Sharman Joshi on how he got the role in Salman Khan’s Sikandar
Sikandar Trivia: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar) फाइनली थियेटरों में दस्तक दे चुकी है. आपको बता दें, फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदना, शरमन जोशी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी नजर आये हैं. फिल्म का डायरेक्शन साउथ फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर ए. आर. मुरुगादोस (A.R. Murugadoss) ने किया है.
खैर ये तो रही फिल्म की बात लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिकंदर में शरमन जोशी (Sharman Joshi) को रोल कैसे मिला? नहीं ना! चलिए हम बता देते हैं. दरसल कुछ टाइम पहले शरमन जोशी ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमे उन्होंने सिकंदर में अपने रोल के बारे में खुलासा किया और इसके लिए उन्होंने सलमान की काफी तारीफ भी की थी.
इसे भी पढ़ें : Sikandar Movie Review in Hindi: राधे और दबंग 3 से भी बेकार निकली सलमान की सिकंदर, इस बार मुरुगादोस भी हुए फेल
शरमन जोशी को ऐसे मिला था सिकंदर में रोल
दरसल एक पार्टी में शरमन जोशी की मुलाकात सलमान खान से हुई थी. तभी सलमान ने उनसे पुछा कि वो आज कल क्या कर रहे हैं? इस पर शरमन का जवाब था कि फिलहाल उनके पास कोई काम नहीं है. अगर उनके पास है तो बता दें. इस पर सलमान ने तुरंत उनसे कहा कि “तू सिकंदर में रोल कर रहा है.” बस शरमन की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा.
इनकी भी मदद कर चुके हैं सलमान खान
गौरतलब है कि सिर्फ शरमन जोशी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिनकी मदद सलमान ने की और उनके डेब्यू में सलमान खान का ही हाथ है. इनमे अर्जुन कपूर, कटरीना कैफ, ज़रीन खान, साई मांजरेकर, पुलकित सम्राट और डेजी शाह जैसे कई सितारों के नाम शामिल हैं. ये सभी समय-समय पर सलमान को धन्यवाद देना नहीं भूलते और उन्हें अपना मेंटर मानते हैं.
सिकंदर के बारे में
सिकंदर आज यानि कि 30 मार्च 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला है. अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है. वैसे भी फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रूपये बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर नजर आ रही है.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.