Gladiator II Movie Review in Hindi: साल 2000 में हॉलीवुड की फेंटेसी ड्रामा फिल्म ग्लेडिएटर रिलीज हुई थी. यह फिल्म दुनियाभर में ऑडियंस को इतना पसंद आई थी कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म में ढेर सारे रिकॉर्ड बनाए थे. अब करीब 24 साल बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हो चुका है जो की ग्लेडिएटर 2 टाइटल के साथ रिलीज किया गया है.
ग्लेडिएटर 2 का डायरेक्शन रिडले स्कॉट ने किया था जिन्होंने इस सीरीज के पहले पार्ट का भी डायरेक्शन किया था. ग्लेडिएटर 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है तो आईए जानते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म Gladiator II?
ग्लेडिएटर 2 फिल्म की कहानी – Gladiator II Movie Storyline in Hindi
ग्लेडिएटर 2 फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो इस फिल्म की कहानी लूसीयस नाम के एक योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने महान पिता मैक्सिमस की तरह एक शक्तिशाली योद्धा है. लूसीयस रोम के राजाओं से युद्ध लड़ रहा है और इस युद्ध में उसकी पत्नी भी उसका साथ दे रही है जो पहले से ही एक योद्धा है.
View this post on Instagram
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब लूसीयस लड़ते-लड़ते एक ग्लेडिएटर का रूप धारण कर लेता है और असल में इसके बाद ही फिल्म में रोमांच और भी बढ़ जाता है. लेकिन क्या लूसीयस रोम के शासको से युद्ध जीत पाएगा और उनके अत्याचारों से अपनी प्रजा को बचा पाएगा. यह सब कैसे होगा? यह सब जानने के लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
Gladiator II Movie Review in Hindi
Gladiator II Movie Plus Points
ग्लेडिएटर 2 फिल्म के कुछ प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म के एक्शन सीक्वेंस. CGI और वीएफएक्स एकदम शानदार हैं. फिर चाहे वह योद्धाओं का गेटअप हो या फिर खून खराबा वाले सीन्स, सभी में डायरेक्टर ने कमाल किया है. इसके अलावा फिल्म के लिए सिनेमैटोग्राफी भी उम्दा हैं. युद्ध के लगभग सभी सीन्स एकदम रियल लगते हैं जिन्हें फिल्म की जान कहा सकता है. इन सबके अलावा स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है. लगभग सभी ने अपने-अपने किरदारों में बेहतर काम किया है.
Gladiator II Movie Negative Points
फिल्म देखने के बाद आपको इसमें कुछ खामियां भी नजर आएँगी. इसके कुछ नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें सबसे पहले है इस फिल्म की लेंथ. इस फिल्म की लेंथ लगभग ढाई घंटे की है जो आजकल के जमाने के हिसाब से थोड़ी ज्यादा है. साथ ही जिन लोगों ने ग्लेडिएटर 1 देखी है वो ग्लेडिएटर 2 से कुछ ज्यादा ही उम्मीद लगाकर बैठे हैं. ऐसे में ग्लेडिएटर 2 उन सभी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है.
View this post on Instagram
11 ऑस्कर अवार्ड, 4 दर्जन कलाकार, OTT पर यहां देख सकते हैं हॉलीवुड की ये पॉपुलर फिल्म
दूसरा है इस फिल्म के वॉर वाले सीन. वैसे तो बड़े पर्दे पर वॉर वाले सीन्स देखने में काफी मजा आता है लेकिन अगर सीन्स की लेंथ हद से ज्यादा हो तो आपको निश्चित तौर पर बोर कर देंगे. इस फिल्में के साथ भी कुछ ऐसा ही है. बाकी इस फिल्म की पूरी कहानी इसके फ्लैशबैक पर निर्भर करती है और फिल्म में फ्लैशबैक के सीन्स भी काफी ज्यादा रखे गए हैं जिसकी वजह से दोनों कहानियों के बीच तालमेल बिठाने में ज्यादातर ऑडियंस को मुश्किल हो सकती है.
खैर, वैसे तो यह फिल्म पूरे परिवार के साथ देखने लायक है. क्योंकि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसकी वजह से छोटे बच्चों पर कोई बुरा असर पड़े. बाकी आप लोगों को अगर वॉर फिल्में देखना पसंद है तो निश्चित तौर पर यह फिल्म आपको पसंद आ सकती है. हालांकि फिल्म थोड़ी लंबी जरूर है लेकिन इसके लिए आप टाइम निकाल सकते हैं. बाकी फिल्मी फ्राइडे की तरफ से इस फिल्म को मिलते हैं 3/5 स्टार.
बोनस जानकारी:
हालांकि ग्लेडिएटर 2 अभी रिलीज हुई है लेकिन इससे पहले ही इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर भी अपडेट सामने आ गया है. फिल्म के डायरेक्टर रिडले ने बताया है कि उनके पास ग्लेडिएटर 3 के लिए भी एक स्क्रिप्ट है. अगर ग्लेडिएटर 2 ऑडियंस को पसंद आती है तो जल्दी इस पर कम कर सकते हैं. वैसे उम्मीद की जा रही है कि ग्लेडिएटर 2 बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर सकती है तो जाहिर सी बात है हमें आने वाले समय में ग्लेडिएटर 3 भी देखने को जरूर मिलेगी.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने फिल्म ग्लेडिएटर 2 (Gladiator II) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. आज की यह जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें, धन्यवाद.