War 2 Movie Review in Hindi: ऋतिक और एनटीआर की अच्छी कोशिश लेकिन यहाँ चूक गए अयान मुखर्जी

War 2 Movie Review in Hindi: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) रजनीकांत (Rajinikanth) की मल्टीस्टारर तमिल फिल्म ‘कुली’ (Coolie) के साथ आज फाइनली थियेटरों में दस्तक दे चुकी है. वैसे वॉर 2, यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स (Yash Raj Films Spy Universe) की छठी फिल्म है. फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच काफी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन क्या वास्तव में फिल्म उतनी ही अच्छी है या नहीं? आइये इस फिल्म के बारे में डिटेल में बात करते हैं.

war 2 wrap up

War 2 Movie Storyline in Hindi – वॉर 2 फिल्म की कहानी

वॉर 2 फिल्म की स्टोरीलाइन के बार में बात करें तो फिल्म में ऋतिक रोशन, मेजर कबीर धालीवाल के रोल में नजर आये हैं लेकिन इस बार कहानी में नया ट्विस्ट है. अब जैसा कि हमने टाइगर 3 (Tiger 3) के पोस्ट क्रेडिट सीन में भी देखा था कि मेजर कबीर पूरी तरह से बदलने की कगार पर है और उसे इसके लिए कर्नल लूथरा ने आगाह भी किया था. वॉर 2 में ठीक ऐसा ही हुआ है. कबीर बेकाबू हो गया है और काफी खतरनाक भी. इसी वजह से उसे पकड़ने का काम एजेंट विक्रम यानि कि जूनियर एनटीआर (NTR Junior) को दिया गया है.

अब शुरू होता है असली मिशन और चूहें-बिल्ली का खेल. इसी दौरान आपको कई देशों के दर्शन भी हो जायेंगे और साथ में कई जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और शानदार लोकेशन भी देखने को मिलेंगी. अब क्या होगा जब विक्रम और कबीर का आमना सामना होगा. क्योंकि इनकी एक फ्लैशबैक स्टोरी भी है लेकिन इसके बाद क्या हुआ? अब क्या आगे विक्रम कामयाब हो पायेगा या फिर हमें और ही नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

War 2 Star Cast Fees: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फीस के अलावा मेकर्स ने फिल्म पर बहाया पानी की तरह पैसा

Watch War 2 Movie Trailer

War 2 Movie Review in Hindi

War 2 Movie Plus Points – वॉर 2 फिल्म के प्लस पॉइंट्स

फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दोनों ही इस फिल्म के प्लस पॉइंट्स हैं. ऋतिक फिल्म में इस सीरीज की पिछली फिल्म वॉर वाली फॉर्म में ही नजर आये हैं और वैसे भी ऋतिक की स्क्रीन प्रिजेंस हमेशा ही कमाल रही है. उनका एंट्री सीन भी दमदार है. एनटीआर ने यशराज ज्वाइन कर के कोई गलती नहीं की, बल्कि एनटीआर के आने से मेकर्स को और भी फायदा हो सकता है. क्योंकि लगभग हर सीन में उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया है. इतना ही नहीं मेकर्स ने भी उन्हें अच्छा ख़ासा स्क्रीन स्पेस दिया है.

फिल्म की लोकेशन शानदार है साथ में एक्शन सीक्वेंस पर भी काफी अच्छा ख़ासा पैसा खर्च किया है. इंटरवल ब्लॉक अच्छा है और साथ में क्लाइमैक्स भी दमदार है. इसके अलावा ऋतिक और एनटीआर के फेस ऑफ वाले सीन भी काफी बेहतरीन हैं. कियारा आडवानी के पास करने के लिए कुछ खास नहीं था. हालाँकि कम सीन्स में उन्होंने ज्यादा करने की कोशिश की है जोकि दर्शकों को पसंद आयेगी.

Top 5 Reasons Why You Should Watch War 2

War 2 Movie Negative Points – वॉर 2 फिल्म के माइनस पॉइंट्स

अब वॉर 2 फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करते हैं. बेशक फिल्म में एनटीआर ने बेहतर काम किया है लेकिन उनकी एंट्री एक साउथ टिपिकल फिल्म की तरह दिखाई गई है जिसे और भी बेहतर बनाया जा सकता था. बल्कि इसके बाद उन्हें आने वाले समय में ट्रोल भी किया जा सकता है. कियारा अडवाणी का रोल भी काफी कम है.

फिल्म में एक्शन सीक्वेंस भी भरमार है लेकिन उतना ही इस फिल्म की कहने और राइटिंग पर भी ध्यान देना चाहिए था. फिल्म कहानी काफी प्रेडिक्टेबल है. देखते हुए आपको अंदाजा हो जायेगा कि आगे क्या हो सकता है. क्योंकि इससे पहले भी हम ऐसा कई स्पाई थ्रिलर फिल्मों में देख चुके हैं.

वॉर फिल्म का म्यूजिक काफी बेहतरीन था और उस साल कई गाने चार्टबस्टर हुए थे लेकिन वॉर 2 के केस में ऐसा नहीं है. कुछ गाने अच्छे हैं लेकिन सिर्फ एक बार सुनने या देखने लायक हैं. एनटीआर और ऋतिक का डांस वाला सोंग अच्छा है लेकिन वॉर में ऋतिक और टाइगर के ऊपर फिल्माया गया गाना ज्यादा बेहतर था.

फाइनल वर्डिक्ट

ओवरऑल देखा जाए तो वॉर 2 एक टिपिकल एक्शन फिल्म है जोकि ऋतिक और एनटीआर दोनों के फैंस को पसंद आ सकती है और इसे एक बार तो जरूर देखा जा सकता है. वैसे वॉर 2 के साथ रजनीकांत की मल्टीस्टारर तमिल फिल्म कुली भी रिलीज हुई है. इसलिए वॉर 2 को इसके नेगेटिव पॉइंट की वजह से खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

फिल्मी फ्राइडे की तरफ से ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारिंग वॉर 2 को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने वॉर 2 (War 2) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment