने आते ही ये भी ख़बरें आई थीं कि कार्तिक आर्यन अब ‘हेराफेरी 3’ का हिस्सा होंगे और राजू वाला रोल कार्तिक ही प्ले करेंगे. इस पर भी लोगों का गुस्सा फूटा था और फैंस मेकर्स से अक्षय की वापसी की मांग करने लगे थे. इसी के चलते काफी टाइम तक सोशल मीडिया पर कई ट्रेंड्स चलाये गए थे.
हेरा फेरी के बारे में
साल 2000 में नीरज वोरा के द्वारा लिखी गई कहानी और प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी हेरा फेरी कमाल की फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर भले ही नहीं चल पाई लेकिन टीवी पर इस फिल्म को इतना पसंद किया गया कि बाद में इसे कल्ट का स्टेटस मिला. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल लीड रोल में थे. साथ में तब्बू भी मेन रोल में नजर आई थीं.
इस मलयालम फिल्म की थी रीमेक
हेरा फेरी फिल्म के बारे में बात करें तो आप में से काफी कम लोग ये बात जानते होंगे कि हेरा फेरी का प्लाट ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म 1989 में रिलीज़ हुई मलयालम फिल्म Ramji Rao Speaking की ऑफिसियल रीमेक थी. जहाँ ओरिजिनल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी वहीँ हेरा फेरी बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी. हालांकि जैसे-जैसे टाइम बीतता गया फिल्म टीवी पर खूब पसंद की गई और धीरे-धीरे इसे इंडिया की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों के बीच जगह मिली.
6 साल बाद हुआ था सिक्वल रिलीज़
हेरा फेरी की रिलीज़ के करीब 6 साल बाद यानि कि 2006 में फिल्म फिर हेरा फेरी रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन नीरज वोरा ने खुद ही किया था. ये फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी. इस बार में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के अलावा बिपाशा बासु और रिमी सेन भी मेन किरदारों में नजर आई थीं. इस फिल्म की रिलीज़ के बाद से ऑडियंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रही है. हालांकि अब जब फिल्म के सीक्वल को लेकर न्यूज़ आ गई है तो फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है.
दोस्तों, Hera Pheri 3 Movie को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट जरूर करें. साथ ही हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? आप चाहें तो कमेंट कर सकते हैं, धन्यवाद.