Sikandar Movie Details in Hindi: Release Date, OTT Platform, Budget, Story, Wiki, Trailer, Cast, Plot, & Much More about Salman Khan’s Starrer

Sikandar Movie Details in Hindi: सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर काफी चर्चा में हैं. यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसका ट्रेलर कुछ टाइम पहले ही रिलीज किया गया था अब ईद के मौके पर फिल्म थियेटरों में रिलीज भी हो गई है. पिछले साल से ही इस फिल्म को लेकर अक्सर ख़बरें आती रही हैं. ऐसे में इस फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है. चलिए फिल्म के बारे में थोड़ी डिटेल में बात करते हैं.

अब देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है? खैर ये तो कुछ दिनों बाद ही बता चलेगा लेकिन इस पोस्ट में हम इस फिल्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि स्टारकास्ट, फिल्म का बजट, इसका ट्रेलर, प्लाट, रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी तमाम जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे.

Sikandar Trailer

Sikandar Movie Details in Hindi

सिकंदर के बारे में

गौरतलब है कि सिकंदर (Sikandar) फिल्म का डायरेक्शन ए आर मुरुगादोस (A.R. Murugadoss ) ने किया है जो इससे पहले बॉलीवुड में गजनी और हॉलिडे जैसी फिल्में भी बना चुके हैं. साथ ही फिल्म को प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने. फिल्म का म्यूजिक प्रीतम (Pritam) ने कंपोज़ किया है और बैकग्राउंड स्कोर दिया है संतोष नारायणन (Santhosh Narayanan) ने.

आपको बता दें कि जब से सिकंदर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी अच्छा क्रेज बना हुआ है और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर सकती है. वैसे भी सलमान की पिछली फिल्मों के ख़राब रिकॉर्ड को देखते हुए सलमान खान के लिए सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होना बेहद ही जरूरी है.

Watch Sikandar Movie Full Trailer

इसे भी पढ़ें : Jana Nayagan Release Date: तैयार हो जाइए, इस खास दिन रिलीज होगी विजय की फिल्म ‘जन नायगन’

Sikandar Movie Plot

सलमान खान स्टारिंग सिकंदर फिल्म की स्टोरीलाइन के बार में बात करें तो फिल्म की पूरी कहानी संजय राजकोट उर्फ सिकंदर यानि कि सलमान खान (Salman Khan) के इर्द-गिर्द घूमती है. सिकंदर राजकोट राजवंश का राजा है और सैसरी राजकोट यानि कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) से शादी कर खुशहाल जीवन जी रहा है.

इसी दौरान एक प्लेन यात्रा के दौरान सिकंदर वहां के राजनेता प्रधान यानि कि सत्यराज (Sathyaraj) के बेटे अर्जुन यानि कि प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) को पीट देता है. इसी के चलते प्रधान और सिकंदर के बीच रजिंश शुरू हो जाती है. फिर शुरू होता है चूहें और बिल्ली का असली खेल. इसी के चलते प्रधान के गुंडे सिकंदर और उसकी फॅमिली के पीछे पड़ जाते हैं जिसमे सिकंदर की पत्नी की मौत हो जाती है.

दरअसल मरने से पहले सिकंदर की पत्नी ने अपने ऑर्गन दान कर दिए थे जिसकी वजह से 3 लोगों की जान बचती. इसी के चलते प्रधान के गुंडे उन तीनों के पीछे पड़ जाते हैं. इन तीनों की जान बचाने और अपनी पत्नी का बदला लेने के लिए सिकंदर मिशन पर निकलता है. वो ये सब कैसे करता है? ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

Sikandar Movie Release Date

आपको बता दें, सिकंदर 30 मार्च 2025 में रविवार के दिन ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म आईमैक्स फॉर्मेट भी रिलीज की गई है और पूरे भारत में इसे 5000 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

sikandar teaser

Sikandar Movie Star Cast

सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा फिल्म सिकंदर में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजनी धवन, किशोर और जतिन शर्मा जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें : Sikandar की स्क्रिप्ट सुनने के 30 मिनट बाद ही Salman Khan चले गए, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था

Sikandar Movie Budget

पॉपुलर वेबसाइट विकिपीडिया के मुताबिक सलमान खान स्टारिंग सिकंदर का बजट 200 करोड़ के आस पास बताया जा रहा है. इसलिए ब्लॉकबस्टर होने के लिए फिल्म को 350 करोड़ रूपये से ऊपर का कलेक्शन करना होगा. खैर, जिस हिसाब से फिल्म के लिए ऑडियंस का क्रेज दिख रहा है, उस हिसाब से लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर सकती है. हालांकि क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिल रहा है.

Sikandar Movie Runtime

सेंसर बोर्ड के मुताबिक सिकंदर फिल्म की लेंथ 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड की है. इसके अलावा सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने सिकंदर को UA 13+ की रेटिंग दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

Sikandar OTT Release

विकिपीडिया के मुताबिक सलमान खान की फिल्म सिकंदर के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स (Netflix) ने खरीद लिए हैं. हालांकि अभी तक सिकंदर की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इतना जरूर है कि यह फिल्म थिएटर से उतरने के बाद हमें नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी.

बाकी फिल्म कितने दिनों तक थियेटरों में टिकी रहती है? इसके बाद ही इसकी ओटीटी रिलीज़ का खुलासा किया जायेगा. वैसे इस फिल्म से ऑडियंस के साथ-साथ मेकर्स को भी काफी उम्मीदें हैं. 

Special Request:

दोस्तों, आपके हिसाब से सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment