War 2 Release Date Locked: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यशराज फिल्म स्पाई यूनिवर्स कि फिल्म वॉर ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर रही. इसी के चलते मेकर्स ने इसका सिक्वल बनाने की अनाउंसमेंट कर डाली. वैसे वॉर 2 यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म होगी. इससे पहले इस सीरीज की सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रही.
YRF Spy Universe की टाइगर 3 ने किया निराश
यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स में अभी तक टोटल 5 फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. इस यूनिवर्स की शुरुआत सलमान खान ने की थी जिसमे इस सीरीज की पहली फिल्म एक था टाइगर रिलीज़ हुई थी. इसके बाद टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और फिर टाइगर 3 आई. टाइगर 3 के अलावा बॉक्स ऑफिस पर सभी फ़िल्में सक्सेसफुल रही.
War 2 Release Date Locked
YRF SPY Universe की पांचवीं फिल्म टाइगर 3 के बाद अब इसकी छठी फिल्म यानी कि वॉर 2 को लेकर बड़ी न्यूज़ सामने आई है. दरअसल मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज़ डेट लॉक कर दी है. बता दें, वॉर 2 14 August 2025 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ की जाएगी. यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स के मेकर्स के लिए ये बेहद ही अच्छी खबर है.
Read Also : एनिमल से क्लैश पर विक्की कौशल ने कही ऐसी बात कि आप भी करेंगे सलाम
#BreakingNews… YRF ANNOUNCES ‘WAR 2’ RELEASE DATE: INDEPENDENCE DAY WEEKEND 2025… The sixth film from #YRFSpyUniverse – #War2 – now has a release date… Get ready for mayhem at the #Boxoffice on 14 Aug 2025 [Thursday]… #AyanMukerji directs the film that’s produced by #YRF. pic.twitter.com/dHQ6BHQ9Es
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 29, 2023
War 2 Star Cast
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि वॉर में ऋतिक रोशन के अलावा तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर फिल्म में विलेन के रोल में दिखाई देंगे जबकि ऋतिक को एजेंट कबीर के रोल में ही देखा जायेगा. टाइगर 3 के एंड में वॉर 2 के बार में एक छोटी सी झलक जरूर देखने को मिली थी जिसमे ऋतिक रोशन को कुछ लोगों के साथ फाइट करते दिखाया गया था.
इन सब के अलावा बात करें पहली फिल्म वॉर की तो इसमें ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ को देखा गया था. ऋतिक और टाइगर की कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. वैसे वॉर का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया था जबकि वॉर 2 को डायरेक्ट कर रहे हैं अयान मुखर्जी.
Special Request
वैसे वॉर 2 के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं, कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. साथ ही फिल्म में जूनियर एनटीआर को लेना मेकर्स के लिए कितना फायदे का सौदा रहेगा? आप अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आये तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.
I like this site very much, Its a really nice position to read and receive information.Blog money